Samsung Galaxy S24 Series: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग गैलेक्सी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है।
दरअसल कंपनी अपनी Samsung Galaxy S24 Series को ग्लोबल मार्केट में उतरने की प्लानिंग कर रही है, यह सीरीज अगले साल यानी 2024 में देखने को मिलेगी।
हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं किया है। बता दे सैमसंग की इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं।
सैमसंग के ये स्मार्टफोन एक से एक शानदार और दमदार फीचर्स से लैस होने वाले हैं। ऐसे में हर कोई Samsung Galaxy S24 Series Specification के बारे में जानना चाहता है। हालांकि अभी तक इसके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं।
लेकिन नए साल की शुरुआत में आने वाले इन स्मार्टफोन को लेकर विंडोज़ रिपोर्ट नाम की वेबसाईट में कुछ लीक्स रिपोर्ट सामने आई है जिनमें इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।
आईए Samsung Galaxy S24 Series के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं।
Contents
Samsung Galaxy S24 Series Specification in Hindi
सैमसंग की आगामी सीरीज गैलेक्सी S24 को लेकर पिछले काफी दिनों से नई-नई जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं। कुछ जानकारियों में इसके लीक्स भी सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy S24 Ultra के बैक में टाइटेनियम का उपयोग होगा और यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें टाइटेनियम का बैक पैनल मिलेगा।
बता दें कि सीरीज के सभी स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित और One UI 6 पर बेस्ड हो सकते हैं। इन फोन्स में मजबूत एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है।
इसके साथ ही इनमें IP68 रेटिंग, स्ट्रांग गोरिल्ला ग्लास, डॉल्बी साउंड और डुअल स्पीकर्स के साथ Wi-Fi 7 और Bluetooth v5.2 जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी के ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे।
बता दें लीक में सामने आया है कि S24 सीरीज में कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फीचर्स देखे जा सकते हैं।
इन फीचर्स में मैसेजिंग ऐप्स को कई भाषाओं में रीयल टाइम ट्रांसलेट करना, एआई पिक्चर एडिट और बेहतर रिसर्च ऑप्शन जैसे कई ऑप्शन मिल सकते हैं।
यदि ऐसा होता है तो ये स्मार्टफोन पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जिनमें AI Specification होंगे।
Specifications | Samsung Galaxy S24 Plus |
डिस्प्ले | 6.7-inch QHD + Curved display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
फ्रंट कैमरा | 12MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 12MP + 10MP |
रैम | 12GB |
स्टोरेज | 256GB, 512GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with One UI 6 |
रिज़ॉल्यूशन | 1440 x 3200 |
Specifications | Samsung Galaxy S24 Ultra |
डिस्प्ले | 6.8-inch QHD + Curved Amoled display with 144hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
फ्रंट कैमरा | 12MP |
रेयर कैमरा | 200MP + 50MP OIS + 12MP + 10MP |
रैम | 12GB |
स्टोरेज | 256GB, 512GB, 1TB |
बैटरी | 5100mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with One UI 6 |
रिज़ॉल्यूशन | 1440 x 3200 |
Samsung Galaxy S24 Series Display
सैमसंग के आगामी गैलेक्सी S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा तीनों 5G हैंडसेट में अलग-अलग डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
इसके टॉप वैरियंट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की पंच हॉल QHD+ क्रव्ड डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 1440 x 3200 रेज्ल्यूशन होगा, इसके साथ डॉल्बी विज़न और HDR 10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
इनके अलावा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 16 मिलियन कलर सपोर्ट भी दिया जा सकता हैं। वहीं S24 में Dynamic AMOLED 2X के साथ 6.2 इंच की और S24 प्लस में 6.7 इंच की पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती, जिनका रेज्ल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल हो सकता है, ये डिस्प्ले भी 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
Samsung Galaxy S24 Series Camera
जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह ही S24 सीरीज के टॉप वेरिएंट में भी क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है।
बता दें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का मेन कैमरा हो सकता है जबकि 12MP का अल्ट्रावाइड, 10MP 3x जूम लेंस और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस ज़ूम के कैमरे हो सकते हैं।
वही सैमसंग S24 और S24 की बात करें तो इन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस मिलने की उम्मीद है।
जबकि 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। बता दे ये कैमरे IOS और HDR से लैस होंगे।
बता दें सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन में 12MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है, यह सभी कैमरे एआई टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे।
Samsung Galaxy S24 Series Processor
सैमसंग की इस नई सीरीज की ये सभी स्मार्टफोन अब तक के सबसे फास्टेस्ट प्रोसेसर के साथ आएंगे। जानकारी को तभी इन सभी स्मार्टफोंस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Chipset के साथ आएंगे।
ये 4nm फेब्रिकेशन्स वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Cortex X4 Single-Core को सपोर्ट करता है।
आपको बता दें कि यह अब तक का सबसे तेज चिपसेट होगा जो अब तक किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं आया है।
Samsung Galaxy S24 Series Battery
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Samsung Galaxy S24 Series Leaks रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra तीनों स्मार्टफोन में अलग-अलग mAh की पावर वाली बैटरी देखने को मिल सकती है।
गैलेक्सी S24 में 4900mAh की बैटरी हो सकती है और S24+ में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
वहीं S24 Ultra को 5100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग इन सभी स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर दे सकता है, जिससे फोन की बैटरी काफी कम समय में चार्ज हो जाएगी,
ये सभी हैंडसेट वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ भी आएंगे। इसका मतलब है कि ये फोन्स 25W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट कर सकेंगे।
Samsung Galaxy S24 Series Launch Date in India
वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग की बहु प्रतीक्षित सीरीज Samsung Galaxy S24 अगले साल 2024 की शुरुआत में जनवरी के महीने में 17 तारीख को लॉन्च किया जा सकते हैं।
इसके बाद 30 जनवरी से इनकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी ऑफिशल रिलीज डेट कंफर्म होना बाकी है।
Samsung Galaxy S24 Series Price
Samsung Galaxy S24 Series के स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीरी़ज के सभी स्मार्टफोन के मॉडल और वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है।
बता दें ये स्मार्टफोन कई वेरिएंट में लॉन्च किए जाएंगे और उनके हिसाब से हैंडसेट की कीमत तय की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक S24 में 8GB रैम देखने को मिल सकती है और उसके साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प पेश किया जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 98 हजार रुपये के आसपास हो सकती है और इसको आप ओनेक्स ब्लैक, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे, एम्बर येलो जैसे चार ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।
वहीं S24 प्लस की बात की जाए तो इसमें आपको 12GB RAM देखने को मिल सकती है और इसके साथ प्लस वेरिएंट को 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 85 हजार रुपए के आसपास हो सकती है और इसे भी आप ओनेक्स ब्लैक, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे और एम्बर येलो जैसे चार ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।
अब इसके टॉप मॉडल S24 अल्ट्रा की बात करें तो यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए रखी जा सकती है।
एपको बता दें कि स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम येलो जैसे चार कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
Samsung Galaxy S24 Series FAQs
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
आज आपने सैमसंग की आगामी सीरीज Samsung Galaxy S24 Series के बारे में सभी जानकारियां हासिल की है।
आज आपने गैलेक्सी S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन के बारे में जाना है, उम्मीद है आपको ये स्मार्टफोन पसंद आए होंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक सैमसंग की तरफ से इसके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन नहीं जारी किए गए हैं।
जैसे ही कंपनी की तरफ से Samsung Galaxy S24 Series Official Specification आते हैं तो हम आपको अपडेट कर देंगे।
बस इसके लिए आपको हमारी इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन बैल ऑन कर लेना है ताकि जब हम आपको अपडेट दें, तो आपको तुरंत पता चल जाए और वो आपसे मिस ना हो।