You are currently viewing Xiaomi Mix Fold 3: शाओमी का एक और फोल्डेबल फोन लॉन्च, 135 डिग्री तक होगा फोल्ड!
Xiaomi Mix Fold 3 price and Specifications in Hindi | Credit: https://www.mi.com/

Xiaomi Mix Fold 3: शाओमी का एक और फोल्डेबल फोन लॉन्च, 135 डिग्री तक होगा फोल्ड!

Xiaomi Mix Fold 3: चीनी ब्रांड शाओमी ने हाल ही में चीन में आयोजित हुए एक मेगा इवेंट के दौरान अपना नया Foldable Smartphone लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Xiaomi Mix Fold 3 के नाम से मार्केट में पेश किया है।

हालांकि यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है और 16 अगस्त से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

बता दे Xiaomi Mix Fold 3 भारत में कब तक उपलब्ध हो पाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

खैर, शाओमी का यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च जब होगा तब होता रहेगा, आइए इससे पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और कीमत की बात कर लेते हैं।

Xiaomi Mix Fold 3 Specifications in Hindi

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Xiaomi Mix Fold 3 शाओमी का चौथा हॉरिजॉन्टल फोन है जो टैबलेट बन जाता है।

इसी के साथ यह फोल्ड होने वाला दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल हैंडसेट भी बन गया है, बता दें इसमें महज 255 ग्राम वजन है।

इस फोल्डेबल स्माटफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो बहुत ही तेजी से काम करता है।

श्यओमी का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के साथ आता है और MIUI 14 पर काम करता है, बता दे यह फोल्डेबल स्मार्टफोन नए हिंज और नए डिजाइन के साथ आया है।

वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस 45 से 135 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है। वहीं कंपनी ने बताया है इस 5 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है।

SpecificationsXiaomi Mix Fold 3
डिस्प्ले8.03-inch E6 OLED Screen, 6.56-inch full HD + external display
प्रोसेसरOcta Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
फ्रंट कैमरा20MP
रेयर  कैमरा50MP + 13MP + 10MP +10MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 1TB
बैटरी4800mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 13
रिज़ॉल्यूशन1080K Pixels.
Xiaomi Mix Fold 3 Specifications in Hindi

Display

Xiaomi Mix Fold 3 में 2k रेजोल्यूशन वाली 8.03-इंच की E6 OLED फोल्डेबल स्क्रीन है, यह डिस्प्ले UTG प्रोटेक्शन के साथ आती है।

वहीं इसमें 6.56 इंच की दूसरी फुल एचडी प्लस एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है, यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।

कंपनी ने दोनों डिस्प्ले में E6 मैटेरियल का इस्तेमाल किया है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन के सपोर्ट के साथ आती हैं।

बता दे इस हैंडसेट के दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स और ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक है।

Camera Quality

शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Leica Tuned कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इस फोन में आपको 4 कैमरे देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX 800 सेंसर है।

वहीं दूसरा कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 10MP का 3.2x टेलीफोटो शूटर है जबकि चौथा कैमरा 10MP का 5x पेरिस्कोप स्नैपर है।

वही इसके फ्रंट में आपको 20MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने शाओमी मिक्स फोल्ड 3 को लॉन्च करते हुए दावा किया है कि इसके कैमरे से यूजर्स को किसी भी तरह की शिकायत नहीं होगी।

Processor

शाओमी के इस फोल्डेबल स्माटफोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, 4nm का यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में नंबर वन है।

Storage

अब यदि इस मोबाइल के स्टोरेज के बारे में बात की जाए तो इसमें 12GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB UFS 4.0 स्टोरेज और 16GB LPDDR5x रैम के साथ 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलती है, बता दें आने वाले समय में इसके और भी स्टोरेज वैरीअंट देखने को मिल सकते हैं।

Battery Performance

शाओमी ने अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन में 4800mAh की बैटरी दी है, जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है बता दें इसके साथ आपको 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन  67 वॉट के चार्जर से 10 मिनट में 36 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, वही 40 मिनट में इसकी बैटरी 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

हालांकि वायरलेस चार्जर से चार्ज होने में यह फोन थोड़ा ज्यादा समय लेगा, कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 50 वॉट का वायरलेस चार्जर से 10 मिनट में 26 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा, वहीं फुल चार्ज होने में यह 55 मिनट का समय लेगा।

Xiaomi Mix Fold 3 Price

अब अगर Xiaomi Mix Fold 3 Price के बारे में बात की जाए तो जैसा हमने आपको अभी ऊपर बताया कि यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चाइना में ही लॉन्च किया गया है।

इस हिसाब से इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1.03 लाख रुपये और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 चीनी युआन यानी लगभग 1,26,600 रुपये है।

हालांकि जब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

Xiaomi Mix Fold 3 FAQs

निष्कर्ष

दोस्तो आज की जानकारी यहीं पर समाप्त होती है, उम्मीद है आपको Xiaomi Mix Fold 3 से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

हमने अपने इस लेख में श्यओमी के इस नए फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में सभी जानकारियां दी हैं। यदि फिर भी हमसे कोई जानकारी रह गई हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम उसे भी इसमें शामिल कर देंगे।

इसके अलावा यदि आपको प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ना पसंद है, तो आप हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं, क्योंकि यहां हम अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply