You are currently viewing Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber: दोनों  में सबसे सस्ता और सुपरफास्ट कौन सा है?
Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber: दोनों में सबसे सस्ता और सुपरफास्ट कौन सा है?| Credit: airtel.in & jio.com

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber: दोनों में सबसे सस्ता और सुपरफास्ट कौन सा है?

  • Post author:
  • Post category:Tech / AirFiber
  • Post last modified:September 29, 2023
  • Reading time:20 mins read

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber : राऊटर और फाइबर केबल की छुट्टी करते हुए, जिओ AirFiber 19 सितम्बर 2023 को लांच हो चूका है। अब बिना सेटअप की झंझट खत्म, इन्टरनेट का आनंद आसानी से उठाया जा सकता है।

मुकेश अम्बानी  की कंपनी रिलायंस ने गणेश चतुर्थी के ख़ास मौके पर Jio AirFiber को  को 8 शहरो में पूरी तरह से लांच कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिओ एयर फाइबर को लॉन्च करने का खास मकसद Airtel Xstream AirFiber को टक्कर देना है।

दोनों ही फाइबर की एक ख़ास बात यह है कि दोनों वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करते है, जिसमे किसी भी वायर कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती है।

इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों और उन जगहों को होगा जहाँ Wired Internet की पहुँच नहीं है। वे लोग AirFiber का लाभ उठा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम एयरटेल और जिओ Airfiber के बारे में बात करेंगे, जिससे आप इन दोनों के बीच के अंतर को जान पायेंगे। इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber की उपलब्धता

Jio AirFiber Availability

रिलायंस जिओ ने Jio Airfiber के माध्यम से  शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल रूप से मनोरंजन, जैसी सेवाओ को डायरेक्ट वायरलेस ब्रॉडबैंड के साथ लाखो घरो में में पहुचने का संकल्प किया है।

रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने कहा है कि “our extensive fiber-to-the-home Service” जिओ फाइबर के जरिये 10 मिलियन से अधिक लोगो के घरो में यह सेवा प्रदान कर चुकी है। इसके चलते अभी भी लाखो लोगो तक इस सुविधा को पहुचाने का प्रयास  जारी है।

Jio AirFiber Box
Jio AirFiber Box | Credit: https://www.jio.com

Jio Airfiber को मुख्य रूप से भारत के 8 मुख्य जगहों पर पूरी तरह से क्रियान्वित कर दिया गया है, जोकि है दिल्ली, मुंबई , कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलूर चेन्नई, पुणे ।

Airtel Xstream AirFiber Availability

वही दूसरी तरफ एयरटेल ने भारत में एडवांस WiFi को Airtel Xstream AirFiber के नाम से लांच किया है। यह 6 तकनीक वाला प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है।

इसकी कनेक्टिविटी कैपेसिटी सामान्य WiFi से अधिक है, Airtel Xstream AirFiber के साथ 64 डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते है।

जिओ के मुकाबले इसका विस्तार कम ही हो पाया है, Airtel Xstream AirFiber दिल्ली और मुंबई जैसे दो राज्यों में पूरी तरह से लांच हो पाया है। लेकिनं इसकी स्पीड में किसी तरह की कमी नहीं है।

Airtel Xstream AirFiber Device
Airtel Xstream AirFiber Device | Credit:https://www.airtel.in

आने वाले टाइम में एयरटेल अपने Airfiber की स्पीड में और अधिक इम्प्रूवमेंट करने वाला है  जिससे यूजर को अपनी इंटरनेट एक्टिविटी को और ज्यादा आसान बना पायेगा।    

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

जिओ और एयरटेल में Airfiber में कुछ ख़ास बाते है जो इनकी खासियत को अलग अलग खूबियों में दर्शाती है यहाँ निचे टेबल में इनके बारे में चर्चा की गयी है, जानने के लिए आगे देखें।

तुलनात्मक तथ्यJio AirFiberAirtel Xstream AirFiber
लांच टाइम19 September 20237 August 2023
लांच जगहभारतीय 8 राज्यों मेंसिर्फ दिल्ली और मुंबई
कनेक्टिविटी कैपेसिटी 1 लैंडलाइन डिवाइस  और 6 स्मार्टफोन   64 डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है।
रिमोट फीचरवोइस कण्ट्रोल रिमोटनार्मल कण्ट्रोल रिमोट
वाईफइ कैपेसिटीFixed Wireless Access Wifi 6 Supported 
राऊटर के हिसाब से कैपेसिटी5 से कम राऊटर जितनी कैपेसिटी5 राऊटर जितनी कैपेसिटी है
Jio AirFiber Vs Airtel Xstreme AirFiber Comparison

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber फीचर में अंतर | Jio AirFiber & Airtel Xstream AirFiber Features in Hindi

Jio AirFiber फीचर | Jio AirFiber Features in Hindi

जिओ AirFiber डिजिटल मनोरंजन प्रदान करता है।

  • 550 + बेहतर टीवी चैनल प्रदान करता है।
  • Tv देखते टाइम छुटे एपिसोड को दुबारा जारी करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • पोपुलर 16 + OTT एप सब्सक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है।

550 से अधिक चैनल मौजूद होने के कारण आप इसमें आप अनेको भाषा में फिल्म, सीरियल और न्यूज़ का आनंद ले सकते है।

ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदान करता है।

  • वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड इन्टरनेट प्रदान करता है।
  • घर के किसी हिस्से में इसका स्ट्रोंग सिग्नल देखा जा सकता है।

wifi कनेक्शन की रेंज काफी अच्छी है जिसके चलते आपके सम्बंधित लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे। आप घर के बाहर निकलकर भी इसका उपयोग आसानी से कर पायेंगे।

स्टार्ट होम सर्विस प्रदान करता है।

  • हेल्थ केयर, गेमिंग, नेटवर्किंग सिस्टम की एनालिस्ट रिपोर्ट स्टोर करता है।
  • एजुकेशन और वर्क फ्रॉम होम, के लिए क्लाउड सिस्टम प्रदान करता है।

इस डिवाइस के द्वारा आप अपने डिवाइस से सम्बंधित जरुरी बातो का एनालिसिस कर सकते है जिससे आप अपने डिवाइस लॉन्ग लाइफ के लिए अनेको उपाय अप्लाई कर सकते है।

कम कीमत के साथ बेहतरीन घरेलु डिवाइस

  • घर के हर कोने में कवरेज एरिया की अच्छी सर्विस प्रदान करता है।
  • यह डिवाइस एक 4k स्मार्ट सेट-उप-बॉक्स है।
  • इस डिवाइस के साथ वोइस कण्ट्रोल रिमोट मिलता है।

Airtel Xstream AirFiber फीचर | Airtel Xstream AirFiber Features in Hindi

एयरटेल Xstream Airfiber, 5G +नेटवर्क स्पीड के साथ सुपर फ़ास्ट फ़ास्ट ब्राउज़िंग प्रदान करता है।

  • एक साथ 64 डिवाइस को कनेक्ट कर सकता है।
  • बेहतरीन स्पीड, कवरेज एरिया, और बेस्ट सिक्यूरिटी प्रदान करता है।
  • फ़ास्ट और आसान इंस्टालेशन सर्विस प्रदान करता है।

जैसा की आपने इस डिवाइस के बारे में जाना 64 डिवाइस के साथ कनेक्शन जारी रख सकते है।

इससे आपको यह फायदा मिलता है की आप अपने विभिन्न डिवाइस से wifi कनेक्ट करके अपने ऑनलाइन कामो को कम समय में पूरा कर सकेंगे।

एयरटेल Xstream Airfiber, आपको फ्यूचर में आने वाले Wifi 6 का पहला अनुभव प्रदान करता है।

  • यह डिवाइस 5 Router जितने से  50% अधिक स्पीड प्रदान करता है।
  • यह डिवाइस बेहतरीन कवरेज दायरा प्रदान करता है।
  • कनेक्ट डिवाइस की बैटरी खपत कम मात्र में करता है।
  • सिक्यूरिटी और पासवर्ड के साथ सुरछा प्रदान करता है।
  • बेहतरीन डाउनलोड और अपलोडिंग स्पीड प्रदान करता है।

यहाँ पर आपको एक खास बात जानने को मिल जाती है यह डिवाइस एडवांस लेवल के wifi (WiFi 6) को सपोर्ट करता है।

इस फीचर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस  डिवाइस की स्पीड जिओ से बेहतर रिजल्ट देगी। 

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber में प्लान ऑफर की तुलना | Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber Plans Comparison

जिओ और एयरटेल Airfiber में से जिओ में अनेको प्लान देखने के मिल जाते है जो शायद यूजर को अपने हिसाब से चुनने में सहता प्रदान करते हैं।

कंपनी केअनुसार ग्राहकों के लिए 6 महीने अथवा साल भर के प्लान भी उपलब्ध कराये गए है। वही एयरटेल में कुछ चुंनिंदा प्लान ही देखने को मिलते है। कुछ प्लान निचे बताये गए है-

Jio AirFiber Plans Details:

599 रूपए वाला प्लान

प्लान की वैधता                         – 30 दिन

स्पीड                             – 30 Mbps

डाटा                             – अनलिमिटेड

Voice                           – फ्री

On Demand Tv           -550+Tv Channel

899 रूपए वाला प्लान

प्लान की वैधता                       – 30 दिन

स्पीड                             – 100 Mbps

डाटा                             – अनलिमिटेड

Voice                           – फ्री

On Demand Tv           -550+Tv Channel

1199 रूपए  वाला प्लान

प्लान की वैधता                    – 30 दिन

स्पीड                             – 200 Mbps

डाटा                             – अनलिमिटेड

Voice                           – फ्री

On Demand Tv           -550+Tv Channel

Jio AirFiber Plans Details
Jio AirFiber Plans Details

Airtel Xstream AirFiber Plans Details:

एयरटेल Xstream Airfiber के लिए 799 रूपए वाला प्लान उपलब्ध कराया गया है जिसमे 30 दिन वैधता के साथ 100 Mbps दी जाती है।

वही 6 महीने वाले प्लान की कीमत 4435 रूपए है, इस प्लान का लाभ आप 2500 रूपए के Refundable चार्ज के साथ उठा सकते है।

Airtel Xstreme AirFiber Plans Details
Airtel Xstreme AirFiber Plans Details

Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber का ऑनलाइन बुकिंग और सेटअप कैसे करते है? | Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber‘s Online Booking & Setup

जिओ और एयरटेल का ऑनलाइन सेटअप बहुत ही आसान और सामान है। अगर आप इसके ऑनलाइन सेटअप को नहीं जानते तब नीचे बताये गए तरीके से आप आसानी से कर पायेंगे। 

Jio AirFiber की अनलाइन बुकिंग कैसे करें :

  • सबसे पहले आपको Jio.com वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • अब यहाँ पर AirFiber के टैब में जाना है, और Get GetAirFiber पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहाँ पर्सनल डिटेल नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिनकोड भरना होता है। इसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • अगले स्टेप में आपको OTP वेरीफाई करना पड़ता है।
  • वेरीफाई करने के बाद आपसे चार्ज के लिए पूछा जाता है। 100 रूपए का रिचार्ज करने के बाद  Jio Airfiber बुक हो जाता है।

Airtel Xstream Airfiber की अनलाइन बुकिंग और सेटअप कैसे करें :

  • सबसे पहले आपको एयरटेल स्टोर पर जाना होता है।
  • यहाँ पर आपको कनेक्शन बुक कर लेना होता है, जिसके बाद आपको WiFi डिवाइस मिल जाता है।
  • इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से Xstream Airfiber के नाम से एंड्राइड अप्प मिल जाता है जिसे आपको डाउनलोड करना होता है।
  • इसके बाद प्राप्त डिवाइस के पीछे एक कोड को इस एंड्राइड एप से स्कैन करना होता है।
  • अब आपका Xstream Airfiber मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है, अब आप अपने अनुसार WiFi का उपयोग कर सकते है।

Airtel Xstreme AirFiber Booking Details
Airtel Xstreme AirFiber Booking Details

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Jio AirFiber और  Airtel Xstream AirFiber के सभी फीचर के बारे में डिटेल से जाना।

यहाँ जिओ AirFiber के कई फीचर्स को जानने का मौका मिला। जहाँ जिओ ने अपने WiFi डिवाइस को लांच करके लोगो को अपने प्लान से आकर्षित किया है।

वहीं एयरटेल ने भी अपने बेहतर  डिवाइस से लोगो के दिलो में अलग ही छाप बने है। आपने जिओ और एयरटेल AirFiber की तुलनात्मक बातो को इस पुरे आर्टिकल में पढ़ा।

अगर इसके बाद भी किसी तरह की जानकारी चाहते है तो आप हमसे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है।

Jio AirFiber & Airtel Xstream AirFiber FAQs

Leave a Reply