You are currently viewing OnePlus Open: वनप्लस का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung को देगा टक्कर, कम कीमत में मिल रहे ये दमदार फीचर्स!
OnePlus Open Price & Features in Hindi | Credit: https://www.oneplus.in/oneplus-open

OnePlus Open: वनप्लस का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung को देगा टक्कर, कम कीमत में मिल रहे ये दमदार फीचर्स!

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:October 24, 2023
  • Reading time:12 mins read

OnePlus Open: चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन में काफी तगड़े होते हैं और इनमें मिलने वाले फीचर्स यूजर्स को खूब अट्रैक्ट करते हैं।

इसी बीच OnePlus ने बाजार में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Samsung और Redmi जैसे ब्रांड फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है।

बता दे वनप्लस ने अपने इस फोल्डेबल स्माटफोन का नाम OnePlus Open रखा है। इस हैंडसेट में एक से एक तकड़े फीचर्स दिए गए हैं और इसके हर फीचर्स यूजर्स को जरूर इंप्रेस करेंगे।

आइए OnePlus Open Specifications, Features & Price के बारे में जानते हैं।

OnePlus Open Specifications in Hindi

वनप्लस का ये ब्रांड न्यू 5G स्मार्टफोन काफी हल्का फोल्डेबल स्माटफोन है, इसमें महज 238 ग्राम वजन है और फोल्डेबल स्मार्टफोन होने के नाते यह काफी कम है।

इस मोबाइल की बॉडी को स्टेलनेंस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है।

बता दे वनप्लस का यह स्लिमेस्ट स्माटफोन ऑल न्यू OxygenOS 13.2 बेस्ड है जो Android 13 पर काम करेगा और इसमें आपको तीन अपडेट देखने को मिलेंगे।

इस स्मार्टफोन की पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। कंपनी ने इसे लॉन्च करते हुए दावा किया है कि OnePlus Open को 10 लाख से भी ज्यादा बार फोल्ड किया जा सकता है।

इसमें आपको डॉबली अटॉम्स् के ड्यूल सेरियो स्पीकर्स IPX4 की रेटिंग और ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएंगी। हालाँकि वनप्लस ओपन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।

SpecificationsOnePlus Open
डिस्प्ले6.31-inch Ultra Slim full HD +  Outside Display,
7.82 inch HD + Inside Display.
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2
फ्रंट कैमरा20MP, 32MP
रेयर  कैमरा48MP + 64MP + 48MP
रैम16GB
स्टोरेज512GB
बैटरी4805mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन2K Pixels.
OnePlus Open Specifications in Hindi

OnePlus Open Display

वनप्लस ओपन फोल्डेबल स्मार्टफोन में फोल्ड स्मार्टफोन की तरह दो डिस्प्ले ही देखने को मिलेगी, जिसमें आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच की है, जबकि स्मार्टफोन को अनफोल्ड करने पर इसकी 7.82 इंच की हो जाती है।

यह स्मार्टफोन Dual Pro XDR डिस्प्ले के साथ आता है और ये दोनों डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं और इसमें 2800nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

OnePlus Open Camera

वनप्लस ने अपने इस पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल सर्कुलर कैमरा आइलैंड दिया है, जिसमें में कैमरा 48MP सोनी LYT-T808 Pixel सेंसर है।

वहीं इसमें 64MP टेलीफोटो कैमरा है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है, इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दिया गया है,

इसके में कैमरे से आप 4K@30/60fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, बता दे इस स्मार्टफोन दो सेल्फी कैमरे दिये गये है।

इसमें 20MP का पहला कैमरा अंदर की तरफ दिया गया है और दूसरा कैमरा 32MP का बाहर की तरफ दिया गया है और 4K@30fps की बेस्ट क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने का फीचर्स मिलता है।

OnePlus Open Processor

OnePlus Open में मिलने वाले प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें तो आपको बता दें कि ब्रांड ने अपने इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो चार नैनोमीटर का फास्टेस्ट प्रोसेसर है। ऐसे में आप कितने भी हैवी यूजर हो इस फोन पर किसी भी तरह का दबाब नहीं पड़ेगा।

OnePlus Open Storage

वनप्लस के इस ब्रांड न्यू फोल्ड स्मार्टफोन में मिलने वाली स्टोरेज की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल इसी सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में इंडियन मार्केट में उतारा है।

OnePlus Open Battery

वनप्लस का यह धांसू स्मार्टफोन 4805 mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

बता दें इस मोबाइल को आप लगभग 18 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं इस फुल चार्ज होने में लगभग 42 मिनट का समय लगता है।

OnePlus Open Launch Date in India

बता दे वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन (OnePlus Open) को 19 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दिया है और उसी दिन से इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है।

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन शॉपिंग एप पर जाकर इसकी प्री बुकिंग (OnePlus Open Pre booking) करवा सकते हैं। बता दें OnePlus Open Sale 28 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी।

OnePlus Open Price in India

अब यदि इसकी प्राइज की बात की जाए तो वनप्लस ने ओपन स्मार्टफोन की कीमत 1,39,9999 रुपये रखी है। हालांकि इस पर कई बैंक ऑफर्स उपलब्ध है जिनमें यह हैंडसेट कम दामों में मिल जाएगा।

बता दें इस स्मार्टफोन को खरीदने पर यदि आप ICICI बैंक से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

इतना ही नहीं जियो प्लस यूजर्स को 15 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन को एमराल्ड ग्रीन और वोयाजर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

बता दे इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung Fold 5 और Xiaomi Mix Fold 3 के साथ होगा। सैमसंग के इस फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत 1.54 लाख से शुरू होकर 1.64 लाख रुपये तक जाती है, जबकि रेडमी इस फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत 1.4 लाख रुपये से शुरू होती है।

OnePlus Open से संबंधित प्रश्न | OnePlus Open FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

दोस्तों आज हमने OnePlus Open से संबंधित सभी छोटी से छोटी जानकारी को आप तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की है।

हमने इस स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंचाई है जैसे OnePlus Display, OnePlus Camera, OnePlus Processor, OnePlus Price आदि।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर आप ऐसे ही किसी स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आपको उसके बारे में जानकारी देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Leave a Reply