You are currently viewing Vivo S18 Series: सबसे तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 के साथ Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च, बैटरी को मिलेगी 80W की पॉवर!
Vivo S18 Series Specifications in Hindi | Credit: www.gadgets360.com

Vivo S18 Series: सबसे तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 के साथ Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च, बैटरी को मिलेगी 80W की पॉवर!

Vivo S18 Series: Vivo कंपनी अपने शानदार और दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, यह मार्केट में अक्सर अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करती रहती है।

इसी बीच कंपनी ने एक बार फिर से बाजार में आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस कुछ नये स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनकी काफी चर्चा की जा रही है।

दरअसल Vivo ने बाजार में अपनी Vivo S18 Series लॉन्च की है। इस मिड रेंज प्रीमियम सीरीज में तीन स्मार्टफोन Vivo S18, Vivo S 18 Pro और Vivo S18e शामिल है। यह स्मार्टफोन अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ मार्केट में उतारे गए हैं।

यदि Vivo S18 Series Specifications & price के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Vivo S18 Series Specifications in Hindi

तीन न्यू फ्रेश स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुई Vivo S18 Series में आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Wi-Fi 802, Bluetooth 5.4, NFC, यूएसबी टाइप सी और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले ये सभी स्मार्टफोन OriginOS 4 के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

हालांकि इन स्मार्टफोन में आपको वाटरप्रूफ का फीचर्स नहीं मिलेगा क्योंकि यह IP54 की रेटिंग के साथ आते हैं जो केवल डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।

ऐसे में यह केवल पानी के हल्के-फुल्के छीटे ही झेल सकते हैं, वही सबकी तरह वीवो ने भी अपने नये स्मार्टफोन से 3.5mm हेडफोन जैक गायब कर दिया है।

इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं, वहीं इनमें चिपसेट भी अलग-अलग इस्तेमाल किया गया है, Vivo S18 Series Specifications की लिस्ट हम नीचे बना रहे हैं आप आसानी से इसे पढ़ सकते हैं।

Vivo S18Specifications
डिस्प्ले6.78-inch FHD + Curved AMOLED display
with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1260 x 2800 Pixels
Vivo S18 Specifications
Vivo S18eSpecifications
डिस्प्ले6.67-inch FHD + AMOLED display
with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7200
फ्रंट कैमरा16MP
रेयर  कैमरा50MP + 2MP
रैम12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी4800mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 Pixels
Vivo S18e Specifications
Vivo S18 ProSpecifications
डिस्प्ले6.78-inch FHD + Curved AMOLED display
with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 9200+
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 50MP + 12MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1260 x 2800 Pixels
Vivo S18 Pro Specifications

Vivo S18 Series Display

वीवो लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Vivo S18 और S18 Pro में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की Full HD + Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 1260 x 2800 pixels रिज़ॉल्यूशन और 2800 निटस् की पीक ब्राइटनेस से लैस होगी।

वहीं Vivo S18e में 6.67 इंच की Full HD + Amoled डिस्प्ले दी गई है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली यह डिस्प्ले 1080 x 2400 pixels के रिज़ॉल्यूशन और 1800 निटस् की के साथ आती है।

डिस्पले क्वालिटी के मामले में ये तीनों ही स्मार्टफोन बेहतर है। जानकारी के लिए आपको बता दें S18e मे सिंपल डिस्प्ले है जबकि S18 और प्रो वेरिएंट में Corved डिस्प्ले दी गई है।

Vivo S18 Series Camera

वीवो ने अपने यह नए स्मार्टफोन अलग-अलग कैमरे क्वालिटी के साथ पेश किए हैं, साथ ही इनके कैमरे का डिजाइन भी डिफरेंट है।

बता दें vivo S18e में आपको 50MP मेन कैमरा और 2MP का depth सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इससे आप 4K@30fps और 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

वहीं Vivo S18 आपको 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है, जो HDR के सपोर्ट के साथ आता है।

जबकि इसके टॉप वैरियंट Vivo S18 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें 50MP मेन, 50MP अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलिफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें भी 50MP का ही कैमरा दिया गया है।

Vivo S18 Series Processor

अब यदि इस सीरीज के स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको बता दें कि वीवो S18 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं विवो S18e में Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट दिया गया है जबकि इसके टॉप वैरियंट में Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट का उपयोग हुआ है।

ये तीनों ही प्रोसेसर 4 नैनोमीटर के हैं और अपने आप में बेहद तगड़े प्रोसेसर हैं, लेकिन प्रो वेरिएंट में मिलने वाला चिपसेट अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है, वही गेमिंग के मामले में ये सभी प्रोसेसर बेहद शानदार है।

Vivo S18 Series Battery

अब Vivo S18 Series के हैंडसेट में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो आपको बता दें कि इसके S18e वाले वेरिएंट में 4800mAh की बैटरी दी गई है।

जबकि S18 और प्रो वाले वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वही इन स्लिमेस्ट फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी 80W का सुपर फास्ट चार्जर साथ दे रही है।

साथ ही यह स्मार्टफोन रिवर्सल चार्जिंग के सपोर्ट के साथ भी आते हैं, यानी जरूरत पड़ने पर आप मोबाइल को पावर बैंक की तरह  इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज कर सकते हैं।

Vivo S18 Series Launch Date in India

अब यदि इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी यह स्मार्टफोन केवल चीन में ही लॉन्च किए गए हैं।

कंपनी की तरफ से अभी Vivo S18 Series Launch in India के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं Vivo S18 Series First sale की बात करें तो आपको बता दें Vivo S18 22 दिसंबर से सेल पर जाएगा जबकि S18e और S18 Pro मॉडल की बिक्री 13 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

Vivo S18 Series Price

वीवो की नई सीरीज Vivo S18 Series के हैंडसेट की कीमत उसके स्टोरेज ऑप्शन के आधार पर रखी गई है, बता दें आपको इन स्मार्टफोन के कई वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे और सब की कीमत अलग-अलग है।

सबसे पहले वीवो S18 की बात करें तो इसमें आपको 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB + 512GB तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

भारत के हिसाब से इसके बेस की वेरिएंट लगभग 37,499 रुपये, मिडिल मॉडल की लगभग 40,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 43,290 रुपये है।

वहीं Vivo S18e की बात करें तो इसमें आपको 12GB + 256GB और 12GB + 512GB दो विकल्प देखने को मिलेंगे।

इसके 256GB वाले मॉडल का प्राइस लगभग 25,000 रुपये और 512GB वाले मॉडल का प्राइस लगभग 26,999 रुपये रखा गया है।

अब इसके टॉप वेरिएंट Vivo S18 Pro की बात करें तो इसमें आपको 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB + 512GB तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे।

इसके 12GB वाले वेरिएंट को आप 37,430 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि इसके 16GB + 256GB वाले मॉडल के लिए आपको 40,999 और 16GB + 512GB के लिए करीब 42,300 रुपए खर्च करने होंगे।

Vivo S18 Series से संबंधित सवाल | Vivo S18 Series FAQs

Q1. Vivo S18 Series मे कितने स्मार्टफोन हैं?

Ans. Vivo S18 Series में Vivo S18, S18e और S18 Pro तीन स्मार्टफोन है।

Q2. Vivo S18 Series को कहां से खरीद सकते हैं?

Ans. Vivo S18 Series के स्मार्टफोन को अभी भारतीय बाजार से नहीं खरीदा जा सकता है, क्योंकि अभी इन्हें केवल चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है।

Q3. Vivo S18 Series का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौन सा है?

Ans. Vivo S18 Series का सबसे महंगा स्मार्टफोन Vivo S18 Pro है, इसके टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत लगभग 42,300 रुपए रखी गई है।

Q4. Vivo S18 Pro स्मार्टफोन में कौनसे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है?

Ans. Vivo S18 Pro स्मार्टफोन में 4nm वाले Dimensity 9200+ चिपसेट का उपयोग किया गया है।

निष्कर्ष

आज आपने Vivo S18 Series Specifications & price के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है, उम्मीद है आपको वीवो के नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स मालूम हो गए होंगे।

यदि आपको अभी भी Vivo S18 Series वाले इस आर्टिकल में किसी चीज की कमी लग रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और चाहे तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं।

Leave a Reply