हमारे देश के कुछ गांव में आज भी सही से इंटरनेट काम नहीं करता है, जहां पर लोगों को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से पेमेंट करने में काफी मुश्किल आ रही थी।
मगर सितंबर 2022 में RBI ने UPI lite लेकर आई थी जिसे हम बिना किसी इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते थे।
लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी यह थी कि इसमें हम एक साथ ₹200 से ज्यादा की पेमेंट नहीं कर सकते है। मगर खुशखबरी यह है कि RBI ने UPI Lite की लिमिट बढ़ाकर ₹200 से ₹500 तक कर दी है।
तो चलिए आज के इस पोस्ट में इसी के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि UPI lite क्या होता है? और इसके फायदे क्या है? यह पोस्ट काफी नॉलेज वाला होने वाला है तो इसे आखिरी तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 UPI Lite क्या है? | What is UPI Lite
- 2 UPI Lite को लेकर न्यूज़ क्या है?
- 3 UPI Lite की लिमिट क्यों बढ़ाई गई? | UPI Lite Limit
- 4 यूपीआई लाइट की जरूरत क्यों पड़ी?
- 5 UPI Lite के फायदे | UPI Lite Benefits
- 6 UPI Lite कैसे काम करता है?
- 7 कौन-कौन से बैंक यूपीआई लाइट सपोर्ट करते हैं? | UPI Lite Supported Banks list
- 8 यूपीआई लाइट कैसे activate karen | How to Enable UPI Lite
- 9 Paytm में यूपीआई लाइट कैसे इस्तेमाल करें?
- 10 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए पेमेंट करना संभव हो सकता है | UPI Payment Through AI
- 11 UPI Lite किन Apps में उपलब्ध है | UPI Lite Supported Apps
- 12 आखरी शब्द
- 13 UPI Lite के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
- 13.1 1. यूपीआई लाइट की लिमिट बढ़ाकर कितने रुपए तक कर दी गई है?
- 13.2 2. क्या यूपीआई लाइट से पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत होती है?
- 13.3 3. क्या यूपीआई लाइट बिना इंटरनेट के चल सकता है?
- 13.4 4. यूपीआई लाइट के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कहां से देख सकते हैं?
- 13.5 5. यूपीआई लाइट में एक बार में अधिकतम कितने रुपए रखे जा सकते हैं?
- 13.6 6. यूपीआई लाइट कौन-कौन से बैंकों में सपोर्ट करता है?
- 13.7 यह भी पढ़ें :-
UPI Lite क्या है? | What is UPI Lite
UPI lite एक ऑन डिवाइस वॉलेट है जो छोटे-मोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है। आप इसमें बिना यूपीआई पिन डालें ₹200 तक की पेमेंट कर सकते हैं।
यहां पर आपको यह जानना जरूरी है कि यूपीआई लाइट से किया गया कोई भी पेमेंट आपके वॉलेट से होता है ना की यूपीआई में लिंक किए हुए बैंक अकाउंट से!
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से नहीं भरता है और आपको यूपीआई लाइट के द्वारा किए गए पेमेंट का स्टेटमेंट ऐप से ही देख सकते हैं।
यूपीआई लाइट के वॉलेट में आप अधिकतम ₹2000 तक जमा कर सकते हैं और एक दिन में ₹4000 की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
आसान शब्दों में कहूं तो यूपीआई एक ऐसी चीज है जिससे आप दैनिक जीवन के छोटे-मोटे पेमेंट को बिना बैंक अकाउंट से केवल यूपीआई ऐप के थ्रू कर सकते हैं।
क्योंकि NPCI के अनुसार 50% यूपीआई पेमेंट ₹200 से कम की होती है, जिससे यूपीआई लाइट आ जाने से बैंकों के ऊपर पेमेंट प्रोसेस करने का बोझ कम हो जाता है।
UPI Lite को लेकर न्यूज़ क्या है?
RBI ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट लॉन्च किया था जिसमें यूजर को एक डिजिटल वॉलेट दिया जाता था। जिससे वह छोटे-मोटे भुगतान कर सकते थे।
पर अब तक यूपीआई लाइट से यूजर एक बार में ₹200 से ज्यादा की पेमेंट नहीं कर सकते थे, मगर खुशी की बात यह है कि हाल ही में आरबीआई ने इसकी लिमिट को बढ़ाकर 200 से ₹500 कर दिया है।
UPI Lite की लिमिट क्यों बढ़ाई गई? | UPI Lite Limit
इसमें कोई शक नहीं है की यूपीआई या यूपीआई लाइट आने के बाद यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है।यूपीआई लाइट की वजह से ₹200 तक की ट्रांजैक्शन से बैंकों को राहत मिली।
अब बैंकों को और ज्यादा राहत देने के लिए आरबीआई ने इसकी लिमिट ₹500 तक कर दिया। हालांकि काफी समय से भी इस की लिमिट बढ़ाने की मांग हो रही थी।
अगर आपको UPI lite के बारे में अभी तक नहीं पता है तो इस पोस्ट में हम UPI Lite के बारे में चर्चा करते हैं। चलिए शुरू करते हैं।
यूपीआई लाइट की जरूरत क्यों पड़ी?
देखिए जब से भारत में ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है, जिससे सारा बोझ बैंकों पर ही पड़ रहा है। बहुत बार बैंक सर्वर पर बहुत अधिक लोड करने से पेमेंट पेंडिंग हो जाता है या फिर फेल हो जाता है।
जिससे लोग परेशान हो जाते हैं और एनटीपीसी के डाटा के अनुसार 50% यूपीआई पेमेंट ₹200 से कम के ही होते हैं।
आप थोड़ा विचार कीजिए कि यूपीआई लाइट के आ जाने से बैंकों के ऊपर पड़ने वाले बोझ को लगभग आधा किया जा सकता है और इससे यूजर्स को भी पेमेंट करने में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकार यही चाहती है कि यूपीआई के जरिए केवल बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन बैंकों के माध्यम से हो और बाकी छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन के लिए एक अलग से इंस्ट्रास्ट्रक्चर तैयार हो!
UPI Lite के फायदे | UPI Lite Benefits
हम यहां आपको UPI light के फायदे बुलेट प्वाइंट के जरिए बता रहे हैं
- आप बिना यूपीआई पिन के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं वरना पब्लिक प्लेस पर यूपीआई पिन इंटर करना खतरनाक होता है।
- छोटे-छोटे पेमेंट के लिए आपको बैंकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
- छोटे-छोटे पेमेंट का ट्रांजैक्शन बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखाई देता है, केवल ऐप में ही दिखाई देता है।
- जब भी आप चाहे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूपीआई लाइट से अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- यूपीआई लाइट से सीधे सामने वाले के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है।
- आप यूपीआई लाइट से सामने वाले को पैसा देने के लिए UPI ID, QR, फोन नंबर आदि किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPI Lite कैसे काम करता है?
UPI light आपके यूपीआई ऐप के वॉलेट की तरह ही काम करता है। बस आपको अपने यूपीआई अकाउंट से यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर करना होता हैं।
यहां आपको यह ध्यान रखना है कि आप ज्यादा से ज्यादा ₹2000 ही रख सकते हैं।
एक बार यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर हो जाने के बाद आप किसी को भी ₹200 तक पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आपको यूपीआई पिन डालने की भी जरूरत नहीं होती है।
कौन-कौन से बैंक यूपीआई लाइट सपोर्ट करते हैं? | UPI Lite Supported Banks list
भारत के लगभग सभी प्रमुख बैंक यूपीआई लाइट को सपोर्ट करते हैं हम उन बैंकों की लिस्ट यहां दे रहे हैं-
- ऐयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक (AU Small Finance Bank)
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- आईसीआईसीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
यूपीआई लाइट कैसे activate karen | How to Enable UPI Lite
- अपने मोबाइल में कोई भी UPI ऐप खोलिए
- इसके बाद आप UPI Lite को enable करने का ऑप्शन सर्च कीजिए।
- अगर आपको UPI Lite का option नहीं दिखाई दे रहा है तो सर्च बॉक्स में “UPI Lite” लिखकर सर्च करें।
- अब आपको बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी। आपका खाता जिस भी बैंक में है उसे सीलेक्ट कीजिए।
- इसके बाद आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करना है।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर करना है। (अधिकतम 2000 रुपए)
- उसके बाद आपका यूपीआई लाइट इनैबल हो जाएगा।
नोट : OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करना UPI Apps पर निर्भर करता है।
Paytm में यूपीआई लाइट कैसे इस्तेमाल करें?
हम यहां पर आपको पेटीएम में यूपीआई लाइट कैसे इस्तेमाल करें? यह बता रहे हैं हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करिए।
- अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप खोलिए और आपको UPI Lite का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
- अगर आपको UPI Lite का बटन नहीं दिखाई दे रहा है तो सर्च बॉक्स में “UPI Lite” लिखकर सर्च करें।
- अब आपको बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी। आपका खाता जिस भी बैंक में है उसे सीलेक्ट करना है।
- फिर उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरीफाई करना है।
- एक बार मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर करना है। (अधिकतम 2000)
- उसके बाद आपका पेटीएम यूपीआई लाइट शुरू हो जाएगा।
- अब आप किसी को भी आराम से यूपीआई लाइट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए पेमेंट करना संभव हो सकता है | UPI Payment Through AI
आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने यह कहा है कि बहुत ही जल्द पेमेंट को आसान बनाने के लिए उसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा।
यूपीआई में जल्द ही कन्वरसेशनल पेमेंट किसी सुविधा जोड़ी जाएगी जिससे यूजर बोलकर या चेर्ट के द्वारा पेमेंट कर सकता है, हालांकि अभी इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है।
UPI Lite किन Apps में उपलब्ध है | UPI Lite Supported Apps
- BHIM App
- Google Pay
- Paytm App
- PhonePe
आखरी शब्द
आज के इस पोस्ट में हमने यूपीआई लाइट के बारे में चर्चा किया हमने जाना कि अब तो यूपीआई लाइट से अधिकतम पेमेंट 200 से ₹500 तक की हो गई है।
इसके साथ हमने, यूपीआई लाइट क्या है? इसके फायदे क्या है? और इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं?, इन सभी विषयों के बारे में भी विस्तार से जाना।