You are currently viewing Twitter (X) से पैसा कमाने का सुनहरा मौका | आखिर क्या है ट्विटर का Ads Revenue Sharing Program?
ट्विटर (X) ऐप से पैसा कमाने का सुनहरा मौका! | आखिर क्या है ट्विटर का रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम?

Twitter (X) से पैसा कमाने का सुनहरा मौका | आखिर क्या है ट्विटर का Ads Revenue Sharing Program?

जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है इसमें एलन मस्क समय-समय पर ढेर सारे बदलाव कर रहे हैं। कभी वह ब्लू टिक के लिए पैसे ले रहे हैं तो कभी वह ट्विटर का नाम बदलकर X रख रहे हैं।

अभी हाल ही में कुछ महीने पहले एलोन मस्क ने ऑफिशियल ट्वीट के जरिए रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम (Twitter Ads Revenue Sharing Program) शुरू किया था, जिससे ट्विटर यूजर अब पैसे कमा सकते हैं !

हालांकि यह रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम दुनिया भर के गिने चुने देशों में तो चल ही रहा था। मगर भारत में यह कुछ ही महीना पहले शुरू हुआ है। अगर आप ट्विटर यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर आप ट्विटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं? और इसकी शर्तें क्या है? पूरी जानकारी आपको एक ही पोस्ट में मिलेगी, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम क्या होता है? | What is Twitter Ads Revenue Sharing Program

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम का मतलब है की ट्विटर आपके जरिए जो भी पैसे कमेगा उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी देगा।

जैसे कि आपने देखा होगा कोई पोस्ट या उन पर आए रिप्लाई के साथ आपको विज्ञापन दिखाई देते हैं और यह विज्ञापन दिखाने के लिए ट्विटर कंपनियों से पैसा लेती है।

इन्ही विज्ञापनों से ट्विटर की कमाई होती है। मगर अब जो भारत में ट्विटर ने रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया है। वह ट्विटर की कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर यानी कि ट्विटर यूजर को भी देगी।

Twitter Revenue Sharing Program के बारे में अतिरिक्त जानकारी:

रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम भारत में कोई नया नहीं है काफी समय से यूट्यूब, गूगल फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया एप्स भारत समेत दुनिया भर में चल रहा है, जिससे क्रिएटर अच्छी खासी इनकम कमा लेते हैं।

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शर्तें क्या है? | Eligibility for Twitter Ads Revenue Sharing Program

ऐसा नहीं है कि ट्विटर हर किसी यूज़र को पैसे कमाने का मौका देगी,  बल्कि उसके कुछ शर्ते हैं।

अगर आप उन शर्तो को पूरा करते हैं तब जाकर आपको रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनाया जाएगा। वह शर्तें क्या है आईए जानते हैं

  • आपका अकाउंट वेरीफाइड होना चाहिए यानी की ब्लू टिक होना चाहिए।

  • आपके अकाउंट पर 500 से अधिक फॉलोअर होना चाहिए।

  • आपके अकाउंट पर आखिरी 3 महीने के अंदर कुल मिलाकर 15 मिलियन इंप्रेशन रीट्वीट आदि होना चाहिए।

  • आपके अकाउंट ट्विटर कंपनी के नीति नियम के तहत होना चाहिए।

  • आपके अकाउंट पर किसी तरीके की गलत जानकारी या पोस्ट नहीं होना चाहिए।

अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप ट्विटर के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं और आप अप्लाई भी कर सकते हैं अप्लाई कैसे करना है चलिए आपको आगे बताते हैं।

ट्विटर(X) के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई कैसे करें?

दोस्तों ट्विटर के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम आप अपने ट्विटर या X ऐप से ही कर सकते हैं, चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।

  • एंड्राइड या आइसो स्मार्टफोन में ट्विटर ऐप खोलें।

  • अकाउंट सेक्शन में आपको ‘ सेटिंग एंड सपोर्ट’ का बटन मिलेगा, वहां क्लिक करें।

  • उसके बाद ‘ सेटिंग एंड प्राइवेसी’ का ऑप्शन होगा वहां क्लिक करें।

  • अब आपको ‘मोनेटाइजेशन’ सेक्सन में क्लिक करना है।

  • अब आपको ‘ ऐड रिवेन्यू शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा’ जहां पर आपको अपने बैंक डिटेल्स भरनी होगी।

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के अप्रूवल के बाद क्या करें?

ट्विटर के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम का अप्रूवल मिलने के बाद आपको सबसे पहला काम अपने ट्विटर अकाउंट को स्ट्राइप अकाउंट से लिंक करना है ताकि आपको पेमेंट मिल सके!

अब यह स्ट्राइप अकाउंट क्या है? यह किस चिड़िया का नाम है? चलिए आगे आपको बताता हूं।

स्ट्राइप अकाउंट क्या है? | What is Stripe Account

एक तरीके का पेमेंट गेटवे है जो दो लोगों के बीच ऑनलाइन पेमेंट को ट्रांसफर सुरक्षित तरीके से करती है।

आसान शब्दों में कहूं तो आपने पे पाल, रोजर पे जैसे पेमेंट गेटवे का नाम सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा, यह ठीक उसी तरीके से है और खुशी की बात यह है कि स्ट्राइप अकाउंट पेमेंट मेथड भारत में उपलब्ध है।

इस तरह के Content ट्विटर अकाउंट पर नहीं चलेंगे !

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने ट्विटर अकाउंट पर जरिए पैसे कमाए तो आपके अकाउंट पर किस तरीके का कांटेक्ट नहीं होना चाहिए आइए जानते।

  • आपके द्वारा किए गए ट्वीट गैरकानूनी या लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले नहीं होने चाहिए

  • किसी धोखे के मकसद से पोस्ट किया गया ट्वीट नहीं होना चाहिए।

  • कोई ऐसा ट्वीट करें नहीं होना चाहिए जिससे स्थानीय कानून व्यवस्था का उल्लंघन हो या कानून व्यवस्था बिगड़े!

  • आपके अकाउंट पर सेक्सुअल कंटेंट नहीं होना चाहिए।

  • किसी भी तरह के सेक्सुअल ग्राफिक या सेंसिटिव कंटेंट नहीं होना चाहिए।

Twitter Revenue Sharing Program के बारे में अतिरिक्त जानकारी:

जब भी आप रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करते हैं तो ट्विटर के रिव्यू टीम आपके पुराने से पुराने ट्वीट को मैन्युअली चेक करती है और तभी आपको अप्रूवल देती है।

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम में क्या ब्लू टिक जरूरी है?

जी  हां, ट्विटर रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए ब्लू टिक जरूरी है मगर आप पेड़ सब्सक्रिप्शन के जरिए भी ब्लू टिक लेकर रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Twitter Ads Revenue Sharing Country List

  • Albania
  • Algeria
  • Angola
  • Antigua & Barbuda
  • Argentina
  • Armenia
  • Australia
  • Austria
  • Azerbaijan
  • Bahamas
  • Bahrain
  • Bangladesh
  • Belgium
  • Benin
  • Bhutan
  • Bolivia
  • Bosnia & Herzegovina
  • Botswana
  • Brunei
  • Bulgaria
  • Cambodia
  • Canada
  • Chile
  • Colombia
  • Costa Rica
  • Côte d’Ivoire
  • Croatia
  • Cyprus
  • Czech Republic
  • Denmark
  • Dominican Republic
  • Ecuador
  • Egypt
  • El Salvador
  • Estonia
  • Ethiopia
  • Finland
  • France
  • Gabon
  • Gambia
  • Germany
  • Ghana
  • Greece
  • Guatemala
  • Guyana
  • Hong Kong
  • Hungary
  • Iceland
  • India
  • Indonesia
  • Ireland
  • Israel
  • Italy
  • Jamaica
  • Japan
  • Jordan
  • Kenya
  • Kuwait
  • Laos
  • Latvia
  • Liechtenstein
  • Lithuania
  • Luxembourg
  • Madagascar
  • Malaysia
  • Malta
  • Mauritius
  • Mexico
  • Moldova
  • Monaco
  • Mongolia
  • Morocco
  • Mozambique
  • Namibia
  • Netherlands
  • New Zealand
  • Niger
  • Nigeria
  • North Macedonia
  • Norway
  • Oman
  • Panama
  • Paraguay
  • Peru
  • Philippines
  • Poland
  • Portugal
  • Qatar
  • Romania
  • Rwanda
  • San Marino
  • Saudi Arabia
  • Senegal
  • Serbia
  • Singapore
  • Slovakia
  • Slovenia
  • South Africa
  • South Korea
  • Spain
  • Sri Lanka
  • St. Lucia
  • Sweden
  • Switzerland
  • Taiwan
  • Tanzania
  • Thailand
  • Trinidad & Tobago
  • Tunisia
  • Turkey
  • United Arab Emirates
  • United Kingdom
  • United States
  • Uruguay
  • Uzbekistan
  • Vietnam

आखिरी शब्द

आज की इस वीडियो में हमने ट्विटर X  के हाल ही में लांच किए गए रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के बारे में जाना।

हमने जाना कि आखिर कैसे भारतीय ट्विटर यूजर इससे अच्छी खासी इनकम कमा सकता है और इस प्रोग्राम की एलिजिबिलिटी और शर्तें क्या है।

अगर आप भी ट्विटर यूजर है और आपका टि्वटर अकाउंट सारे शर्तों को पूरा करता है तो आप भी ट्विटर से अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

Leave a Reply