You are currently viewing Google Flights Ticket के साथ अब उड़ान होगी और भी सस्ती, आप भी भर रहे हैं उड़ान तो इन बातों का रखें ध्यान।
Google Flights Ticket के साथ अब उड़ान होगी और भी सस्ती | क्रेडिट: https://thriftytraveler.com

Google Flights Ticket के साथ अब उड़ान होगी और भी सस्ती, आप भी भर रहे हैं उड़ान तो इन बातों का रखें ध्यान।

  • Post author:
  • Post category:Tech / Travel
  • Post last modified:March 31, 2024
  • Reading time:6 mins read

सफर में हो रही समय की खफत को कम करने के लिए लोग आमतौर पर फ्लाइट की सहारा लेते है।

भारत में बढ़ रहे Aviation Industry भी इसमें काफी सहायक बन रही है। आजकल train की A/C compartment की जितनी फ्लाइट की tickets हो चुकी है।

मगर क्या आपको पता है कि आप इससे भी सस्ती में flight की टिकट को खरीद सकते हैं, वो भी google flights की मदद से।

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

Google Flights के मदद से आप कैसे Domestic तथा International Flights की ticket पर पैसे बचा सकते है।

क्या है Google Flights?

Google Flights, Google का ही एक free service है जिसके मदद से यात्री तथा मुसाफिरों को अपने मंजिल तक के सफर के लिए सबसे सस्ती flight ticket की जानकारी मिलता है।

हालांकि Google आपको किसी भी प्रकार का कोई flight ticket नहीं बेचता। मगर third party website (Airlines की वेबसाइट) के जरिए यह आपके ticket को और भी सस्ता करदेता है।

जहां flight ticket बुक करने के लिए हम किसी दूसरे वेबसाइट की discount offer को देखकर बिना किसी और वेबसाइट को चेक करके फट से बुकिंग करदेते है, वोही Google flights सभी flight Ticket booking वेबसाइट की किसी निर्दिष्ट flight की सबसे सस्ती price को हमारे सामने पैस करता है।

अब आप भी बिना किसी और वेबसाइट को विजिट करके सीधे Google से देख सकते है अपने destination के लिए सबसे सस्ती flight और बुक कर सकते है बिना किसी झिंझट के।

अब Google Flights बताएगा Ticket Book करने का सही समय

क्या आप एक ट्रैवलर है या फिर ऑफिस के काम में हमेशा आपको flight में सफर करना पड़ता है? ऐसे में आप जरूर Airport की कतार में न खड़ा होकर ऑनलाइन ही बुकिंग करते होंगे।

कभी कभी तो आप अपने टिकट को एक दो महीने पहले से बुक कर लेते है कम कीमत के चक्कर में। अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

आमतौर पर Flight की टिकट flight take off के पांच महीने पहले से लेने पर एयरपोर्ट के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है। इसी चक्कर में कई बार टिकट लेकर ट्रिप के कैंसल होने पर आपको भी टिकट कैंसल करना पड़ता है।

मगर अब से ऐसा नहीं होगा, Google Flights आपकी flight की टिकट का पल पल की जानकारी आपको भेजता रहेगा। कब टिकट की कीमत कम हो रही है, कब बढ़ रही है जिससे आपको सबसे सस्ते में टिकट मिल सके।

Google Flights दो महीने से लेकर Flight की take off तक ticket की fair में हो रही बदलाव की जानकारी आपको देती है।

क्यों है Google flights पर ticket इतनी सस्ती

Google एक बहुराष्ट्रीय कंपनी होने की वजह से, एक global distribution platform है। जहां पर दुनिया की लगभग हर airlines कंपनी सीधे सीधे अपने ticket की कीमत को पब्लिश कर सकता है।

Airlines कंपनी समय समय पर मार्केट की डिमांड के हिसाब से ticket की कीमत में बदलाव लाती रहती है। जिसका हर समय पता लगा पाना किसी इंसान के लिए काफी मुस्किल होता है।

मगर google की analytics के मदद से यह टिकट की पल पल की जानकारी आपको भेजता रहती है, जिससे आपको पता लग सके की किस वक्त टिकट की कीमत में गिरावट आई है और कितनी।

Airlines कंपनी सीधे सीधे अपने अपने टिकट की फेयर को अपडेट करने के वजह से भी यह आपको काफी सस्ते में मिल जाते है।

Airlines की कंपनी Google flights पर आमतौर पर रोजाना अपना अपडेट देते रहते है। इसमें दुनिया की लगभग सभी domestic और international एयरलाइंस आपको देखने को मिल जायेगी।

Google flights पर आप सीधे सीधे Airlines की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करते है, इसी वजह से बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज तथा कमीशन के बिना आप पाते है सबसे सस्ते flight ticket।

अब Google Flights का ये Feature भेजेगा आपको Price Drop की नोटिफिकेशन

Google Flights पर ticket तो सस्ती मिलती ही रहती है। मगर गूगल का ये शानदार फीचर आपके पास भेजेगा price drop की notifications, कब गिर रहा है टिकट की कीमत और साथ में बताएगा टिकट की price trend के बारे में, जिससे आपका बुकिंग बनेगा और भी सस्ता, जानिए कैसे करे एक्टिव।

Google flights पर सर्च करते वक्त आपको Track price की option दिख जायेगा। जहां पर आप date की रेंज को सेट करके पा सकते है उस समय मिलने वाली सबसे सस्ती flight की जानकारी वो भी अपने मेल एड्रेस पर।

Date की रेंज को सेलेक्ट करते ही आपके द्वारा सर्च किया हुआ destination तक की सारी फ्लाइट टिकट की जानकारी गूगल आपको समय समय पर भेजता रहेगा जब भी टिकट में गिरावट आती है।

अगर आप भी चाहते है के आपको आपके यात्रा के लिए सबसे सस्ती टिकट की जानकारी मिले, तो जरूर इस features का इस्तेमाल करे। यह features फ्लाइट की बुकिंग के 6 महीने पहले से फ्लाइट की take off तक की टिकट प्राइस की जानकारी आपको देती रहेगी।

निष्कर्ष

दोस्तों, अगर आप भी ज्यादातर flight में ट्रैवल करते है तो गूगल की ये वेबसाइट और फीचर्स को जरूर इस्तेमाल करें, यह बिल्कुल फ्री है।

इससे आप न सिर्फ आपके पैसे बचा सकते हैं, साथ ही दूसरे वेबसाइट में सर्च करने में हो रही वक्त की बरबादी को भी रोक सकते हैं।

गूगल फ्लाइट पर टिकट की price track करना बहुत ही आसान है, इसीलिए आप भी बिना संकोच के फ्री में इस्तेमाल करे गूगल के इस अनोखे फीचर को।

आशा है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। ऐसे ही नई और रोचक खबरे पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Leave a Reply