चीनी फोन निर्माता कंपनी ने Oppo ने चीन में Oppo A97 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस smartphone को अभी e-commerce वेबसाईट jd.com पर pre-booking के लिए लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन 15 जुलाई, 2022 तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Contents
Oppo A97 5G के स्पेसिफिकेशन
Oppo A97 5G 6.66 इंच की Full HD Display के साथ आती है इसमे 90Hz रेफ्रेश रेट दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,020 पिक्सल है।
इस फोन की डिस्प्ले में AI-पावर्ड स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है।
अगर processor की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी गई है। Oppo का यह स्मार्टफोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। Virtual RAM Support के जरिए इसकी RAM को 19 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Color Variant
Oppo A97 5G स्मार्टफोन दो रंगों यानि कि दो कलर वेरियंट Deep Sea Blue और Quiet Night Black में उपलब्ध है।
कानेक्टिविटी
अगर कानेक्टिविटी की बात करें तो इसमे 5G, 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi, Bluetooth और USB टाइप-सी इत्यादि की सुविधा दी गई है।
कैमरा | Camera
यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल Dual Rear Camera सेटअप के साथ आता है और इसके साथ ही इसमे सेल्फ़ी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी | Battery
अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कंपनी के द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि एक सिंगल चार्ज में यह 15 घंटे तक का विडिओ प्लेबैक कर सकती है।
Oppo A97 5G Price
अगर कीमत की बात करें तो चीन में Oppo A97 5G की कीमत 1,999 युआन (23,600 भारतीय रुपये) है।
अन्य फीचर्स
ओप्पो के इस स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और BASS के लिए इसमें Dirac तकनीक का उपयोग किया गया है।
ओप्पो के फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है। वजन के लिहाज से यह फोन 194 ग्राम का है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस जानकारी को आप अपने friends के साथ व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें। आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हमें Comment Box में भी दे सकते हैं।
Pingback: दमदार प्रोसेसर के साथ Oppo Find X5 Pro का नया एडिशन जल्द होगा लॉन्च - The Reviewer
Pingback: पेन ड्राइव से मोबाइल में वीडियो कैसे देखें? - The Reviewer
Pingback: OTG पेन ड्राइव क्या है और कैसे काम करती है ? - The Reviewer