You are currently viewing Google Ultra HDR: आ गया गूगल का Ultra HDR, इसके सामने फीकी लगेगी HDR Images
Google Ultra HDR क्या है? | क्रेडिट: https://www.youtube.com/@android

Google Ultra HDR: आ गया गूगल का Ultra HDR, इसके सामने फीकी लगेगी HDR Images

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:November 13, 2023
  • Reading time:10 mins read

Google Ultra HDR: ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन से सिंपल फोटोस खींचना पसंद करते हैं। वह जानने की कोशिश भी नहीं करते कि फोटोस लेने के लिए उनके फोन में कौन-कौन से एडवांस फीचर्स मौजूद है।

यदि आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपने फोटोस खींचते समय स्मार्टफोन की कैमरा सेटिंग्स में HDR मोड का विकल्प देखा होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे High Dynamic Range (HDR) कैमरा की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप लो लाइट और हाई लाइट में एक बेहतर और शानदार क्वालिटी की फोटो खींच सकते हैं।

अब तक आ रहे सभी स्मार्टफोन के कैमरे की सेटिंग मे HDR मोड का विकल्प दिया जा रहा था लेकिन अब पहली बार गूगल ने Ultra HDR लॉन्च कर दिया है।

अल्ट्रा एचडीआर की पिक्चर क्वालिटी इतनी ज्यादा बेहतरीन है कि आप इसके सामने एचडीआर को भूल जाएंगे।

दरअसल गूगल ने अपने Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और इसी के साथ Google Ultra HDR को भी डेवलप किया गया है।

दरअसल गूगल के यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है और यह फीचर्स केवल एंड्रॉयड 14 के लिए ही बनाया गया है। हालांकि जैसे ही लोगों के फोन में एंड्रॉयड 14 सिस्टम अपग्रेड होगा तो Ultra HDR का यह फीचर उन स्मार्टफोन में भी देखने को मिल सकता है।

HDR क्या है? | What is HDR

HDR एक फोटो को हाई एक्सपोजर, दूसरी फोटो को लो एक्सपोजर और तीसरी को नॉर्मल एक्सपोजर में खींचता है।

इन तीनों फोटो को मिलाकर एक बेस्ट एक्सपोजर, कंट्रास्ट और ब्राइटनेस वाली फोटो तैयार की जाती है, जिसे एचडीआर कहा जाता है,

रोशनी कम हो या ज्यादा अल्ट्रा एचडीआई सेटिंग को ऑन करने के बाद फोटोस खींचने पर एक परफेक्ट पिक्चर निकलकर सामने आती है।

हालांकि इस फीचर्स का सही इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब या तो लाइट कम या बहुत ज्यादा हो नॉर्मल लाइट में यह फीचर किसी काम का नहीं है।

हालांकि गूगल पिक्सल के नए स्मार्टफोन में मिलने वाला Ultra HD features एचडीआर से ज्यादा अच्छे फोटोस क्लिक करने में सक्षम है।

अल्ट्रा एचडीआर गूगल पिक्सल के कैमरे की क्वालिटी को काफी मजबूत बनाता है, जिस वजह से गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के कैमरे का सामना कोई अन्य स्मार्टफोन कंपनियां नहीं कर सकती हैं।

Google का Ultra HDR क्या है?

गूगल के Pixel स्मार्टफोन का अल्ट्रा एचडीआर फीचर्स मौजूदा एचडीआर से ज्यादा क्लेरिटी में तस्वीरें निकाल कर सकता है।

हालांकि अभी आप इस फीचर्स का इस्तेमाल केवल Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के कैमरे में ही कर सकते हैं।

बता दें गूगल का अल्ट्रा एसडीआर ऐसी तस्वीर खींचता है ​​कि नियमित एचडीआर तस्वीरें इसकी नकल भी नहीं कर सकती हैं।

HDR और Ultra HDR में क्या अंतर है? | Difference between HDR and Ultra HDR

यदि आप HDR and Ultra HDR difference के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का Ultra HDR एंड्रॉयड के एचडीआर से ज्यादा अच्छी तस्वीरें खींच सकता है।

जिस जगह पर ज्यादा अंधेरा है वहां पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में मौजूद अल्ट्रा एचडीआर फीचर से एकदम साफ तस्वीर ली जा सकती हैं।

वहीं जहां एकदम ज्यादा रोशनी है और अन्य स्मार्टफोन से तस्वीरें एकदम खराब आ रही है तो वहां अल्ट्रा एचडीआर को ऑन करके तस्वीरें निकली जा सकती हैं।

हालांकि HDR से हल्का अंधेरा और थोड़ी ज्यादा रोशनी में फोटोस खींची जा सकती है, लेकिन अल्ट्रा एचडीआर इस मामले में ज्यादा बेहतर है। वह ज्यादा अंधेरे और तेज धूप में भी बढ़िया तस्वीरों खींच सकता है।

कहां करें Ultra HDR का इस्तेमाल?

Ultra HDR का इस्तेमाल वहां किया जा सकता है जहां तेज धूप आ रही हो और आप फोटोस खींचना चाहते हो। ऐसे में आप Ultra HDR की सेटिंग ऑन करके एक अच्छी फोटो खींच सकते हैं,

वही साथ ही रात के समय जहां ज्यादा अंधेरा हो रहा है वहां भी अल्ट्रा एचडीआर का इस्तेमाल बखूबी तरीके से किया जा सकता है।

जहां पर एक तरफ तेज रोशनी और दूसरी तरफ अंधेरा है, तो ऐसे में आप HDR या Google Ultra HDR के जरिए बेहतर फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

Google Ultra HDR Explaining Video

Google Ultra HDR

Ultra HDR से संबंधित प्रश्न (FAQs)

निष्कर्ष | Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको Google Ultra HDR के बारे में दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी लगी है तो इसे सभी के साथ शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना ना भूलें।

इसके अलावा यदि आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल जैसे, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच आदि अन्य स्मार्ट गैजेट के बारे में जानना अच्छा लगता है तो हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें और साथ ही बैल आइकन को भी जरूर ऑन कर लें, ताकि आगे हम जैसे ही किसी चीज के बारे में जानकारी दें तो वह आपसे मिस ना हो।

Leave a Reply