You are currently viewing 5G क्या है, जानिए 5G नेटवर्क के बारे में सबकुछ
5G क्या है, जानिए 5G नेटवर्क के बारे में सबकुछ

5G क्या है, जानिए 5G नेटवर्क के बारे में सबकुछ

वर्तमान में 5G Network Service एक बड़ा विषय बना हुआ है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है खासकर तब से जबसे भारत सरकार द्वारा 5G Spectrum की नीलामी की गई।

रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया, भारतीय एयरटेल और अडानी डेटा नेटवर्क्स ने इसमें अपनी-अपनी हिस्सेदारी खरीद भी ली है इसलिए लोगों में काफी उत्साह है इसको लेकर।

वहीं कुछ लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में बहुत लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे की:-

5G नेटवर्क कैसे काम करेगा, कितनी स्पीड देगा, इसके क्या फायदे और क्या नुकसान होंगे, भारत में इसकी शुरुआत पूरी तरह से कब होगी और भी बहुत कुछ।

तो आज हम इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं इस पोस्ट में आपको 5G से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ना जरूरी है।

5G Network क्या है ?

1 अक्टूबर 2022 को देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा डिजिटल इंडिया की क्रांति के उद्देश्य से देश में 5G सर्विस को launch कर इसकी शुरुआत की गई।

5G Network (5th generation mobile network) 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है जो कि वायरलेस कनेक्टिविटी पर आधारित है।

इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम (रेडियो वेव) का इस्तेमाल किया गया है जो कि सेकुलर नेटवर्क की एक नई टेक्नोलॉजी का एक रूप है।

5G network long term evolution का upgrade है जो कि तीन बैंड्स पर काम करने में सक्षम है।

पहला Low Band, दूसरा Medium Band एवं तीसरा high-frequency Band, कुछ समय पहले इन्हीं बैंड्स स्पेक्ट्रम की सरकार ने नीलामी की गई है।

Low Band में 600 से 2300 मेगाहट्र्ज तक की frequency होती है और Mid Band में 3300 मेगाहट्र्ज की frequency होती है वहीं तीसरे यानी high बैंड में 26 गीगाहर्ट्ज की frequency होती है।

5G के फायदे

5G के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में नीचे points से बताया जा रहा है।

  • 5G नेटवर्क उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिनको fast Internet speed की आवश्यकता पड़ती है।

  • 5G नेटवर्क के चलते आप 4G की तुलना में 10 से 100 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा पाएंगे।

  • 5G नेटवर्क से डाउनलोडिंग और डेट अपलोडिंग प्रोसेस की स्पीड में भी काफी तेजी देखने को मिलेगी।

  • आप बिना किसी रूकावट के हाई क्वालिटी की वीडियो देख पाएंगे और वीडियो गेम्स का आनंद उठा पाएंगे।

  • हम देखते हैं एक सिस्टम से कई उपकरणों के जुड़ने पर इंटरनेट की स्पीड धीरे पड़ जाती है पर 5G आने से ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।

  • 5G नेटवर्क के इस्तेमाल से ड्रोन, रोबोट एवं ऑटोमेटिक वाहनों का संचालन भी आसान हो जाएगा।

  • 5G नेटवर्क व्यक्ति के जीवन को आसान और बेहतर बनाने में मददगार होगा।

  • इससे कृषि क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र में फायदा होगा, रोबोटिक तकनीकी विकास को विस्तार देने में सुविधा मिलेगी और हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी।

  • 5G नेटवर्क से कनेक्टिविटी रफ्तार में तेजी आएगी प्रति सेकंड 10GB स्पीड से आप कुछ भी डाउनलोड कर पाएंगे और इसमें लेटेंसी बेहद कम होगी।

  • 5G नेटवर्क के चलते हर कोई हर चीज (मशीन/डिवाइस) से वर्चुअली कनेक्ट हो पाएगा।

5G के नुकसान

5G के अगर बहोत सारे फायदे हैं तो वहीं इसके कई सारे नुकसान भी हैं जिसके बारे में नीचे बिंदुओं में बताया जा रहा है।

  • 5G नेटवर्क से इंटरनेट यूजर्स की प्राइवेसी पर हमले का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि इससे hackers को users का डाटा आसानी से और तेजी से हैक करने में आसानी होगी जिससे fraud होने के chances हैं।

  • इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी खतरा है क्योंकि 5G नेटवर्क के लिए ज्यादा बैंडविथ की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए काफी मात्रा में मोबाइल टावर लगवाए जाएंगे और इससे रेडिएशन का खतरा पैदा होगा। इस कारण के चलते भारत सहित कई देशों में इसका विरोध भी किया जा रहा है।

  • WHO के बयान अनुसार, 5G नेटवर्क में रेडियो फ्रिकवेंसी बढ़ने के कारण व्यक्ति के शरीर का temperature बढ़ने लगता है इसलिए कुछ हद यह सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

4G और 5G में अन्तर

4जी और 5G में काफी सारे differences है जैसे:-

  • 4G नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 10mbps है जबकि 5G नेटवर्क में 10000mbps की स्पीड होगी।

  • 4G एक किलोमीटर के दायरे में 4000 devices connect करने में सक्षम है जबकि वहीं 5G उसी 1 किलोमीटर के दायरे में 4 लाख devices connect करने में सक्षम है।

  • 4G नेटवर्क 2GB की वीडियो डाउनलोड करने में 10 से 20 मिनट का समय लेता है जबकि 5G मात्र 5 से 6 मिनट में उसी वीडियो को डाउनलोड कर देता है।

  • 4G में 50 milliseconds की latency है जबकि 5G में 1 millisecond की latency है।

  • 4G नेटवर्क में 200mbps बैंडविड्थ मौजूद है वहीं 5G नेटवर्क में 1gbps बैंडविड्थ स्पीड का अनुभव मिलता है।

  • 4G में इलेक्ट्रिसिटी भी ज्यादा खर्च होती है जबकि 5G में ऐसा नहीं है।

  • 4G नेटवर्क का इस्तेमाल फास्ट स्पीड, पहनने वाले डिवाइस एवं मोबाइल, टीवी आदि में किया जाता है और 5G नेटवर्क का इस्तेमाल हाई रेजोल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग, रोबोट, रिमोट कंट्रोल एवं मेडिकल आदि प्रक्रियाओं में किया जाता है।

5G तकनीक क्या है?

5G तकनीक की शुरुआत मोबाइल नेटवर्किंग की पांचवी पीढ़ी के रूप में हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक संख्या में डिवाइसेज के लिए बेहतर और रफ्तार भरी Internet connectivity provide करना।

इससे पहले 2G, 3G और फिर 4G नेटवर्क चलन में थे। इस सर्विस को लाने का मुख्य लक्ष्य हैं-:

  • तेज डाटा ट्रांसमिशन स्पीड प्रदान करना,

  • नेटवर्क क्षमता में सुधार करना एवं latency में कमी करते हुए बेहतर radio-frequency तकनीक का इस्तेमाल करके network capacity में सुधार करना है।

5G नेटवर्क Internet Of Things(IOT) डिवाइसेज में भी supportive है।

5G Compatible Phone List

वर्ष 2023 में कई सारे 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी है। यहां मैंने 5G फोन की एक लिस्ट तैयार की है जो average range में उपलब्ध है।

नोट : आर्टिकल में बताई गई मोबाईल फोन की कीमतों में अंतर हो सकता है। कृपया मोबाईल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर वर्तमान कीमत चेक कर लें।

  • Motorola Edge 40 – ₹29,999
  • Infinix Note 30 5G – ₹ 14,999
  • Lava Agni 2 5G – ₹21,999
  • OnePlus 11R – ₹ 39,999
  • Nothing Phone 2 – ₹ 39,999
  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G – ₹ 19,999
  • realme 11 Pro Plus – ₹27,999
  • realme11 Pro – ₹ 23,999
  • Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G – ₹ 23,150
  • vivo T2x – ₹ 12,999
  • vivo T1 5G – ₹ 15,990
  • Samsung Galaxy F54 5G – ₹ 27,999
  • Samsung Galaxy A14 5G – ₹ 13,999
  • OnePlus Nord CE 2Lite 5G – ₹17,999
  • OPPO A78 5G – ₹18,999
  • Realme 10 Pro 5G – ₹18,999
  • Xiaomi REDMI Note 12 5G – ₹16,999
  • POCO X4 Pro 5G – ₹16,499
  • Xiaomi Redmi Note 11 PRO Plus 5G – ₹20,990
  • Realme 10Pro Plus 5G – ₹22,999
  • OnePlus Nord 2T 5G – ₹28,999
  • Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G – ₹29,999
  • OPPO Reno8 5G – ₹29,999
  • OnePlus 10R 5G – ₹34,999
  • Samsung Galaxy S21 IE – ₹ 38,750

पूरे देश में कब तक उपलब्ध होगा 5G

2023 के अंत तक पूरे भारत में 5G नेटवर्क स्थापित करने की पूरी तैयारी की जा रही है। 5G सेवा को Area wise उपलब्ध किया जाएगा।

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसी वर्ष यानी 2023 के अंत तक देश भर में 5जी नेटवर्क उपलब्ध होने की उम्मीद है।

5जी इंटरनेट डाटा दिन में कितने घंटे तक चलेगा?

यह दो चीजों पर निर्भर करता है पहली, आपका Data pack कौन सा है और दूसरी, आप इंटरनेट का उपयोग किन कामों के लिए कर रहे हैं।

5G नेटवर्क 4G नेटवर्क के मुकाबले 100 गुना fast है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका 5G Internet pack कितने समय तक चलने वाला है।

ज्यादा तेज speed होने की वजह से आपका इंटरनेट पैक जल्द खत्म हो सकता है।

क्या 4G हैंडसेट को 5G हैंडसेट में covert किया जा सकता है?

4G हैंडसेट में जिन Hardware एवं जिस category के network band का इस्तेमाल किया गया है वह 5G से बिल्कुल अलग है इसलिए एक 4G हैंडसेट को 5G में convert करना नामुमकिन है।

दोनों में बहुत सारी विभिन्नताएं हैं इसके अलावा भी 5G में अनेकों ऐसी qualities हैं जो कि 4G में नहीं है।

इन दिनों कुछ यूजर्स को scammers की तरफ से 4G फोन को 5G में कन्वर्ट करने का ऑफर ऑफ मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें एक लिंक मिलेगा।

उस लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन डाटा hack और आपके बैंक खाता खाली होने की भी संभावना है इसलिए आप इन scams से सावधान रहें।

5G नेटवर्क से संबंधित FAQs –

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल “5G क्या है, जानिए 5G नेटवर्क के बारे में सबकुछ” पसंद आया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं। आपके सवालों का जवाब हम अवश्य देंगे।

आप इस आर्टिकल को अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी ज्ञानवर्धक जानकारी मिल सके।

Leave a Reply