You are currently viewing क्या पैसा वसूल Bluetooth Neckband है boAt Rockerz 255 Pro plus! | boAt Rockerz 255 Pro Plus Review in Hindi
boAt Rockerz 255 Pro plus review in hindi

क्या पैसा वसूल Bluetooth Neckband है boAt Rockerz 255 Pro plus! | boAt Rockerz 255 Pro Plus Review in Hindi

भारतीय कंपनी boat के प्रोडक्ट आज भारत के साथ-साथ दुनिया भर में मशहूर हो रहे हैं जिसका एक ही कारण एक कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट boat कंपनी देती है।

अगर आप भी नेकबैंड अथवा वायरलेस इयरफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

हम आज के इस पोस्ट में में आपको boat के boAt Rockerz 255 Pro plus नेकबैंड का रिव्यू करने वाले है।

जिसमें हम आपको इस नेक बैंड की बिल्ड क्वालिटी, कीमत, कंफर्टेबलिटी, साउंड क्वालिटी, बैटरी बैकअप ब्लूटूथ रेंज जैसे कई चीजों के बारे में विस्तार से बताते हुए गहरा रिव्यू करेंगे।

इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए, क्योंकि यहां पर आपको rocker 255 pro+ की पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents

BoAt Rockerz 255 Pro+ Review in Hindi

 boAt Rockerz 255 Pro plus वायरलेस इयरफोन अथवा नेकबैंड  बोर्ड कंपनी के सबसे ज्यादा एडवांस और स्टाइलिश वॉयरलैस इयरफोंस की सीरीज में से एक है।

यह नेक बैंड की वाटर ग्रुप के लिए इसे IPX7 की रेटिंग मिली हुई है। यह गूगल असिस्टेंट और सिरी असिस्टेंट में भी सपोर्टेबल है।

यह नेकबैंड दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आपको तीन कलर ब्लैक, नेवी ब्लू और टील ग्रीन में उपलब्ध हैं।

तो चलिए इस नेकबैंड  के अलग-अलग फीचर्स को एक-एक करके समझते हैं।

बिल्ड क्वालिटी

boAt Rockerz 255 Pro+ नेकबैंड बहुत ही स्टाइलिश है। इयरबड्स का वायर फ्लैट है जो काफी अट्रैक्टिव लगता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस नेकबैंड को किसी भी तरह मोड़ सकते हैं क्योंकि यह रबड़ जैसे मटेरियल का बना हुआ है जो कभी नहीं टूटता। आप इसे जेब में भी आराम से लेकर जा सकते हैं।

इसमें आपको नेकबैंड कंट्रोल करने के लिए सारे बटन राइट साइड के एक ईयर फोन के वायर में मिलता है और बटन काफी सॉफ्ट भी है जिससे नेट बैंड को यूज करना काफी आसान हो जाता है।

नेकबैंड के इयरबड्स मैग्नेट (Magnet) वाले मिलते हैं जो आपस में चिपक जाते हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नेक बैंड में दोनों इयरबड्स को आपस में चिपकाने पर ऑटो ऑन ऑफ नहीं होता है।

इसने आपको C टाइप चार्जिंग प्वाइंट मिलता है जो आजकल हर किसी के पास उपलब्ध है, हालांकि कंपनी के तरफ से आपको चार्जिंग केबल भी दी जाती है।

कीमत

अब जब आपको इसकी बिल्ड क्वालिटी के बारे में पता चली गया होगा तो आपके मन में इसके कीमत को लेकर सवाल होगा।

तो यकीन मानिए आप इस boAt Rockerz 255 Pro+ की कीमत जानकर चौंक जाएंगे।

boat की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹1249 है। लेकिन Amazon पर आपको ये मात्र ₹1099 में मिल जाएगा।

यह blutooth Neckband बहुत ही सस्ता मिल रहा है और यह मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है।

कंफर्टेबल

यह नेकबैंड बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल है। यह पूरी तरीके से रबड़ और प्लास्टिक जैसे मटेरियल से बना है।

जो आपके कपड़ों पर या शरीर पर चिपक जाता है और वॉकिंग, रनिंग करने पर हिलता-डुलता नहीं है, जिससे आपको कोई समस्या नहीं होती है।

दूसरी तरफ प्लास्टिक मटीरीअल से बने नेकबैंड दौड़ने या चलने पर हिलने लगते हैं और गले में से गिर जाते हैं।

बात करें इसके Earbuds (एअरबड्स) की तो इसके साथ हुक भी आता है जो कानों के ऊपर जाकर फंसता है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार निकाल या लगा सकते हैं।

साउंड क्वालिटी

boat कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट में Sound Quality तो अच्छी ही मिलती है।

इस नेकबैंड में भी आपको जबरदस्त सुपर बेस वाली आवाज मिलती है, क्योंकि इसमें 10 mm का डायनेमिक ड्राइवर और Qualcomm APTX Technology codec का इस्तेमाल किया गया है।

आप नेकबैंड में आप सभी तरह के म्यूजिक को आराम से सुन सकते हैं।

बैटरी बैकअप

किसी भी नेकबैंड का बैटरी बैकअप बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

आपको बता दें कि boAt Rockerz 255 Pro+ Neckband में 300 Mah की बैटरी है।

कंपनी का यह दावा है कि आप इसे एक बार चार्ज करके 60% वॉल्यूम के साथ 60 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं।

हालांकि 100% वॉल्यूम पर सुनने पर इसका बैटरी बैकअप थोड़ा कम हो सकता है।

चार्जिंग टाइम

हमने ऊपर boAt Rockerz 255 Pro plus Neckband के बैटरी बैकअप के बारे में बात की।

अभी बात करते हैं कि आखिर यह कितने टाइम में चार्ज होता है।

यह नेकबैंड टाइप C चार्जिंग सपोर्ट करता है जिसे एक बार चार्ज होने में 1 से 1:30 घंटे का समय लगता है।

यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे आप केवल 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं।

ब्लूटूथ रेंज

boAt Rockerz 255 Pro+ नेकबैंड में आपको रेंज 33 फुट यानी कि 10 मीटर मिलती है।

अगर आप 10 मीटर से ज्यादा दूर जाते हैं तो आवाज कट-कट के आने लगती है।

माइक | MIC

नेकबैंड में माइक की बात करें तो आपको नॉइस कैंसिलेशन (Noise Cancellation) के साथ CVC  टेक्नोलॉजी वाला माइक मिलता है जिससे बैकग्राउंड नॉइस बहुत ही कम होता है और सामने वाले को आवाज क्लियर सुनाई देती है।

वॉइस असिस्टेंट

बोट के इस नेक बैंड में आपको वॉइस असिस्टेंट भी मिल जाता है।

अगर आप एंड्राइड यूज़ करते हैं तो गूगल असिस्टेंट और आईफोन के लिए सिरी असिस्टेंट इसमें सपोर्ट करता है।

आप वॉइस असिस्टेंट के जरिए मौसम, न्यूज़, क्रिकेट स्कोर की जानकारी वॉइस कमांड देकर ले सकते हैं।

मल्टीपल पेयरिंग

आपको इस नेक बैंड में मल्टी पेयरिंग की सुविधा यानी कि आप एक साथ दो डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं।

यह ब्लूटूथ किसी भी डिवाइस मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप आदि में आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

वारंटी

boAt Rockerz 255 Pro plus ब्लूटूथ में आपको कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी मिलती है।

अगर आपके neckband में 01 साल के अंदर कोई भी प्रॉब्लेम आती है तो आप उसके सर्विस सेंटर जाकर कम्प्लैन्ट कर सकते हैं।

अगर आपकी कम्प्लैन्ट सही पाई जाती है तो आपको बोट कॉम्पनी की तरफ से neckband का replacement मिल जाता है, जो सीधे आपके घर के Address पर आ जाता है।

हालांकि कंपनी आपको डैमेज की वारंटी नहीं देती है। आप वारंटी के बारे में अधिक जानकारी बोट की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं।

boAt Rockerz 255 Pro plus के फीचर्स

  • boAt Rockerz 255 Pro plus ब्लूटूथ में आपको 300 Mah  की बैटरी आती है जिससे 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।

  • इस बैकबेंड में आपको मैग्नेटिक इयरबड्स (Magnetic Earbuds) मिलते हैं।

  • आप इस लगभग को 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं।

  • यह नेक बैंड सिलिकॉन और रबड़ जैसे मटेरियल का बना है जो गले में से जल्दी नहीं गिरता है।

  • इसमें आपको टाइप सी चार्जिंग पॉइंट मिल जाता है जो आजकल हर किसी के पास उपलब्ध है।

  • आपको इसके माइक में Noise Cancellation और CVC टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, जिससे बैकग्राउंड नॉइस बहुत कम आती है।

  • यह Bluetooth Neckband वाटर रजिस्टेंस है।

  • ब्लूटूथ मैं आपको 10 mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलता है जो साउंड की क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

  • आप इस ब्लूटूथ को एक साथ दो डिवाइस में भी जोड़ सकते हैं।

  • इसमें आपको 33 फुट की ब्लूटूथ रेंज मिलती है।

  • इस Bluetooth Neckband पर आपको कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी मिलती है।

boAt Rockerz 255 Pro plus की कमियाँ

  • इसमें आपको मैग्नेटिक ईयरबर्ड्स तो मिलता है मगर उसमें ऑटो ऑन-ऑफ का फीचर नहीं मिलता है।

  • भले ही इसमें वॉइस कैंसिलेशन है मगर अधिक भीड़भाड़ वाली जगह में जाने पर बैकग्राउंड साउन्ड सामने वाले को सुनाई देती है।

  • इसके साथ आने वाले ईयरबर्ड्स के हुक लगा कर आप गाना सुनते हैं तो थोड़े समय बाद कानों में दर्द हो सकता है।

आपको boAt Rockerz 255 Pro plus क्यों लेना चाहिए?

अगर आपको एक अच्छा सस्ता और बोट कंपनी का भरोसे वाला नेकबैंड चाहिए, तो आपको यह Bluetooth neckband जरूर लेना चाहिए।

₹1099 की मामूली कीमत के साथ आपको इस bluetooth neckband में ढेर सारे फीचर्स और लंबी बैटरी बैकअप मिलता है।

इतने ही फीचर्स और बैटरी बैकअप वाले ब्लूटूथ दूसरी कंपनी का हो तो कीमत ज्यादा हो जाती है।

अतः आप सस्ता और अच्छी गुणवत्ता वाला ब्लूटूथ ढूंढ रहे हैं, तो आपको boAt Rockerz 255 Pro plus जरूर लेना चाहिए।

आपको boAt Rockerz 255 Pro plus क्यों नहीं लेना चाहिए?

अभी ऊपर हमने आपको boAt Rockerz 255 Pro plus की कमियाँ बताई हैं। ये ऐसी कमियाँ हैं जो इस कीमत के ज्यादातर Neckband में होती हैं। हमारी टीम के दो सदस्य भी यह नेक्बैन्ड बिना किसी प्रॉब्लेम के इस्तेमाल कर रहे हैं।

boAt Rockerz 255 Pro plus रिसेट कैसे होता है?

यदि आपका ब्लूटूथ काफी पुराना हो गया है और इसमें कुछ समस्याएं आ रही है, जैसे कि बार-बार कनेक्शन कट जा रहा है, सिर्फ एक तरफ से ही आवाज आ रही है।

जब म्यूजिक चालू हो तो फोन आने पर फोन की घंटी सुनाई नहीं दे रही है, सब समस्या को ठीक करने के लिए आपको जरूरत है अपने ब्लूटूथ को रिसेट करने की।

तो परेशान मत होइए हम आपको इस पोस्ट में ही बताएंगे कि boAt Rockerz 255 Pro plus को रिसेट कैसे करें? और हम जो प्रक्रिया बताएंगे आप उसे बोट के दूसरे ब्लूटूथ पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करें।

boAt Rockerz 255 Pro plus को रिसेट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें!

  • अपने ब्लूटूथ को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट है तो डिस्कनेक्ट कर दीजिए।

  • अपने ब्लूटूथ को चार्ज रखें, कम से कम 20% होनी चाहिए।

  • दोनों इयरबर्ड को आपस में चिपका दें क्योंकि बहुत से मॉडल में ऑटो ऑन ऑफ सिस्टम होता है जिसे ब्लूटूथ बंद हो जाएगा।

boAt Rockerz 255 Pro plus को रिसेट कैसे करें?

हम यहां आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसको फॉलो इसे आप फॉलो करें।

  • आपको अपने ब्लूटूथ का वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन वाला बटन 7 सेकंड तक दबाए रखना है।

  • उसके बाद आप देखेंगे की ब्लू लाइट चार बार चमकेगी जिससे आपका ब्लूटूथ रिसेट हो जाएगा।

  • अब आप अपने फोन या कंप्यूटर से ब्लूटूथ को फिर से कनेक्ट कर सकते हैं।

आखरी शब्द

आज के इस पोस्ट में  हमने boAt Rockerz 255 Pro plus नेकबैंड का Detailed Review करते हुए इसके बिल्ड क्वालिटी, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, माइक, मल्टीपल पेयरिंग, ब्लूटूथ रेंज और फीचर्स के बारे में विस्तार से जाना।

यह नेकबैंड अपने लॉन्च के समय से ही खूब बिक रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। उम्मीद करता हूं कि आपको boAt Rockerz 255 Pro plus नेकबैंड के बारे में हमारे इस पोस्ट के जरिए पूरी जानकारी मिल गई होगी।

FAQ

Leave a Reply