चीन ने GT Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme GT 5 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है।
4600mAh बैटरी और 240W चार्जर के साथ सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण यह फोन मार्केट में मौजूद अन्य बड़ी मोबाइल कंपनीयो को टक्कर दे रहा है।
28 अगस्त 2023, के दिन चीन में लांच होने के बाद, इसे भारत तथा अन्य देशों में भी देखा जा सकता है।
Realme GT 5 फोन की चार्जिंग स्पीड ज्यादा होने के कारण यह फोन लोगों में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मोबाइल फोन के साथ 240W का चार्जर, काफी चर्चा में है जोकि 10 मिनट के अंदर मोबाइल को 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। इस फोन में यह सबसे जबरदस्त फीचर है ।
Realme GT 5 फोन में दमदार चार्जिंग फीचर के साथ अन्य बेहतरीन फीचर भी मौजूद है जिन्हें हम आगे स्पेसिफिकेशन में पढ़ेंगे।
Contents
- 1 Realme GT 5 मोबाइल फोन के फीचर | Realme GT5 Mobile Feature in Hindi
- 2 Realme GT 5 Normal Look
- 3 Realme GT 5 Display Description
- 4 Realme GT 5 Processor Description
- 5 Realme GT 5 Storage
- 6 Realme GT 5 Battery
- 7 Realme GT 5 Camera
- 8 Realme GT 5 Colour Variants & Design
- 9 Realme GT 5 Price In India
- 10 निष्कर्ष
- 11 Realme GT 5 FAQs
Realme GT 5 मोबाइल फोन के फीचर | Realme GT5 Mobile Feature in Hindi
Realme GT 5 फोन में एचडी क्वालिटी डिस्प्ले होने के साथ-साथ कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर है। नीचे दी गई टेबल में अन्य फीचर तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में पढ़ेंगे।
Realme GT 5 | Specifications |
---|---|
Model Name | Realme GT 5 |
Phone Color | Silver illusion mirror / Starry Oasis Green |
OTG Capability | Yes |
Display Size | 6.74 Inch |
Resolution | 1240*2772 Pixel / 20:9 Ratio |
Display Type | AMOLED, 1B Colors, 144hz |
Operating System | Android 13, Realme UI4.O |
Video Supported | 1080p, 30fps, gyro-EiS |
Processor Type | Snapdragon 8Gen 2 / 4 Naino Meter |
Internal Storage / Card Slot | 256Gb/ 512Gb/ 1Tb // No Card Slot |
Ram | 12Gb/ 16Gb /24Gb |
Primary / Secondary Camera | 50 Mp,8Mp OIS / 16 Mp |
Bluetooth / WIFI / Network Type | Yes / Yes / 5G Supported |
USB Version | C Type 2.0 |
Battery / Capacity | Li-Po 5240mAh,150W / 4600mAh,240W |
Weight | 205 Gram |
Realme GT 5 Normal Look
Realme GT 5 Display Description
Realme के फोन का साइज 6.74 इंच है। इसके डिस्प्ले को देखा जाए तो इसमें 144 Refresh Rate वाला Pro Xdr Dynamic Display देखने को मिलता है।
इसमें 2000Hz Touch Sampling Test और 1.5k Resulation 2160Hz PWM Redime के साथ आता है।
इस डिवाइस का डिस्प्ले साइज 6 इंच से अधिक होने का कारण किसी भी एचडी मूवी का आनंद लिया जा सकता है।
Realme GT 5 Processor Description
इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें ग्राफिक की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए Adrono 740 जीपीयू शामिल है। यह एक बेहतर डिस्पले ग्राफिक्स प्रदान करता है।
इसके साथ ही इसमें कम से कम 16GB Ram से शुरुआत है। जो कि PubG तथा GTA जैसी गेमों के लिए काफी अच्छा कंबीनेशन है। इस डिवाइस में आप बिना किसी हैंगिंग प्रॉब्लम के गेम खेल सकते हैं।
Realme GT 5 Storage
इस डिवाइस में स्टोरेज की बात की जाए तो रैम में 12GB, 16GB, 24GB तक की LPDDR5X रैम लगी है। Realme के इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो 256GB, 512GB, 1TB तक आपको स्टोरेज मिल जाती है।
न्यूनतम 256 GB और अधिकतम 1 TB Internal Storage होने के कारण इसमें मैमोरी कार्ड का कोई स्लॉट नही दिया गया।
Realme GT 5 Battery
बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो यह मार्केट में मौजूद अन्य मोबाइलों के मुकाबले बेहतरीन परफॉर्मेंस लेकर आया है।
5240mah, और 150W के साथ बैटरी कैपेसिटी काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली है। वही इसी फोन के दूसरे टाइप में देखा जाए तो बैटरी 4600maH, 240W है।
240W के साथ इस फोन को सुपरफास्ट टाइम में चार्ज किया जा सकता है। लगभग 10 मिनट से भी कम टाइम में इस फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है।
बैटरी Standby Timing लगभग 40 घंटे है वही अगर आप इस फोन को लगतार चलाते है तब 10 घंटे तक का बैकअप देखने को मिल जाता है ।
Realme GT 5 Camera
इस फोन में प्राइमरी कैमरा Sony Company का है जिसकी कैपेसिटी 50MP है इसके साथ 8MP Wide Lance और 2 MP Micro Lance लगा हुआ है। इस तरह का कैमरा किसी भी फंक्शन में वीडियो शूट के लिए काफी अच्छा साबित होता है।
अगर इस फोन के सेकेंडरी कैमरे की बात की जाए तो यह 16MP के साथ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए बेहतर है।
Realme GT 5 Colour Variants & Design
इस फोन को इंटरनेट पर फिलहाल दो कलर में देखा जा रहा है सिल्वर और ग्रीन जोकि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है । Silver illusion mirror और Starry Oasis Green रंग में देखने पर काफी अच्छा लूकअप दे रहा है ।
फोन की डिजाइन की बात करे तो साइज में थोड़ा चौड़ा है लेकिन हाथ में पकड़ने पूरी तरह कंफर्टेबल है। कैमरे का डिजाइन गोल है उसके साथ ही फ्लैश लाइट दी गई है।
Realme GT 5 Price In India
भारत में Realme GT 5, 256 GB Storage ₹33975 में उपलब्ध है। 512GB वाले Storage की कीमत ₹37400 है, तथा 1TB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹43700 है।
हाल ही में लांच होने के कारण इस फोन की बुकिंग केवल चीन में चल रही है जो कि प्री-बुकिंग के रूप में उपलब्ध है।
अभी तक भारत जैसे देशों में इस फोन की बुकिंग शुरू नही हुई है। कुछ दिनों के अंदर 5 सितंबर से भारत में भी इसकी बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी।
निष्कर्ष
अब तक आपने इस फोन के बारे में काफी कुछ पढ़ा। बैटरी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फोन मार्केट में तहलका मचाने वाला है।
इस फोन में 240w वाले चार्जर की बात काफी उत्साहित करने वाली है। देखा जाए तो 9 मिनट में 100% चार्जिंग कंप्लीट हो जाती है।
आपकी नजर में यह फोन कैसा है? क्या आपको इसमें कोई कमियां या खास बात दिखाई दी? अपनी राय को कमेंट में शेयर करे और लोगो तक अन्य जानकारियां पहुंचाने में हमारी मदद करे।
Realme GT 5 FAQs
यह भी पढ़ें :-
रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें (10 दमदार Tech Gifts) | Best Raksha Bandhan Gifts for Sister
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?