5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए कई बार 1GB और 1.5GB डाटा कम पड़ जाता है। लेकिन अब आप आसानी से अपने डेली इंटरनेट डाटा को ही पूरा दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में एक सेटिंग को ऑन करना होगा। इसके अलावा कुछ और तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप अपने डेली डाटा लिमिट के जरिए ही इंटरनेट को पूरी तरह एक्सेस कर पाएंगे।
आईए जानते हैं इंटरनेट डाटा को बचाने के तरीके और सेटिंग्स :-
Contents
1GB में पूरे दिन चलाएं नेट, सिर्फ इस सेटिंग को करें ऑन
कई बार ऐसा होता है कि हमारे प्रतिदिन इंटरनेट डाटा की लिमिट दिन खत्म होने से पहले ही पूरी हो जाती है और इस वजह से हम पूरे दिन इंटरनेट के लिए परेशान रहते हैं।
लेकिन अगर आप भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन के हिसाब से 1GB डेली इंटरनेट डाटा ही मिलता है तो आपको अपने फोन में डाटा सेवर ऑप्शन ( Data Saver Option) जरूर ऑन करना चाहिए।
आप डाटा सेवर ऑप्शन को फोन की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं।
दरअसल हर एंड्राइड फोन में डाटा सेवर ऑप्शन की सुविधा दी जाती है तथा इसका ऑन करके आप डेली इंटरनेट डाटा को तेजी से खत्म होने से बचा सकते हैं।
जब आप डाटा सेवर ऑन करते हैं तो आपका फोन में कम इस्तेमाल होने वाले एप्स का बैकग्राउंड में इंटरनेट एक्सेस करना बंद हो जाता है जिससे अतिरिक्त एमबी खर्च नहीं होती है।
हालांकि अगर आप डाटा सेवर ऑप्शन अपने फोन में हमेशा एक्टिव रखेंगे तो आपको डेली डाटा की लिमिट खत्म होने की परेशानी नहीं होगी।
इन तरीकों के इस्तेमाल से भी बच सकता है आपका इंटरनेट
अगर आप अपने डेली इंटरनेट डाटा की लिमिट खत्म होने से परेशान है तो आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके तहत आपका डेली डाटा फालतू की चीजों में खर्च नहीं होगा जिससे आप इंटरनेट को पूरे दिन चला पाएंगे।
आप नीचे दिए गए कुछ तरीकों से अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट के फालतू एक्सेस को कम कर सकते हैं-:
ऑटो अपडेशन को करें बंद
स्मार्टफोन में ज्यादातर ऑटो अपडेट ऑप्शन एक्टिव रहता है तथा यह सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करता है जिससे कई तरह की फालतू चीज अपडेट होती रहती है।
ऑटो अपडेट ऑप्शन को बंद करने के लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर ऐप में जाना होगा और यहां पर सेटिंग्स में ऑटो अपडेशन विकल्प को ढूंढ कर इसे बंद कर देना होगा।
कम इस्तेमाल होने वाले एप्स को करें Uninstall/Disable
वक्त निकाल कर फोन में से कुछ ऐसे ऐप को डिलीट कर दे जिनका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करते या आप नाम मात्र ही इसका इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल फोन में कम इस्तेमाल होने वाले ऐप बैकग्राउंड में डाटा को खींचते रहते हैं जिससे डेली इंटरनेट डाटा की लिमिट तेजी से कम होती रहती है इसलिए ऐसे ऐप को फोन से अनइनस्टॉल कर देना चाहिए।
आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई सारी ऐसे application भी होती हैं जो फोन में pre-install यानि की पहले से ही फोन में मौजूद होतीं हैं जिनको Uninstall नहीं किया जा सकता। ऐसी application को आप Disable कर सकते हैं।
बैकग्राउंड एक्सेस को करें बंद
हमारे मोबाईल में ऐसी बहुत सारी Apps होती हैं जिनको अगर आप इस्तेमाल न भी कर रहे हों लेकिन वो एप बैकग्राउंड मे इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करती रहती हैं। आप इनकी बैकग्राउंड एक्सेस को “Restrict” कर सकते हैं।
कम रेसोल्यूशन में देखें विडिओ
अगर आप OTT apps या facebook, Instagram और Youtube का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आप इन application की सेटिंग में जाकर पर कम रेसोल्यूशन में विडिओ देख सकते हैं। इससे आपका इंटरनेट डाटा की काफी बचत हो सकती है।
इंटरनेट इस्तेमाल न कर रहे हों तो मोबाईल डाटा ऑफ कर दें
कभी कभी हम मोबाईल डाटा का उपयोग नहीं करते हैं फिर भी मोबाईल डाटा ऑन रहता है, जिसकी वजह से भी हमारा डाटा इस्तेमाल होता रहता है।
अगर आप अपना मोबाईल डाटा बचना चाहते हैं तो डाटा इस्तेमाल न होने पर इसको ऑफ कर दें, इससे आपके इंटरनेट की काफी बचत हो जाती है।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष:
हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं।