You are currently viewing WhatsApp पर वीडियो और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड  करना हुआ आसान ! जानें तरीका
WhatsApp पर वीडियो और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करना हुआ आसान ! जानें तरीका

WhatsApp पर वीडियो और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड  करना हुआ आसान ! जानें तरीका

आप लोगों को मालूम है कि WhatsApp दुनिया के मशहूर चैटिंग शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप से जिसके माध्यम से हम लोगों से बातचीत और फोटो वीडियो संबंधी चीज आपस में शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप के द्वारा ऑडियो और वीडियो कॉल भी किया जाता है।

ऐसे में अगर आप भी व्हाट्सएप पर वीडियो ऑडियो कॉल कर रहे हैं और आप उसकी रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी सहज हो चुकी है।

इसके लिए आपको कोई भी एप्स अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने मोबाइल में मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से व्हाट्सएप का वीडियो और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल पर बने रहिए, चलिए जानते हैं-

WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल रिकार्ड करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

हम आपको बता दे कि व्हाट्सएप पर वीडियो और ऑडियो कॉल रिकार्ड करने की कई वजहें हो सकती हैं।

इसके पीछे की एक वजह यह भी हो सकती है कि यदि कोई व्यक्ति किसी के साथ कोई डीलिंग/पैसों का लेन-देन या कोई अन्य बातचीत कर रहा है, और हो सकता है कि भविष्य में वह व्यक्ति अपनी बात से मुकर जाए और कहे कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।

इसलिए सबूत के तौर पर ऑडियो और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है, ताकि आपके पास प्रमाण मौजूद रहे।

इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि कोई व्यक्ति अपने प्रियजनों से की गई बातों को, सुनहरी यादों की तरह सहेज कर रखना चाहता हो। इसलिए भी वह व्हाट्सएप पर वीडियो और ऑडियो कॉल रिकार्ड करना चाहता हो।

वैधानिक चेतावनी

हम यहाँ आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी Audio या Video Call रिकार्ड करना एक अपराध है। अतः उस व्यक्ति की सहमति से ही उसकी Audio/Video Call रिकार्ड करें।

क्या व्हाट्सएप ऑडियो और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करना आसान है |

हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप के माध्यम से अगर आप ऑडियो या वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं तो उसकी रिकॉर्डिंग आप काफी आसानी से कर सकते हैं।

आजकल स्मार्टफोन में in-built यानि कि मोबाइल में ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया रहता है जिसे ऑन कर आप अपने व्हाट्सएप ऑडियो और वीडियो की कॉलिंग को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी स्क्रीन रिकॉर्डर एप्स का इस्तेमाल नहीं करना होगा।

WhatsApp Video Call कैसे रिकार्ड करें। How to Record WhatsApp Video Call

अगर आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर है तो आप आसानी से WhatApp Video Call रिकार्ड कर सकते हैं।

Video Call रिकार्ड करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-:

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर से नीचे की ओर स्लाईड करते हुए Notification Area या पैनल पर जाएं।

स्टेप 2. अगर आपके स्मार्टफोन में Screen Recording Feature मौजूद है तो वह ऑप्शन Notification Area में दिखाई देगा।

स्टेप 3. अब आप “Screen Record” ऑप्शन पर टच या टैप करें।

How to Record WhatsApp Video Call
एंड्रॉयड फोन में WhatApp Video Call कैसे रिकार्ड करें

स्टेप 4. इसके बाद “Start” बटन पर टच या टैप करें। याद रहे कि “Screen Record” का ऑप्शन Select रहे ताकि Audio या आवाज भी रिकार्ड हो। आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

WhatApp Video Call कैसे रिकार्ड करें
एंड्रॉयड फोन में WhatApp Video Call कैसे रिकार्ड करें

एक और बात का ध्यान रखें कि व्हाट्सएप वीडियो कॉल शुरू करने या Receive करने से पहले स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर लें।

स्टेप 5. विडिओ कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद Notification Area से “Stop” बटन पर टच या टैप करें। ऐसा करने से आपकी व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग मोबाईल फोन की Gallery में सेव हो जाएगी।

एंड्रॉयड फोन में WhatApp Video Call कैसे रिकार्ड करें

मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन ना हो तो क्या करें।

जैसा कि हमने आपको बताया कि आजकल स्मार्टफोन में in-built यानि कि मोबाइल में ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया रहता है।

ऐसे में अगर आपके मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर्स नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी एप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप से वीडियो या ऑडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

हालांकि हम आपको बता दें की थर्ड पार्टी एप्स इस्तेमाल करने से पहले उसे आप वेरीफाइ जरूर कर ले क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम ऐसे एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं जिससे हमें कई प्रकार के सिक्योरिटी संबंधित खतरों का सामना करना पड़ता है।

गूगल प्ले स्टोर पर कौन-कौन से स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्स उपलब्ध हैं

गूगल प्ले स्टोर पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए Call Recorders- Cube ACR App, AZ Screen Recorder आदि ऐसे कई एप्स उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप के वीडियो और ऑडियो कॉल के रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि जो भी रिकॉर्डिंग आप यहां पर करेंगे उसे आप अपने मोबाइल की Internal Storage या External Storage जैसे कि Micro SD Card में सेव कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल संबंधित कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का हृदय से स्वागत करेंगे।

Leave a Reply