You are currently viewing Redmi 13R 5G : 12 हजार से भी कम कीमत में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहे जबड़दस्त फीचर!
xiaomi redmi 13R 5g price & specifications in hindi | Credit: www.gsmarena.com

Redmi 13R 5G : 12 हजार से भी कम कीमत में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहे जबड़दस्त फीचर!

Redmi 13R 5G : रेड्मी ने हाल में ही अपने नए 5G स्मार्टफ़ोन  Redmi 13R को लॉन्च कर दिया है। यह एक लो-बजट स्मार्टफोन कहा जा रहा है।

12000 रूपए से भी कम कीमत में यह फ़ोन आपको 50 MP कैमरा दे रहा है। इसके साथ ही इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जिसके सपोर्ट में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग अडाप्टर दिया जा रहा है।

इस स्मार्टफ़ोन में टचस्क्रीन काफी बड़ी है, जोकि आपको HD क्वालिटी में विडियो देखने का मजेदार अनुभव प्रदान करती है। 90Hz के साथ Dimensity 61000 Plus का प्रोसेसर आपके फ़ोन फ़ास्ट वर्किंग कैपेसिटी प्रदान करता है।

इस Redmi 13R 5G स्मार्टफ़ोन के सभी फीचर को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

हाइलाईट:

  • Redmi 13R 5G हाल में ही चीन में लांच कर दिया गया है।

  • इस स्मार्टफ़ोन में 450 नीटस की ब्राइटनेस देखी जा सकती है।

  • यह स्मार्टफ़ोन 50 MP प्राइमरी कैमरे के साथ उपलब्ध किया जा रहा है।

  • इस स्मार्टफोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 दिया गया है।

Redmi 13R 5G Specifications Table

Redmi 13R 5G SpecificationsDetails
SmartphoneRedmi 13R 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+
Battery5000mAh
Charging Adapter18W
ColorStar Rock Black, Fantasy Purple, Web Water Green,
Display6.74 Inch, 1600*720 Pixel
Brightness450 Nits
Refresh Rate90Hz
Storage4GB RAM, 128GB ROM
CameraPrimary 50MP, Front 5MP
Operating SystemAndroid 13
Fingerprint SensorYes
ConnectivityBluetooth, Wifi
Headphone Jack3.5MM
Network Type5G Supported
Weight192 Gram
Redmi 13R 5G Specifications Table

Redmi 13R 5G के सभी फीचर | Redmi 13R 5G Specifications in Hindi

Redmi 13R 5G स्मार्टफ़ोन की बात की जाए तो इस फ़ोन में आपको अनेकों फीचर देखने को मिल जाते हैं। अगर आप इसके विभिन्न फीचर को विस्तार से जानना चाहतें है, तो नीचे बताई गयी सभी जानकारियों को पढ़ सकतें हैं।

Display

Redmi 13 R 5G की डिस्प्ले में है कुछ खास, 6.74 इंच की टचस्क्रीन और 1600*700 पिक्स़ल रेसोल्यूशन के साथ HD+ का परफॉरमेंस प्रदान करता है।

इसके साथ 450 निट्स की ब्राइटनेस आपको एक बेहतर क्वालिटी का विडियो प्रिंट के साथ जबरदस्त गेमिंग का अनुभव प्रदान करती है।

Phone Colour

Redmi 13R 5G स्मार्टफ़ोन को आप स्टार रॉक ब्लैक, पर्पल, वाटर ग्रीन जैसे कलर में देख सकतें हैं। 

Camera

इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरे की बात की जाए तो, इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP मौजूद है वहीं 5MP फ्रंट कैमरे के साथ सामान्य फोटो सेल्फी ली जा सकती है।

Processor

Redmi 13R 5G स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus वाला प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें मौजूद 90 Hz का रिफ्रेश रेट आपके डिवाइस को वर्किंग  कैपेसिटी को फ़ास्ट बनता है।

Sensor Feature

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको सेंसर फीचर में फिंगरप्रिंट सेंसर , मेग्नोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, के साथ लाइट सेंसर दिया जा रहा है।

RAM & Storage

इस स्मार्टफ़ोन की RAM और Storage की बात करें तो, इसमें 4GB LPDDR4x रैम के साथ 128 GB तक का इंटरनल स्टोरेज प्रोवाइड किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस स्मार्टफ़ोन में अब तक सिर्फ यही स्टोरेज उपलब्ध है, इसके अधिक स्टोरेज में अभी तक कोई दूसरा वेरीअन्ट उपलब्ध नहीं है।

Battery

Redmi 13R 5G स्मार्ट फ़ोन में 5000mAh कैपेसिटी वाली पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 18W का वायर्ड चार्जर दिया जा रहा है, जोकि इस स्मार्टफ़ोन को काफी फ़ास्ट चार्ज कर सकता है।

Operating System

इस स्मार्टफ़ोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें Android 13 Operating System दिया गया है जोकि MIUI 14 के साथ वर्क करता है।

Connectivity

इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए C Type USB Port, MicroSD Card, 3.5 MM Headphone Jack, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम पोर्ट दिया जा रहा है जिसकी मदद से आप इस फ़ोन में दो सिम एक साथ चला सकतें हैं।

Network Support

Redmi 13R 5G स्मार्टफ़ोन 5G Network को सपोर्ट करता है, इसके साथ ही आप एरिया के हिसाब से 4G और 3G नेटवर्क के साथ इस फ़ोन का इस्तेमाल कर सकतें हैं।

Box Contents

Redmi 13R 5G स्मार्ट फ़ोन की औसतन वेट 192 ग्राम है। इस फ़ोन के साथ वायर्ड चार्जर, सिम एजेक्टर किट , के साथ इस स्मार्टफ़ोन को यूज करने के लिए बॉक्स में गाइडेंस बुक देखी जा सकती है।

Redmi 13R 5G की कीमत | Redmi 13R 5G Price

Redmi 13 R 5G स्मार्टफ़ोन के इस वेरिएंट की कीमत चीन करेंसी के अनुसार CNY 999 रखी गयी है, जोकि भारतीय रुपये के हिसाब से 11700 रूपए होती है।

इस रेंज के फ़ोन में आपको 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज ही दी जायेगी। इसके साथ ही आप इस फ़ोन को विभिन कलर में देख सकते है जोकि इस प्रकार है पर्पल, ग्रीन और ब्लैक

Redmi 13R 5G कब लॉन्च होगा | Redmi 13R Launch Date

Redmi 13R 5G चीन में पूरी तरह से लांच कर दिया गया है। वहीं भारत जैसे देशों में इस स्मार्टफ़ोन को आने में थोड़ा टाइम लग सकता है। यह फ़ोन अगले साल 2024 के शुरुवाती महीनो में भारत में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Redmi 13R 5G Smartphone के बारे में विस्तार से जाना और साथ ही आपने इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जाना।

अगर आपके पास कम बजट है और आप किसी अच्छी क्वालिटी वाले फ़ोन की तलाश कर रहें हैं, तब यह स्मार्टफ़ोन आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

12000 रूपए से भी कम कीमत में इस फ़ोन को आप आसानी से खरीद सकतें है। फ़ोन को यूज करने के लिए इसमें अनेकों फीचर  दिए जा रहें है जोकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। अपने किसी अन्य सवाल और जवाब के लिए कमेंट में लिखना ना भूलें।

Redmi 13R 5G FAQs

Leave a Reply