एप्पल ने पिछले साल 18 सितम्बर 2023 को iOS 17 लांच कर दिया है, इसके साथ ही iPadOS17, MacOS 10, WatchOS 10 भी लांच हो चुका है।
Apple users को फ़ास्ट और बेहतर अनुभव देने के मकसद से iOS 17 का अपडेटेड वर्जन लांच हो चुका है। इसकी ख़ास बात यह है कि A12 बायोनिक और इससे ऊपर के चिपसेट के साथ ही कम्पेटिबल होगा।
iOS 17 में अनेको फीचर हैं जिसको जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें!
Contents
- 1 iOS 17 क्या है
- 2 iOS 17 Supported Devices List
- 3 iOS 17 Features in hindi
- 3.1 Customize what people see when you call feature :
- 3.2 Live VoiceMail Feature:
- 3.3 Catch-up and swipe to reply feature:
- 3.4 Let your friend know when you arrive safely feature:
- 3.5 A new way to share and view locations feature :
- 3.6 Read an audio message transcription feature:
- 3.7 All your stickers in one place feature :
- 3.8 Use your stickers in more places feature:
- 3.9 FaceTime Call feature :
- 3.10 Standby Mode
- 3.11 Live Activities in full screen :
- 3.12 Take action with just a tap feature :
- 3.13 AirDrop Feature :
- 3.14 Autofill verification codes received in Mail feature:
- 3.15 Adaptive Audio feature:
- 3.16 Download maps to use offline feature :
- 3.17 Sensitive Content Warning Hidden Feature:
- 3.18 Lockdown Mode feature :
- 4 iOS 17 Installation Processes in hindi
- 5 iOS 17 Best Features in hindi
- 6 निष्कर्ष –
- 7 iOS 17 FAQs
iOS 17 क्या है
यह एप्पल डिवाइस के लिए एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है, जिसकी मदद से डिवाइस में अनेको फीचर का आनंद लिया जा सकता है।
इस सॉफ्टवेयर मे Siri Assistant भारत की लगभग 10 भाषाओं को सपोर्ट करने वाली है। iOS 17 में मौजूद एडवांस फीचर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
iOS 17 Supported Devices List
पुराने फ़ोन iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, को पूरी तरह से iOS 17 सपोर्ट नहीं कर पाता था। जबकि इसके अपडेट होने के बाद अब यह निम्निखित डिवाइस को सपोर्ट कर पायेगा!
- iPhone XR
- iPhone XS
- iPhone XS Max
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone 12 mini
- iPhone 12
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 13 mini
- iPhone 13
- iPhone 13 Pro
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 14
- iPhone 14 Plus
- iPhone 14 Pro
- iPhone 14 Pro Max
- iPhone 15
- iPhone 15 Plus
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone SE (2nd generation)
- iPhone SE (3rd generation)
iOS 17 Features in hindi
इस सॉफ्टवेयर में अनेको ऐसे एडवांस फीचर दिए गए है, जिसे देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है। अगर आप भी इसके अनेको फीचर के बारे में जानना चाहते है तब आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें:-
Customize what people see when you call feature :
इस फीचर में आपको अपने फ़ोन कॉल में फोटो या एनिमेटड फोटो को सेट करने का आप्शन मिलता है, जिसके बाद अगर आप किसी अन्य iOS 17 सपोर्टड फ़ोन पर कॉल करते हैं, तब आपके द्वारा सेट की गयी पिक्चर या फोटो वहां पर दिखाई देती है।

Live VoiceMail Feature:
फोन कॉल पोस्टर के बाद, इसमें अगला ऑप्शन वॉयस मेल का दिया गया है, इस ऑप्शन मे दूसरी साइड कॉल ना उठाने पर आप उसे वॉयस टेक्स्ट भेज सकते है।
इसके लिए आपको कॉल करते समय Voicemail का ऑप्शन दिखाया जाता है। यहां पर क्लिक करके आप अपनी जरूरी बात को टेक्स्ट मे कन्वर्ट कर पाते हैं और यही मैसेज दूसरी साइड भेजा जा सकता है।

Catch-up and swipe to reply feature:
मेसेज आप्शन में एक तरह का अलग इंट्रेस्टिंग फीचर देखने को मिल जाते हैं, जहाँ मेसेज का रिप्लाई करने के लिए, आये हुए मेसेज को स्वाइप करके टेक्स्ट टाइप करके रिप्लाई कर सकते हैं।

Let your friend know when you arrive safely feature:
जब आप अपने डेस्टिनेशन या निर्धारित जगह पर जैसे घर पर पहुंचते हैं, तब इस फीचर के माध्यम से आपकी लोकेशन की जानकारी आपके फैमिली या दोस्तों को आटोमेटिक इन्फॉर्म कर दी जाती है।

इस फीचर में आपको मेसेज में चैट करते समय प्लस का आप्शन मिल जाता है, जहाँ से आप आसानी से अपने लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं।
शेयर करते ही आपको प्लस आइकॉन पर क्लिक कर के अंदर लोकेशन के आप्शन को सेलेक्ट करना पड़ता है और सेंड पर क्लिक या टैप करना पड़ेगा।
इसमें ख़ास बात यह है कि इसका क्लियर और सिंपल प्रीव्यू भी दिखाया जाता है जिससे देखकर आप लोकेशन का नाम भी पढ़ सकते हैं।

Read an audio message transcription feature:
इस फंक्शन में आपको Voice message के साथ कही गयी बात को टेक्स्ट में भी दिखाया जाता है, जिससे आप आवाज को बिना सुने टेक्स्ट को पढ़कर सब समझ सकते हैं। इस तरह से आप अपने समय को बच सकते हैं।

All your stickers in one place feature :
मेसेज करते समय स्टीकर में आप खुद का स्टीकर भी बना के भेज सकते हैं। फ़ोन की गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो को कट करके स्टीकर के साथ जोड़ा जा सकता है।
यहाँ पर न्यू एनिमेटेड स्टीकर मौजूद हैं जो किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

Use your stickers in more places feature:
यहाँ कीबोर्ड में मौजूद स्टीकर को आप ड्रैग करके फ़ोन में मौजूद किसी फोटो पर लगा सकते हैं और मौजूद स्टीकर पर आप मनपसंद का डिजाईन कर सकते हैं।
गैलरी में मौजूद फोटो के साथ भी आप अपने स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FaceTime Call feature :
इस आप्शन में, अगर आपकी कॉल दूसरी साइड से नहीं उठाई जा रही तब आप अपने फ़ोन से शॉर्ट विडियो कॉल मेसेज कर सकते हैं।
यह आप्शन तब दिखाया जाता है, जब आपकी कॉल नहीं उठाई जाती और कट जाती है। तब Call Again और Record Video का आप्शन दिखाया जाता है जिसमें से आपको रिकॉर्ड विडियो का आप्शन पर क्लिक कर के विडियो मेसेज भेजना होता है।

Standby Mode
आप फ़ोन को चार्जिंग करते समय स्टैंडबाई मोड फीचर का उपयोग कर सकते है, जिसमें टाइम, क्लॉक, कैलेंडर, लाइव वॉलपेपर जैसे लुक को स्लाइड करके सेट कर सकते हैं।
आप स्लाइड कर के इसे अपने पसंद के अनुसार बदल सकते हैं और चार्जिंग के साथ Standby Mode का भी मजा ले सकते हैं।

Live Activities in full screen :
लाइव एक्टिविटी में आप यहाँ से क्रिकेट स्कोर या अपनी लाइव लोकेशन के बारे में स्पष्ट रूप से इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

Take action with just a tap feature :
यहाँ पर आपके पास न्यू टाइप Widget का फंक्शन मिलता है जहाँ से आप म्यूजिक, टोर्च लाइट, मौसम, रिमाइंडर जैसे आप्शन को एक क्लिक या टैप में इस्तेमाल कर पायेंगे।
इससे आपको फ़ोन के अंदर जाने की जरुरत नहीं पड़ती। अपनी स्क्रीन से ही आप सभी सेवाओ का आनंद ले सकते हैं।

AirDrop Feature :
Airdrop की मदद से आप दो फ़ोन को टॉप साइड से एक-दूसरे से चिपका के एक-दूसरे का डाटा शेयर कर पाते हैं। यहाँ पर आपको हॉटस्पॉट जैसे आप्शन को इनेबल करने की जरुरत नहीं पड़ती।

Autofill verification codes received in Mail feature:
इस फीचर में आपको ईमेल पर सेंड कोड को आटोमेटिक वेरीफाई करने की सुविधा मिल जाती है।

Adaptive Audio feature:
यह फीचर आपके आसपास के बैकग्राउंड नॉइज़ (Background Noise) के हिसाब से ट्रांसपेरेंसी और एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को adjust कर सकता है।
यह फीचर बैकग्राउंड वॉयस या बैकग्राउंड नॉइज़ (Background Noise) को आपके कानों तक नहीं पहुंचने देता जिससे म्यूजिक का साउंड आपको आसानी से सुनाई देगा।

Download maps to use offline feature :
यहाँ पर आप किसी भी लोकेशन के मैप को डाउनलोड करके काभी भी ऑफलाइन देख सकते हैं। इस तरह आप ऑफलाइन मैप का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Sensitive Content Warning Hidden Feature:
इस सॉफ्टवेयर में आपको sensitive कंटेंट को blur करने का आप्शन मिल जाता है जिसमे आप किसी Sensitive कंटेंट को blur कर सकते है।

Lockdown Mode feature :
यह मोड़ साइबर सिक्युरिटी (Cyber Security) का प्रोटेक्शन देता है, जिससे आपका डेटा पूरी तरह से सेफ रहता है।

iOS 17 Installation Processes in hindi
अगर आप iOS 17 ऑपरेटिंग डिवाइस को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा-
- सबसे पहले आपको Apple Developer में रजिस्ट्रेशन करना होता है!
- अगले स्टेप में आपको iOS 17 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है!
- अब आपको अपने iPhone का सारा बैकअप ले लेना है!
- iPhone की Settings > General में जाकर Software Update पर टैप या क्लिक कर लें!
- इसके बाद iOS का जो भी वर्ज़न आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुन लें।
- अब आप Download and Install पर टैप करें।
iOS 17 Best Features in hindi
इस सॉफ्टवेयर में कुछ ख़ास फीचर्स हैं जिसे आपको जरुर जानना चाहिए-:
Siri Different Language supported :
इस OS में Siri Voice Assistant भारतीय भाषा सपोर्ट करती हैं जैसे हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, तेलगु, मराठी।
More Supported Keyboard language:
इस सॉफ्टवेयर में मौजूद कीबोर्ड अनेको भाषाओं को ट्रांसलेट करके टाइप करने की क्षमता रखता है।
Message Sorting:
इस एप्लीकेशन में मेसेज शोर्टिंग का एडवांस आप्शन है जिससे आसानी से एक सिम से दूसरे सिम के नंबर से मेसेज किया जा सकता है।
निष्कर्ष –
इस पुरे आर्टिकल में अपने iOS 17 के जबरदस्त फीचर्स के बारे में जाना। अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो आप भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर के सभी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
iOS 17 FAQs
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?