You are currently viewing Vivo v29e: Vivo ने लॉन्च किया 3D Curved Display वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेक्स और प्राइस
Vivo v29e 5G price & features in Hindi | Credit: https://www.vivo.com

Vivo v29e: Vivo ने लॉन्च किया 3D Curved Display वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेक्स और प्राइस

Vivo v29e 5G: चीन की Vivo Mobile कंपनी ने भारत में अलग ही तहलका का मचा रखा है। वीवो स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और बेहतरीन कैमरे के साथ भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

हाल में ही Vivo ने Vivo v29e मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ यह फोन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Vivo v29e 5G Mobile में बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर, भारतीय रेट के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि इस फोन को खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

बेहतरीन फीचर होने के साथ इसका लुक भी सबसे अलग है। खासकर इस फोन को दो रंगो में मार्केट में उतारा गया है, यह आर्टिस्टिक लाल और ब्लू रंग दोनों में काफी सुंदर दिखता है।

पतला और हल्का होने के कारण यह फोन हाथ में पकड़ने में काफी ज्यादा कंफर्ट लगता है।

28 अगस्त 2023 से ही यह फोन  ई-कॉमर्स साइटों Flipkart, Vivo India E-Store पर प्री-बुक (आप पहले से ही इसको ऑर्डर कर सकते है) के रूप में उपलब्ध हो चुका है।

अगर आप अभी बुकिंग नही करना चाहते, तो 7 सितंबर 2023 को यहां पर बुकिंग का ऑप्शन शुरू हो जाएगा तब आप आसानी से बुकिंग कर पाएंगे। 

इन दोनों स्टोर से बुकिंग करने वाले ग्राहकों  का HDFC और SBI कार्ड की तरफ से भुगतान करने पर ₹2000 का बोनस  लाभ उठा मिल सकता है।

Vivo V29e मोबाइल फोन में कौन-कौन से फीचर हैं | Vivo V29e 5G Mobile Features in Hindi

Vivo V29e हाल में ही लॉन्च हुआ है, जिस तरह हर न्यू लांच फोन में कुछ ना कुछ फीचर्स एडवांस में देखे जाते हैं, उसी प्रकार इस फोन में भी कुछ नए एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे, जिसे हम आर्टिकल के माध्यम से शेयर करेंगे ।

नीचे दी गई Table में आप इसके  फीचर को आसानी से देख और समझ सकते हैं।

In The BoxType C charger, Handset, USB Power Adapter, Simm Ejectoor Tool, Protective Film
Model NameV29e 5g
ColorArtistic Red/blue
Sim TypeDual Sim
OTG CapabilityYes
Display Size17.22 Centimeter
Resolution2400*1080 Pixel
Display TypeFull HD+ AMOLED Display
Operating SystemAndroid 13
Processor TypeOcta Core / 2.2 GHz
Operating Frequency2GSM, 3G-WCDMA, 4G LTE, 5G-NR
Internal Storage128 / 256 GB
Ram8 GB
Primary Camera64+8MP
Front Camera50MP
Bluetooth / wifiYes
USB VersionUSB C type
Supported AudioAac, Wav, Mp3, Mp2, Mp1, Midi, Vorbis,Ape,Flac,Opus
Supported VideoMp4,3Gp,Avi,Flv,Mkv,Webm,Ts,Asf
Battery Capacity5000 mAh, 44W
Weight180.5 Gram

Vivo V29e 5G In Artistic Red Look

Vivo V29e 5G In Artistic Red Look
Vivo V29e 5G In Artistic Red Look

Vivo V29e 5G In Artistic Blue Look

Vivo V29e 5G In Artistic Blue Look
Vivo V29e 5G In Artistic Blue Look

Vivo V29e Mobile Display

Vivo V29e मोबाइल फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 2400*1080 Resulation Display के साथ हाई डेफिनेशन की मूवी देखने का आनंद लिया जा सकता है। .075 Cm की मोटाई के साथ यह फोन हाथ में पकड़ने के लिए बहुत ही आरामदायक है।

6 इंच से ज्यादा डिस्प्ले होने के कारण इस मोबाइल फोन में मूवी देखने का एक अलग ही मजा है। इसके अलावा Slipt Mood चालू करके आप स्क्रीन के दो हिस्सों में अपने अलग-अलग काम पूरे कर सकते हैं।

Vivo V29e Mobile Display

Vivo V29e Mobile Design

अगर इस फोन के डिजाइन के बारे में बात करें, तो इस फोन वह Artistic Color से डिजाइन किया गया है, जिसमें रेड, ब्लू और ब्लैक कलर खासकर दिखाए जा रहे हैं। फोन की पीछे की साइड में बने कैमरे का डिजाइन काफी आकर्षित है।

दोनो कैमरे के साथ में फ्लैशलाइट दी गई है जो की काफी सुंदर दिखाई दे रही है।फोन के पीछे इंग्लिश अक्षर में लिखा ViVo  प्लेसमेंट  काफी अच्छा लग रहा है।

Vivo V29e Mobile Camera

इस फोन में आपको दोनो तरफ कैमरे देखने को मिल जाएंगे। पीछे साइड 64GB MP का कैमरा दिया गया है।

इसके साथ  8GB MP का लैंस सपोर्ट है मोबाइल के इस प्राइमरी कैमरे से Wedding Photography की जा सकती है। इसके साथ ही इसका प्राइमरी कैमरा वीडियो शूटिंग मे काफी अच्छी गुणवत्ता प्रदान करता है।

इस मोबाइल में दूसरा कैमरा फ्रंट साइड है जिसको सेल्फी कैमरा भी कहा जा सकता है, यह 50 मेगापिक्सल  कैपेसिटी के साथ देखा जा सकता  है। Selfie Camera से फोटो लेने पर इसकी क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त बताई जा रही है।

Vivo V29e Mobile Battery Capacity

इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसकी Standby Capacity लगभग  30 से 40 घंटे है। अगर आप मोबाइल में नॉर्मल काम कर रहे हैं तब आपकी बैटरी लगभग 13 घंटे के आसपास चल जाएगी।

वहीं अगर आप मोबाइल पर किसी प्रकार की गेम खेलते हैं तब आपकी बैटरी लगभग 4 से 6 घंटे के बीच चल पाएगी।

Vivo V29e Mobile Processor Information

इस फोन में Snapdragon 695 Octacore का प्रोसेसर लगा है जोकि 5G सपोर्टेड प्रोसेसर है। इसके अंदर 6 नैनोमीटर कैपेसिटी के ट्रांजिस्टर लगे हैं।

इसके  प्रोसेसर की स्पीड 2.2 Ghz है। ऐसे  प्रोसेसर एक अच्छी स्पीड के अंतर्गत आते हैं जोकी मोबाइल में लोडिंग एप को काफी अच्छी तरफ से सपोर्ट करते है

Vivo V29e Mobile Price in India

भारत में Vivo v29e की कीमत मोबाइल की कैपेसिटी के आधार पर निर्धारित की गई है। 8 GB Ram और 128 GB स्टोरेज वाले ViVo V29e फोन की कीमत ₹26999 रुपए रखी गई है।

वहीं 8GB Ram और 256 GB स्टोरेज वाले वो Vivo v29e मोबाइल फोन की कीमत ₹28999 रखी गई है।

भारतीय ई-कॉमर्स साईटो पर अभी इसकी उपलब्धता को स्वीकृति नहीं मिली है। 7 सितंबर से  यहां पर बुकिंग के ऑप्शन उपलब्ध हो जाएंगे।

इसके बाद इस फोन को आसानी से बुक किया जा सकता है, इससे पहले यहां पर प्री बुकिंग का आप्शन उपलब्ध है। आप चाहे तो Vivo V29e को पहले से बुक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब तक आपने Vivo V29e फोन के बारे में सारी जानकारी पढ़ी। जैसा कि हर फोन में देखा जाता है कोई ना कोई खूबी होती है उसी तरह इस फोन में भी सेल्फी कैमरे को लेकर है जोकि 50 MP है और एक बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर देता है ।

 Webm,Ts,Asf फॉर्मेट की वीडियो आप इस फोन में आसानी से चला सकते है। आशा करते हैं की आपको इस फोन के बारे में सभी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछना ना भूलें।

Vivo V29e 5G Mobile FAQ

Leave a Reply