You are currently viewing Noise Luna Ring: Noise ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग, फटाफट करें ₹2000 में प्री-बुकिंग
Noise Luna Ring: Noise ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग, फटाफट करें 2000रु में प्री-बुकिंग | Credit : https://www.gonoise.com/

Noise Luna Ring: Noise ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग, फटाफट करें ₹2000 में प्री-बुकिंग

हाल ही में भारतीय घरेलू कंपनी Noise जोकि स्मार्ट गेजेट्स बनाने के लिए काफी फेमस कंपनी है इसने अपनी पहली स्मार्ट रिंग Noise Luna को लॉन्च किया है जो पल-पल आपको आपके सेहत की जानकारी देगी।

अगर बुखार होगा तो अलर्ट करेगी, इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SP02 सेंसर का उपयोग किया गया है।

इस रिंग को अंगूठी की तरह उंगली में आसानी से पहना जा सकता है. नॉइस लूना के लिए कंपनी ने फिलिप्स कंपनी के साथ साझेदारी की है।

यह 7 साइज और 5 कलर में उपलब्ध है। इससे पहले खबर आ रही थी कि बोट देश की पहली स्मार्ट रिंग पेश करेगा लेकिन नॉइस ने अपनी लूना रिंग पेश करके यह बाजी मार ली।

Contents

Noise Luna Ring क्या है ?

Noise Luna Ring कंपनी की ओर से लांच की गई पहली सबसे किफायती फिटनेस ट्रैकिंग रिंग है।

इसमें नींद ट्रैक करना, स्टेप्स ट्रैकिंग, हार्ट रेट एवं ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने समेत 70 से अधिक मीट्रिक को ट्रैक करने के गजब के एडवांस सेंसर्स मौजूद हैं।

यह रिंग 50 मीटर तक के पानी में भी खराब नहीं होने वाली और यह वजन में काफी हल्की और 3mm पतली है।

इसे NoiseFit एप्लीकेशन के जरिए Android या iOS डिवाइस से कनेक्ट किया जाना आसान है।

इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है। इस रिंग को पहनकर आप अपने हेल्थ डाटा को NoiseFit App से एक्सेस कर सकते हैं।

Noise Luna Ring Features in Hindi

70 से भी अधिक एडवांस ट्रैकिंग सेंसर्स

यह स्मार्ट रिंग एक ऑप्टोमेकैनिकल डिजाइन के साथ आती है जिसमें 3 एलईडी नींद ट्रैक करना, स्टेप्स ट्रैक करना, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए 70 से भी ज्यादा एडवांस्ड सेंसर का उपयोग किया गया है।

अनूकूल है डिजाइनिंग

लूना रिंग को हल्के और टिकाऊ फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम बॉडी से बनी स्लीक 3mm फॉर्म फैक्टर को मिलाकर डिजाइन की गई है और यह पहनने में एकदम फिट और आरामदायक है।

इसके ऑप्टिकल सेंसर यूजर की उंगलियों से सही तरह से अलाइव करते हैं जो सटीक डाटा कैप्चर करने में सक्षम है।

स्किन-फ्रैंडली वियरेबल

इस मजबूत फिटनेस स्मार्ट रिंग में स्क्रैच व करोजन रजिस्टेंस के लिए डायमंड जैसी कोटिंग के साथ तैयार किया गया है।

इसे स्किन-फ्रेंडली बनाने के लिए रिंग के अंदरूनी हिस्से को हाइपरएलर्जेनिक स्मूद शेल दिया गया है.

सटीक हेल्थ ट्रैकिंग की विशेषता

इसमें पीपीजी सेंसर व 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर है जो यूजर्स के हेल्थ व एक्टिविटी में होने वाले छोटे से छोटे बदलावों को कैप्चर करते हुए सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित करते हैं।

लॉन्ग लाइफ बैटरी का दावा | Noise Luna Ring Battery Life

इस स्मार्ट रिंग में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट व इंटीग्रेटेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और यह 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 7 दिनों तक की लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है.

कई रंगों और आकारों में उपलब्ध

यह स्मार्ट रिंग सात अलग-अलग साइजों व पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

यह नॉइस कंपनी की ओर से लांच की गई पहली स्मार्ट रिंग है जिसे ₹2000 की कीमत के साथ प्री-बुक किया जा सकता है।

विशेष क्षमताएं

इसमें आपको कुछ ऐसे इनसाइट भी मिलेंगे जिससे आप real-time में अपने हेल्थ संबंधी निर्णय ले पाएंगे।

यह स्टाइलिश स्मार्ट रिंग फिलिप्स बायोसेंसिंग इंफ्रारेड फोटोप्लेथिस्मोग्राफी(PPG) सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर सेंसर समेत कई अन्य हेल्थ फीचर्स से लैस हैं।

Noise Luna Ring का एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें | How to Download Noise Luna Ring App

यूज़र अपने स्मार्टफोन iOS या Android 6 या इससे ऊपर वाले वर्जन में NoiseFit ऐप को इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं।

इस रिंग पर ब्लूटूथ लो-एनर्जी या BLES तकनीक का उपयोग करते हुए सभी डेटा को सिंक कर सकते हैं।

Noise Luna Ring की क्या होगी कीमत?

Noise Luna Ring की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल अभी तक तो कोई बयान या जानकारी नहीं दी है।

लेकिन इसे खरीदने के लिए कंपनी ने Noise Luna Pass को लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹2000 है। इस पास को खरीदने वाले ग्राहक को नॉइस लूना रिंग खरीदने पर ₹3000 तक की छूट प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा इस पास के साथ Noise i1 Smart Eyewear भी 50% की छूट पर खरीदा जा सकेगा यानी Luna Ring को ₹2000 के प्रायोरिटी एक्सेस पास के जरिए प्रीऑर्डर कर सकते हैं।

डिवाइस पर 2000 रुपए का डैमेज और थेफ्ट इंश्योरेंस भी कंपनी की ओर से फ्री दिया जा रहा है। अब कुछ दिनों में ही इसकी प्राइस का खुलासा किया जा सकता है।

Noise Luna Ring को प्री-बुक कैसे करें | How to Pre-book Noise Luna Ring

आप Noise की official Website पर जाकर Noise Luna Ring को प्री-बुक कर सकते हैं।

इसे खरीदने के लिए कंपनी ने Noise Luna Pass को लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹2000 है।

इस पास को खरीदने वाले ग्राहक को नॉइस लूना रिंग खरीदने पर ₹3000 तक की छूट प्रदान की जाएगी।

आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Noise Luna Ring को प्री-बुक कर सकते हैं:-

NoiseFit Application क्या है और कैसे डाउनलोड करें | What is NoiseFit App & How to download NoiseFit App

आप अपने डेटा हेल्थ को NoiseFit एप से एक्सेस कर सकते हैं इसके साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी(BLES) का भी सपोर्ट है।

यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है जिसे इस स्मार्ट रिंग के साथ एक्सेस करने के लिए तैयार किया गया है।

इस ऐप के जरिए आप अपने स्लीप, एक्टिविटीज, बॉडी टेंपरेचर, हार्ट रेट समेत स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह ऐप्लिकेशन iOS14 और Android 6 और ऊपर के वर्जन्स के साथ कम्पेटिबल है। यूज़र अपने स्मार्टफोन iOS या Android 6 या इससे ऊपर वाले वर्जन में NoiseFit ऐप को इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं।

पांच रंगों में अवेलेबल होगी यह स्मार्ट रिंग

इस स्मार्ट रिंग को सनलिट गोल्ड, रोज गोल्ड, लूनर ब्लैक, स्टारडस्ट सिल्वर व मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

कंपनी का दावा है कि लूना रिंग 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है यानी आप इसे शावर लेने और स्विमिंग आदि के दौरान भी पहने रह सकते हैं।

Video: Luna Smart Ring

Meet Luna Ring | Your PASS to the future

Noise Luna Ring FAQs

Noise Luna Ring क्या है?

यह फिटनेस ट्रैकिंग स्मार्ट रिंग है जिसमें 70 से अधिक सेंसर्स वाले हेल्थ फीचर्स उपलब्ध हैं।

Noise Luna Ring की प्राइस क्या है?

कंपनी ने अभी स्मार्टरिंग के प्राइस का खुलासा नहीं किया है लेकिन ₹2000 में इसके पास की प्री-बुकिंग चल रही है।

यह स्मार्ट रिंग कितने कलर में अवेलेबल होगी ?

यह स्मार्ट रिंग पांच विभिन्न रंगों में अवेलेबल है सनलिट गोल्ड, रोज गोल्ड, लूनर ब्लैक, स्टारडस्ट सिल्वर व मिडनाइट ब्लैक।

क्या यह स्मार्ट रिंग वाटर प्रूफ है ?

कंपनी का दावा है कि लूना रिंग 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है यानी आप इसे शावर लेने और स्विमिंग आदि के दौरान भी पहने रह सकते हैं।

Leave a Reply