You are currently viewing सामने आई Realme 13 Pro Series की लॉन्च डेट, जाने सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स!
Realme 13 Pro Series price & Specifications in Hindi | Credit: https://event.realme.com/

सामने आई Realme 13 Pro Series की लॉन्च डेट, जाने सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स!

Realme 13 Pro Series: दुनिया के टॉप स्मार्टफोन ब्रांडस में से एक Realme के स्मार्टफोंस जब भी इंडिया में लॉन्च होते हैं तो उन फोन्स के प्रति दिलचस्पी लोगों में खास तौर पर देखने को मिलती है।

कंपनी मिड रेंज में प्रीमियम क्वालिटी के स्मार्टफोन लाने के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि आज इसके आगामी स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।

अगर आप भी रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि रियलमी ने ऑफिसियली तौर पर अपनी नई सीरीज Realme 13 Pro Series की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

इसी के साथ इसके कुछ फीचर्स भी साझा किए गए हैं, जो इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस का एहसास करा रहे हैं।

आईए Realme 13 Pro Series Specifications and features के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 13 Pro Series Specifications in Hindi

बता दे कंपनी Realme 13 Pro Series के तहत Realme 13 Pro और Realme 13 Pro plus दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

ये दोनों हैंडसेट एक से एक तगड़े फीचर्स के साथ आएंगे। इनमें ऑल-राउंड वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन वाली IP65 की रेटिंग की रेटिंग मिलेगी।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.2, GPS, GLONASS, GALILEO, NFC और USB Type-C का सपोर्ट दिया जाएगा।

वहीं सिक्योरिटी के लिए Realme 13 Pro Series में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा।

बता दे इस सीरीज का डिजाइन वर्ल्ड के टॉप आर्टिस्ट क्लॉड मोनेट से इंस्पायर है।

Specifications (Expected)Realme 13 Pro Plus
डिस्प्ले6.7-inch Full HD + AOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 2
फ्रंट कैमरा32MP
रेयर  कैमरा50MP OIS + 50MP OIS + 8MP
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB, 1TB
बैटरी5200mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14 with 4 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2412 Pixels

Realme 13 Pro Series Display

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro + में पंच-होल स्टाइल वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और 950nits तक की पीक ब्राइटनेस हो सकती है।

दोनों ही हैंडसेट 1080 x 2412 pixels रेजोल्यूशन स्क्रीन के साथ आ सकते हैं। प्रोटेक्शन के लिए इनमें Corning Gorilla Glass 7i दिया जाएगा। वहीं इसे 5 स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस ड्युरेबिलिटी सर्टिफिकेट भी मिला है।

फोंस के बैक पैनल पर मिरेकल शाइनिंग ग्लास Sunrise halo दिया गया है जो देखने में काफी बढ़िया लगता है।

Realme 13 Pro Series Camera

कैमरे के मामले में रियलमी की यह सीरीज सबसे खास होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा इसके कैमरे की वजह से ही हो रही है।

बता दे फोंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा दिया गया है।

सबसे पहले फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 16MP और टॉप वैरियंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

जबकि बैक में आपको Dual Flagship Suny 50MP AI कैमरे देखने को मिलेंगे।

इन स्मार्टफोन्स से आप DSLR से भी ज्यादा क्लीयर तस्वीरें निकाल पाएंगे क्योंकि इनमें Realme first AI Camera System HyperImage+ का फीचर मिल रहा है।

यह स्मार्टफोन 120x तक क्लीयर जूम करके एकदम साफ फोटोस निकाल कर दे सकते हैं, क्योंकि इनमें World 1st Sony LYT-600 Periscope सेंसर दिया जा रहा है।

साथ ही आप पोर्ट्रेट मॉड में भी 3X तक झूम करके फोटोस क्लिक कर पाएंगे।

बता दे रियलमी 13 Pro और 13 Pro + से रात के समय में Sony LYT- 701 की मदद से अल्ट्रा क्लियर फोटोस निकाली जा सकती है।

इन फोंस में AI Smart Removal का फीचर्स मिलेगा, जिसकी मदद से आप तस्वीर से किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।

साथ ही इनमें AI Ultra Clarity, Dual OIS और AI Audio Zoom जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।

फोंस के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से 4k तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।

Realme 13 Pro Series Processor

परफॉर्मेंस के मामले में भी रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन काफी खास होने वाले हैं।

दरअसल कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है।

यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है, जिसमें 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाले 4 Cortex-A78 core और 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले 4 Cortex-A55 core शामिल हैं।

इस चिपसेट का AnTuTu Score 6.80 लाख से भी ज्यादा निकलकर सामने आता है।

परफॉर्मेंस के बेहतर बनाने के लिए कंपनी इन फोन्स में 3D VC Cooling System देने वाली है, जिससे हैवी गेमिंग के दौरान मोबाइल फोन ठंडा रहेगा और वजह से इन स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस काफी खास होने वाली है।

Realme 13 Pro Series Storage

Realme 13 Pro और 13 Pro + दोनों स्मार्टफोंस को कई स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में पेश किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक रियलमी के ये आगामी दोनों स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले ऑप्शन में लाए जा सकते हैं।

Realme 13 Pro Series Software

Realme 13 Pro Series के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड होंगे और  Realme UI 5.0 पर काम करेंगे। जानकारी के अनुसार इनमें 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक का एंड्राइड अपडेट देखने को मिल सकता है।

Realme 13 Pro Series Battery

बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी 13 प्रो में 5200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

वही रियलमी 13 प्रो प्लस में 5200mAh की बैटरी के साथ 45W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।

इन बड़े चार्जर की मदद से ये हैंडसेट कुछ मिनटों फुल चार्ज हो सकते हैं।

Realme 13 Pro Series launch Date in India

अब अगर Realme 13 Pro Series launch date की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सीरीज मंगलवार 30 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है।

इसके लिए दोपहर 12 बजे एक लॉन्च इवेंट रखा जाएगा, जिसमें कंपनी Realme 13 Pro और Realme 13 Pro plus के साथ Realme Buds T300 को भी लॉन्च करेगी।

बता दे इस लॉन्च इवेंट को रियलमी के ऑफिशल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

Realme 13 Pro Series Price in India

Realme 13 Pro Series Price की बात की जाए तो माना जा रहा है कि सीरीज के बेस मॉडल Realme 13 Pro की शुरुआती कीमत 30 हज़ार रुपए के आसपास हो सकती है।

वहीं सीरीज के टॉप मॉडल Realme 13 Pro Plus के बेस वेरिएंट की कीमत 35 से 37 हज़ार रुपये के बीच हो सकती है।

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इन स्मार्टफोंस की ऑफिशियल कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

Realme 13 Pro Series Official Price तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने आ पाएंगे।

बता दें इन स्मार्टफोंस को मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल, इमेल्ड गोल्ड और इमेल्ड ग्रीन जैसे शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Realme 13 Pro Series FAQ’s

Conclusion

दोस्तों रियलमी कंपनी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 Pro Series मंगलवार को इंडिया में लॉन्च की जाएगी।

इसके बाद सीरीज के स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro भारत में रिटेलर स्टोर्स, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेकने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आपको हमारे इस Realme 13 Pro Series वाले आर्टिकल को पढ़कर इनके बारे में पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

इसी के साथ ही आपको हमारा यह आर्टिकल आगे भी जरूर शेयर करना चाहिए ताकि सभी लोगों को इस सीरीज के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Reply