Boat Smart Ring: इस बढ़ते टेक्निकल युग में आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्ट गैजेट लॉन्च हो रहे हैं, जिनके साथ इंसान और स्मार्ट होते जा रहे हैं।
बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में रोज नए-नए आधुनिक गैजेट देखने को मिलते हैं, जहां अब तक डेली लाइफ एक्टिविटी ट्रैक करने के लिए स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड जैसे स्मार्ट गैजेट आ रहे हैं।
तो वही अब टेक्नोलॉजी के युग में एक कदम और बढ़ाया गया है और बोट की तरफ से एक ऐसी अंगूठी लॉन्च की गई है जो हमारे रोजाना एक्टिविटी पर पूरी नजर रखती है।
जी हां Boat की तरफ से एक स्मार्ट रिंग लॉन्च की गई है जो स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड की बोझ को काम करती है।
यह रिंग काफी हल्की है और इसे आसानी से हाथ की उंगली में पहना जा सकता है, Boat Smart Ring में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, वही कंपनी ने इसकी कीमत भी कम ही रखी है,
ऐसे में जो लोग अपनी डेली एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड खरीदने की सोच रहे थे तो वह उनकी जगह इस स्मार्ट रिंग को खरीद सकते हैं।
यह अंगूठी देखने में काफी शानदार लगती हैं। तो आईए हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Contents
Boat Smart Ring Specification in Hindi
बोट ने हाल ही में लॉन्च की Boat Smart Ring आपको नई टेक्नोलॉजी का एहसास दिलाने वाली है, क्योंकि इसे उंगली में पहनकर आप अपने स्मार्टफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इस रिंग में आपको स्मार्ट टच कंट्रोल मिलने वाला है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में म्यूजिक चला सकते हैं और फोटोस भी क्लिक कर सकते हैं।
कंपनी ने इसमें स्वाइप नेविगेशन फंक्शन दिया है, जिसकी मदद से आप म्यूजिक प्ले/पोज (Play/Pause) सकते हैं और स्वाइप करके म्यूजिक बादल भी सकते हैं। कंपनी ने इस आधुनिक दिन को बेहद खास तरह से डिजाइन किया है।
ये स्मार्ट रिंग प्रीमियम मेटल और सेरेमिक डिजाइन के साथ आती है, इस स्मार्ट रिंग में अंदर की तरफ सेंसर हैं, चार्जिंग पिन है और साथ ही कंपनी की ब्रांडिंग भी है जो काफी यूनिक लगती है।
Boat Smart Ring Features in Hindi
बोट स्मार्ट रिंग में कंपनी की तरफ से कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, ये स्मार्ट रिंग 17.40mm, 19.15mm और 20.85mm के डायमीटर के साथ तीन साइज 7, 9 और 11 इंच के साथ आती है।
इस डिवाइस में मौजूद नेविगेशन फंक्शन के साथ म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है, ट्रैक बदला जा सकता है साथ ही इसकी मदद से फोटोस और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
वोट की यह स्मार्ट रिंग इतनी हल्की है कि इसे पहनने के बाद आपको इसका एहसास भी नहीं होगा, बता दे इसमें मात्र 3.6 ग्राम वजन है और यह केवल 2.8mm पतली है।
Boat Smart Ring Connectivity
बोट की तरफ से लॉन्च की गई स्मार्ट रिंग में ढेरों कनेक्टिविटी कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इस अंगूठी को Boat Ring app के साथ कनेक्ट करना होता है।
इसके बाद यह रिंग अपना काम करना शुरू करती है, रिंग के इस ऐप में सारा हेल्थ डाटा स्टोर होता है, इस रिंग के साथ आपको एक चार्जर मिलेगा, इसका चार्ज भी काफी अलग है।
बता दें यह लगभग एक घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और एक बार चार्ज होने पर यह 7 दिनों तक चलती है।
वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे कुछ देर टच न करने पर यह ऑटोमेटिक बंद हो जाती है वही फिर से टच करते शुरू हो जाती है।
Boat Smart Ring Health Feature
डेली लाइफ ट्रैक करने के लिए यह स्मार्ट रिंग पूरा स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड का काम करती है।
इसे पहनने के बाद आप स्लीप ट्रैकिंग, फूड स्टेप, साइकिलिंग मोड और रनिंग रेंज जैसी चीजें ट्रैक कर सकते हो। साथ ही इससे कैलोरी बर्न के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।
इस रिंग में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटर आता है, ऐसे में जिन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या रहती हैं तो उनके लिए यह रिंग बेहद फायदेमंद होने वाली है।
इस वियरेबल में 6 एक्सिस वाला मोशन सेंसर सिस्टम मिल रहा है, जिसकी मदद से आप एक्यूरेट ट्रैकिंग कर सकते हैं।
Boat Smart Ring Price in India
बोट की यह पहली स्मार्ट रिंग किफायती दामों में लॉन्च की गई है। बता दे कंपनी ने इसकी एमआरपी केवल 8999 रुपये रखी है, बोट स्मार्ट रिंग 28 सितंबर 2023 से उपलब्ध की जाएगी।
अगर आप इस स्मार्ट रिंग को खरीदना चाहते हैं तो 28 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Boat Smart Ring FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें (10 दमदार Tech Gifts) | Best Raksha Bandhan Gifts for Sister
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष | Conclusion
Boat की तरफ से लॉन्च की गई Boat Smart Ring अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बेहतरीन डिवाइस है जो लोग स्मार्ट वॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं वो उनकी जगह स्मार्ट रिंग को पहन सकते हैं।
यह डेली लाइफ स्टाइल को ट्रैक करती रहेगी। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बोट स्मार्ट रिंग के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल गया है और आपको यह पसंद आया है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक करें और साथ ही अपने सभी दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।