You are currently viewing अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें  कैश!
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!

अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:May 26, 2024
  • Reading time:4 mins read

यूपीआई सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ही नहीं उत्तरदाई है बल्कि यह कई तरीकों से प्रयोग में लाई जा सकती है।‌ जी हां, आप यूपीआई एटीएम (UPI ATM) का इस्तेमाल करके आसानी से अब नकद निकाल सकते हैं। ‌ आईए जानते हैं किस प्रकार यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकाले!

UPI क्यूआर कोड स्कैन करके निकाल सकते हैं कैश

भारत में पिछले कई वर्षों से यूपीआई का इस्तेमाल तेजी में किया जा रहा है और अब ज्यादातर लोग बैंक के बजाय यूपीआई आईडी के जरिए ही बैंक टू बैंक ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा को आजमा रहे हैं जिस वक्त की पूरी बचत हो रही है।‌

यूपीआई का इस्तेमाल करके अब न सिर्फ आम आदमी लेनदेन कर सकता है बल्कि वह अपने दैनिक काम जैसे दुकानदार को समान के लिए भुगतान करना, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान, गैस सिलेंडर,बिजली का बिल,पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि संबंधित जरूरी सुविधाओं का भुगतान केवल यूपीआई के माध्यम से कर रहे हैं।

हालांकि यूपीआई का स्कैनर अब एटीएम तक जा पहुंचा है और अब व्यक्ति आसानी से अपने यूपीआई ऐप से वर्चुअल पैसे को एटीएम मशीन पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन करके नकद के रूप में निकाल सकते हैं। ‌

यूपीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालने की यह नई प्रक्रिया पूरी तरह से कॉर्डलेस होगी यानी कि इसमें हमेशा अपने पास कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।

दरअसल Hitachi Payment Services और National Payment Corporation of India (NPCI) ने मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम ( White Label ATM) यानी यूपीआई एटीएम का निर्माण किया है।

यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल करके व्यक्ति एटीएम पर लगे क्यूआर कोड को अपने यूपीआई ऐप से स्कैन कर कैश निकल सकता है और इस पूरी प्रक्रिया में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ‌

यूपीआई एटीएम (UPI ATM) का इस्तेमाल करके कैश निकालना हुआ आसान

हिताची पेमेंट सर्विसेज और एनपीसीआई की इस शानदार पहले यूपीआई की पहचान ही बदल दी है जिससे अब यूपीआई अपनी पहचान का विस्तार कर रही है। यूपीआई एटीएम (UPI ATM) का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को केवल यूपीआई एटीएम मशीन पर जाना है।

अब यहां पर उसे यूपीआई कार्डलेस कैश ऑप्शन पर टैप करना है। अब व्यक्ति को अपना अमाउंट जैसे 100, 200, 500 या 1000 में से किसी एक अमाउंट का चुनाव करना है।

अब एटीएम स्क्रीन पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल के यूपीआई पेमेंट ऐप से स्कैन करना है और बस अब आपको अपना पिन दर्ज करना है जिसके बाद ट्रांजैक्शन शुरू हो जाएगी एवं आसानी से पैसे प्राप्त हो जाएंगे।

हालांकि अभी कुछ ही शहरों में यूपीआई एटीएम मशीन लगाने की पहल शुरू हुई है और अब जल्द ही आम जनता यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल करके कॉर्डलेस का ट्रांजैक्शन के जरिए अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकेगी।

यह उन लोगों के लिए एक अच्छी पहल है जो कई बार अपना कार्ड घर पर भूल जाते हैं और उन्हें पैसों के सख्त जरूरत होती है लेकिन वह कार्ड के बिना पेमेंट नहीं कर पाते हैं या पैसे नहीं निकाल पाते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Leave a Reply