You are currently viewing Redmi Note 13 : सस्ता और धांसू फीचर से लेस स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Redmi Note 13 Price & Features in Hindi

Redmi Note 13 : सस्ता और धांसू फीचर से लेस स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Redmi Note 13 : अगर आप 15 हजार से कम रेंज वाले स्मार्टफ़ोन की तलाश कर रहें है और इसके साथ वह सभी फ़ोन के फीचर चाहतें है, जो महंगे फ़ोन में आसानी से मिल जातें है तो Redmi Note 13 Smartphone आपके लिए एक बेहतरीन डिमांडिंग स्मार्टफ़ोन साबित हो सकता है।

21 सितम्बर 2023 के दिन चाइना में रिलीज़ होने के बाद यह स्मार्टफ़ोन अब भारत में जल्द ही लांच होने वाला है।

इस फ़ोन में 100 MP+ कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है, साथ ही इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे।

इस आर्टिकल में हम Redmi Note 13 की कीमत के साथ इसके जबरदस्त फीचर के बारे में विस्तार से जानेंगे, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Redmi Note 13 Specification Table

Redmi Note 13 SpecificationDetail
BrandRedmi Note 13
Release Date21 September 2023
Processor2.4 GHz Octa Core
Battery5000mAh,
Charging Adapter33W
ColorBlack, Blue, Silver
Display6.67 Inch, 1080*2400 Pixel
Refresh Rate120Hz
Storage6GB RAM, 128GB ROM
CameraPrimary 108MP, Front 13MP
Operating SystemAndroid, MIUI 13
Fingerprint SensorYes
ConnectivityWifi 5, Bluetooth 5.1
Network Type5G Supported
Video Recording1920*1080 @ 30fps
Weight173.50 Gram
Redmi Note 13 Specification Table

Redmi Note 13 Features in Hindi

यहाँ पर Redmi Note 13 Smartphone के फीचर के बारे में विस्तार से बताया गया है, अगर आप इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में डिटेल से जानना चाहतें है तो आप नीचे दी गयी इनफार्मेशन को पढ़ सकतें हैं।

Display

Redmi Note 13 में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा रही है। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1080*2400 Pixel रेसुलसन के साथ 120 Hz का जबरदस्त रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।

इसका डिसप्ले पूरी तरह से FHD+ Supported है। इस स्मार्टफ़ोन की डिसप्ले में सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाती है।

Camera

Redmi Note 13 Smartphone में 108 MP का कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफ़ोन में प्राइमरी कैमरे के साथ 8+2 MP का कैमरा देखा जा सकता है।

Storage

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है, जोकि आपके लिए पर्याप्त हो सकता है।

Battery

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5000mAh की नॉन रिमूवल बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही 33W का फ़ास्ट चार्जिंग एडाप्टर मिल जाता है जोकि आपके मोबाइल फ़ोन को 1 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।

Operating System

रेड्मी नोट 13 Android 13 पर आधारित है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें MIUI 13 सॉफ्टवेर दिया गया है।

Processor

Redmi Note 13 स्मार्टफ़ोन में आपको Octacore MediaTek Dimansity 9200+ का प्रोसेसर मिल जाता है। जिसकी कैपेसिटी 2.4 GHz है।

Sensor Feature

रेड्मी के इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, मेग्नेटोमीटर सेंसर, अक्सिलेरोमीटर सेंसर , अम्बिनेंट लाइट सेंसर, देखने को मिल जाता है।

Connectivity

इस स्मार्टफ़ोन में इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए WiFi 5 फीचर उपलब्ध है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें 5.1 वर्जन सपोर्टेड ब्लूटूथ मिल जाता है।

इसमें दिए गए C Typing USB Jack दिया गया है जिसकी मदद से आप C Type चार्जिंग केबल का उपयोग डेटा ट्रान्सफर और चार्जिंग में कर सकतें है।

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2 सिम स्लॉट देखने को मिल जातें है, जिसमे नेनो सिम इन्सर्ट की जा सकती है।

Network Support

Redmi Note 13 Smartphone एक 5G सपोर्टेड मोबाइल फ़ोन है, इसके साथ ही यह मोबाइल फ़ोन 4G और 3G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर सकता है।

Box Content

इस स्मार्ट फ़ोन में बॉक्स के अंदर आपको चार्जिंग अडाप्टर, टाइप सी केबल, सिम एजेक्टर टूल किट, इसके साथ ही फ़ोन चलाने के बारे में गाइडेंस बुक मिल जाती है।

इस स्मार्टफ़ोन जब बॉक्स से बाहर निकला जाता है तब हाथ में पकड़ने पर इस फ़ोन का औसतन वेट 173.50 ग्राम देखा जा सकता है।

Redmi Note 13 Price

Redmi Note 13 के प्राइस की बात करें, तो इसकी भारतीय कीमत में बदलाव देखें जा सकतें हैं। इस स्मार्ट फ़ोन के रिलीज़ होने के बाद भारत जैसे देशों में इसकी कीमत 13900 रूपए होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इस प्राइस में आपको 6 GB रैम और 128 GB रोम वाली स्टोरेज ही मिलेगी, इसके साथ यह फ़ोन आपको वाइट, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू जैसे कलर में मिल सकता है।

Redmi Note 13 Launch Date in India

21 सितम्बर 2023 के दिन यह स्मार्टफ़ोन  चाइना में रिलीज़ हो चुका है। लेकिन भारत जैसे देशों में यह अभी तक लांच नहीं हुआ है।

इस स्मार्टफ़ोन को भारत में लांच होने में टाइम लग सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फ़ोन अगले साल जनवरी 2024 में भारत में लांच किया जा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक आपने स्मार्टफ़ोन Redmi Note 13 के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही आपने जाना Redmi Note 13  Smartphone भारत में कब लांच होगा?

काफी कम दाम में यह स्मार्टफ़ोन आपको दमदार फीचर प्रदान कर रहा है। ऐसे में यह फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफ़ोन साबित हो सकता है।

6 GB रैम और 128 GB रोम के साथ 5000 MHz वाली बैटरी आपके लिए पर्याप्त होगी, इसके साथ ही ओक्टाकोर का 2.4 GHz वाला प्रोसेसर आपको बेहतरीन मोबाइल परफॉरमेंस प्रदान करता है।

इसी वजह से यह मोबाइल फ़ोन आपके लिए सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन हो सकता है। किसी भी तरह के सवालों के लिए आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Redmi Note 13 FAQs

Leave a Reply