You are currently viewing GBWhatsApp क्या है | GBWhatsApp Download करना कितना Safe है
GBWhatsApp क्या है और GBWhatsApp Download करना कितना Safe है

GBWhatsApp क्या है | GBWhatsApp Download करना कितना Safe है

आज की पोस्ट ‘GB WhatsApp क्या है और GBWhatsApp Download करना कितना Safe है’ पर based है।

अगर आप भी GBWhatsApp डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले इस आर्टिकल को पढ़ लें।

इससे आपको यह ऐप download and install करने में काफी मदद मिलेगी इसके अलावा इस लेख में जीबी व्हाट्सएप से related सभी जरूरी जानकारी मौजूद है।

जैसे जीबी व्हाट्सएप क्या है, इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं, इसका कैसे इस्तेमाल करें, इसे डाउनलोड करने का प्रोसेस क्या है, इसके फायदे व नुकसान क्या हैं और आपके लिए यह ऐप कितना सुरक्षित है, इत्यादि।

इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेंगे इसलिए पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़िए।

Contents

GBWhatsApp क्या है?

GBWhatsApp ओरिजनल वाले व्हाट्सएप के ही समान एक chatting है बल्कि यह व्हाट्सएप पर ही आधारित ऐप है।

साधारण शब्दों में कहें तो यह व्हाट्सएप का ही एक क्लोन ऐप है जिसमें वो सारे फीचर्स तो उपलब्ध हैं ही, जो ओरिजनल वाले व्हाट्सएप में होते हैं।

इसके अलावा भी इस ऐप में कई सारे Advance features शामिल किए गए हैं जो इसे use में ज्यादा आसान और उपयोगी बनाता है।

यह क्लोन एप आधिकारिक ना होने के कारण आपको Google play store पर नहीं मिलते। इस तरह के क्लोन एप वर्जन को मॉडेड एप भी कहा जाता है।

How to Use GBWhatsApp | GB WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें

GBWhatsApp का इस्तेमाल बिल्कुल वैसे ही किया जाता है जैसे आप normal वाले व्हाट्सएप का करते हैं।

मतलब इसमें भी आप chatting, video call, voice call कर सकते हो status स्टेटस लगा सकते हो।

लेकिन व्हाट्सएप की तुलना में जीबी व्हाट्सएप में कई एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

अगर आप अपने डिवाइस में जीबी व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल करना चाहते हो तो एक available मोबाइल नंबर के जरिए आपको जीबी व्हाट्सएप पर एक अकाउंट बनाना होगा।

Account create करके सभी Terms & Policies को Agree & Continue करना होगा।

GBWhatsApp Apk

GBWhatsApp Apk का मतलब है कि यह एक Android supposed application है। Apk का फुल फॉर्म है Android Pocket Kit.

इसका मतलब है कि आप जीबी व्हाट्सएप को किसी वेबसाइट से apk file के रूप में अपने मोबाइल में डाउनलोड करके install कर सकते हैं।

Apk file डाउनलोड करने के बाद आपको फोन की settings में जाकर unknown source को enable करना होता है।

GBWhatsApp Download कैसे करें

GBWhatsApp डाउनलोड करने का प्रोसेस नीचे दिया जा रहा जिसे कॉल step by step follow करके आप अपने फोन में GBWhatsApp download कर सकते हैं:-

  • इसके लिए पहले आपको अपने  फोन में कोई भी ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
  • अब उसमें GBWhatsApp टाइप करके search करना है ऐप मिलने पर डाउनलोड वाले option से डाउनलोड कर लेना है।
  • अब फोन की settings में जाकर Security के अंदर unknown source को enable कर देना होगा।
  • इसके बाद downloaded app को install बटन से install कर लेना है।
  • ऐप install कर लेने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP प्राप्त करनी है।
  • Message Box से OTP को कॉपी करके और OTP Box में दर्ज करके वेरीफाई करें।
  • Last में Login करके अपने मर्जी अनुसार ऐप को customize कर ले।

GB WhatsApp के features

GB WhatsApp ऐसे कई सारे features के साथ आता है जो नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं मिलते। क्या है ये features आइए नीचे जानते हैं।

Message Schedule

जीबी व्हाट्सएप में एक खास फैसिलिटी यह है कि इसमें आप अपना Message schedule कर सकते हो।

यानि कि आपको किस टाइम पर किसी को मैसेज deliver करना है उसे सेट कर सकते हो।

Auto-Reply

इस ऐप में आपको Auto-reply feature भी मिलता है। जैसे आपके जीबी व्हाट्सएप पर उस समय messages आते हैं जिस टाइम आप busy होते हो।

तो इस feature के जरिए आप auto-reply सेट कर सकते हैं यानी आप की ओर से अपने आप मैसेज reply के तौर पर send हो जाएगा।

इस reply में आप कुछ भी लिख सकते लिख कर रख सकते हो।

Hide last scene

अगर आप किसी specific contact से अपना last seen hide रखना चाहते हैं तो उस contact को सेलेक्ट करके इस सेटिंग से आप अपना last seen उनसे छुपा सकते हैं।

Blue Tick/Double Tick hide

जब आप मैसेज करते हो तो मैसेज send हो जाने पर double टिक का निशान show करता है और मैसेज read हो जाने पर blue टिक का निशान show करता है तो GBWhatsApp में इसे भी hide करने की सुविधा मिलती है।

Status Copy

आप किसी के लगाए हुए स्टेटस को copy करके easily अपने डिवाइस में save कर सकते हो।

More Theme, Background color and emoji options

GBWhatsApp में आपको Theme, Background color और emoji के options का ढेर मिलता है जो कि नॉर्मल व्हाट्सएप से बहुत अधिक होता है।

इसके अलावा आप यहां बिना compressor किए बड़ी फाइल आसानी से शेयर कर सकते हो, 90 images एक साथ send कर सकते हो, 600 contact का broadcast बना सकते हो, typing hide कर सकते हो और 32 character का Group name सेट कर सकते हो।

GBWhatsApp Update कैसे करें

GBWhatsApp अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इस प्रक्रिया को जानने के लिए आपको बस नीचे बताए गए steps को follow करना होगा.

  • सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप ऐप को open कर ले।

  • यहां आपको दाएं कॉर्नर पर 3 डॉट्स दिखेंगे उस पर click करें।

  • क्लिक करने पर कई सारे options मिलेंगे इन options में से आपको जीबी settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • जीबी Settings खोलने पर Update का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

  • अब एक लिंक मिलेगा ‘Check for Updates’ नाम का उस पर क्लिक करें।

  • अब यहां 2 options मिलेंगे ‘Later’ और ‘Download’ का जिसमें से आपको Download ऑप्शन का चुनाव करना है। इस तरह से अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

Android में जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे प्रोसेस को follow करें.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी Browser में जाकर search box में ‘GBWhatsApp’ लिखकर search करना होगा।

  • रिजल्ट show होने पर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।

  • अब मोबाइल के settings में जाकर Unknown source को Enable कर दें।

  • उसके बाद ऐप को Install करें और फोन नंबर से OTP वेरीफाई करके login कर लें। इस तरह आप अपने एंड्रॉयड सेट में जीबी व्हाट्सएप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

PC या Laptop में जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

जीबी व्हाट्सएप ऐप Apk file के रूप में आता है जो सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस के लिए suitable होता है।

इसलिए पीसी या लैपटॉप पर इसे install करने से पहले आपको अपने पीसी/लैपटॉप सिस्टम में बेहतर एम्युलेटर डाउनलोड कर करना होगा।

एम्युलेटर डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करना है और फिर GBWhatsApp apk डाउनलोड कर लेना है।

अब जीबी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बना लें। अकाउंट बनाने के लिए उपलब्ध मोबाइल नंबर से OTP verify करनी होगी।

इस प्रकार आप अपने पीसी या लैपटॉप सिस्टम पर जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest version of GB WhatsApp

जीबी व्हाट्सएप के कई सारे version उपलब्ध हैं। हर नए वर्जन को कई New advance feature के साथ अपडेट किया जाता है।

आप अपने सिस्टम के ब्राउज़र में जाकर जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन की लिस्ट दी गई है:-

  • V.17.10
  • V.17.20
  • V.6.99
  • V.14.9
  • V.8.10
  • V.9.52.6
  • V.8.20
  • V.9.5

2023 का सबसे लेटेस्ट वर्जन है GBWhatsApp APK V9.70 और GB WhatsApp Pro V17.20

Updated latest features of GBWhatsApp

ऐप की popularity को देखते हुए समय-समय पर इसे नए version के रूप में update किया जाता है जिसमें नए-नए Advance features शामिल किए जाते हैं।

हाल में अपडेट किए गए GBWhatsApp latest features की लिस्ट नीचे प्रस्तुत है जो new version में मिलते हैं।

  • फुल पेज बिल्डर सपोर्ट मिलता है।
  • यह एक लाइटवेट थीम है और इसमें आपको कोई ब्लोटवेयर नहीं मिलता है।
  • यह थीम सुपर फास्ट लोड करती है।
  • इस थीम में आपको सभी ई-कॉमर्स प्लगइन्स उपलब्ध मिलते है।
  • इस थीम में SEO फ्रेंडली schema जोड़ी गयी है।
  • बिल्ट-इन शेयर मॉड्यूल, ऑप्टिन मॉड्यूल और अन्य मॉड्यूल भी आपको इसमें उपलब्ध मिलते है।

जीबी व्हाट्सएप कितना safe है.

वैसे तो इस ऐप में अनेकों new & advance features मिलते हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं लेकिन यह उतना ही उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

जी हां आपने सही सुना यह ऐप users के लिए खतरा भी बन सकता है क्योंकि इसे आपको थर्ड पार्टी द्वारा develop & design किया गया है।

इसलिए यह ऑफिशियल ऐप नहीं है जिस वजह से कस्टमर इस ऐप को directly गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर सकते।

GBWhatsApp यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी को खतरे में डाल सकता है क्योंकि permission allow करने पर ऐप आपके सभी डाटा को कॉपी कर लेता है।

इस डाटा के Hack होने का रिस्क होता है और मिली जानकारी से पता चला है कि GB WhatsApp का इस्तेमाल करने पर यूजर का Original WhatsApp Account ब्लॉक किया जा सकता है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए apk file डाउनलोड करनी पड़ती है जो जरा भी सुरक्षित नहीं होती।

इस प्रकार यह आपके लिए किसी भी रूप में safe नहीं है इसलिए इसे डाउनलोड ना करने की सलाह दी जाती है।

जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के फायदे.

  • GBWhatsApp का इस्तेमाल ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ एक ही डिवाइस में किया जा सकता है।

  • जीबी व्हाट्सएप में मैसेज नोटिफिकेशन के लिए आप 16 नए आइकन का use कर सकते हो।

  • आप अपना ऑनलाइन स्टेटस change कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन होते हुए भी खुद को ऑफलाइन दिखा सकते हैं।

  • किसी भी contact से अपना last seen छुपा सकते हैं।

  • Apk file शेयर कर सकते हैं।

  • एक बार में 90 photos भेज सकते हैं।

  • ऐप आइकन और थीम को customize कर सकते हैं।

  • Chat को लॉक कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप के नुकसान

जैसा कि मैंने पहले बताया यह ऐप यूजर्स के लिए सुरक्षित नहीं है। इससे आपका original WhatsApp ब्लॉक होने का भी chance होता है।

यह ऐप Google Play Store पर वेरीफाई नहीं है क्योंकि यह play store के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता है।

GBWhatsApp का इस्तेमाल आपके फोन में वायरस या मेलवेयर के प्रवेश का भी एक जरिया हो सकता है जो आपके फोन के लिए नुकसानदायक है।

एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के ऐप का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है।

What is GBWhatsApp Pro

GBWhatsApp Pro जीबी व्हाट्सएप का एकदम latest version है pv22.20 जिसे 5 फरवरी 2023 को ही अपडेट किया गया है।

इस updated version में बहुत सारे interesting advance features शामिल किए गए हैं जैसे-:

  • Message schedule,
  • 1000 Chat pinned,
  • Auto-reply,
  • Read to deleted message,
  • Giant file sharing,
  • Hide last scene,
  • No Ads,
  • Save status/story etc.

जिनका इस्तेमाल आपके लिए सुविधाजनक साबित हो सकता है।

GBWhatsApp link share करने का प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है-

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप open कर लेना है।

  • इसके बाद पेज के दाईं ओर ऊपर कॉर्नर में 3 लाइन दिखेगी उस पर क्लिक करना होगा।

  • अब यहां आपको कई सारे options नजर आएंगे उनमें से ‘Settings’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Settings के अंदर आपको ‘Share GBWhatsApp’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

  • अब ‘Share With’ ऑप्शन के जरिए आप किसी भी कांटेक्ट नंबर पर इस लिंक को शेयर कर सकते हैं।

How to hide chats in GBWhatsApp

अगर आप GBWhatsApp में अपने chats को hide रखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को follow करें.

  • सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप open कर लें।

  • अब जिस chat को hide करना चाहते हैं उस पर कुछ seconds के लिए उंगली press कीजिए।

  • इसके बाद ऊपर कॉर्नर पर मौजूद 3 डॉट्स पर क्लिक करके ‘Hide Chat’ विकल्प को select करें।

  • यहां आपको कोई एक पासवर्ड select करना होगा।

  • पासवर्ड सेट करते ही आपकी वह chat hide हो जाएगी।

How to remove Ads from GBWhatsApp

अगर आप अपने GBWhatsApl में बार-बार आने वाले ads से परेशान हो गए हो और इससे छुटकारा पाना चाहते हो तो नीचे बताएगा प्रोसेस को follow करें।

इसके लिए पहले आपको अपने फोन की settings में जाना होगा।

ऊपर मौजूद search box से ‘Google’ सर्च करना होगा।

इसके आगे का प्रोसेस step by step follow करें;- Ads > Learn more > Scroll down then press Turn on or off > Personalized ads > Go to my ad center > press switch off

How to Backup GBWhatsApp

GBWhatsApp में Backup प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को follow करें.

  • सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप ऐप को open कर लें और उसमें chat के section में जाएं।

  • यहां दाईं ओर कॉर्नर में 3 डॉट्स दिखेंगे उस पर क्लिक करें।

  • अभी एक menu खुलेगा जिसमें आपको ‘Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Settings के अंदर जाकर ‘Chat’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • यहां प्रस्तुत कई सारे options में ‘Chat Backup’ का ऑप्शन भी नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

  • अब ‘Backup’ बटन दबाकर जीबी व्हाट्सएप का बैकअप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

GBWhatsApp किस प्लेटफार्म पर available है

GBWhatsApp ओरिजिनल वाले व्हाट्सएप का क्लोन ऐप है इसे उसी के आधार पर बनाया गया है लेकिन इसमें कई सारी कई सारे Advance features मिलते हैं जो ऑफिशियल वाले व्हाट्सएप में नहीं मिलते।

जीबी व्हाट्सएप official app नहीं है इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। जीबी व्हाट्सएप को Android and iOS प्लेटफार्म के लिए डिजाइन किया गया है।

WhatsApp और GBWhatsApp में क्या अंतर है

Original WhatsApp for GBWhatsApp में कई सारी अंतर है जैसे ;-

  • Original WhatsApp एक ऑफिशियल ऐप है जिसे Google Play Store से download किया जा सकता है लेकिन GBWhatsApp एक थर्ड पार्टी ऐप है जो Play Store के नियमों का उल्लंघन करता है।

  • WhatsApp एक instant messaging app है जबकि GBWhatsApp एक Mod Apk है जो कई amazing and interesting features के साथ आता है।

  • जीबी व्हाट्सएप में 90 photos एक बार में एक साथ send की जा सकती है जबकि ओरिजिनल व्हाट्सएप में यह limit केवल 30 तक है।

  • जीबी व्हाट्सएप में आप notification के 16 Icon का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ओरिजिनल एप में नहीं मिलता।

  • ऑफिशियल व्हाट्सएप में 250 contacts का broadcast बना सकते हैं तो वहीं जीबी व्हाट्सएप में 600 contact का broadcast बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

  • ओरिजिनल वाले व्हाट्सएप से जब आप किसी को फोटो शेयर करते हो तो फोटो अच्छी क्वालिटी में send तो होती है लेकिन receive होने पर उस फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होती जबकि जीबी व्हाट्सएप में आप बेहतरीन क्वालिटी की इमेज व वीडियोज share व receive कर सकती हो।

  • जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारे amazing themes, background colors & emoji के options मिलते हैं जो नॉर्मल व्हाट्सएप में बहुत ही कम होते हैं।

  • GBWhatsApp में आप easily किसी के status को कॉपी कर सकते हैं लेकिन original WhatsApp में ऐसी facility नहीं है।

GBWhatsApp के बारे में अक्सर पूछे जानें वाले सवाल | GBWhatsApp FAQs

Video: GB WhatsApp क्या है और GB WhatsApp Download करना कितना Safe है

GB WhatsApp को डाउनलोड करने से पहले सबकुछ जानें, नहीं तो होगा नुकसान

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको “GBWhatsApp क्या है और GBWhatsApp Download करना कितना Safe है” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply