You are currently viewing Realme Narzo 70 और Narzo 70x लॉन्च के लिए तैयार, मिलेंगे ये खास फीचर्स!
Realme Narzo 70 Series Specification in Hindi | Credit: https://www.realme.com/

Realme Narzo 70 और Narzo 70x लॉन्च के लिए तैयार, मिलेंगे ये खास फीचर्स!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी फॉरेक्स और इंडियन मार्केट में अक्सर अपने नए-नए स्मार्टफोन लेकर आती रहती है, इसी बीच कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में पेश करने का फैसला किया है।

दरअसल रियलमी कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 70 और Realme Narzo 70x को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है Realme Narzo 70 Series की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है अब बस इन्हें यूजर्स सामने पेश करने देर है।

यदि आप भी Narzo 70 और 70x के फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आखिरी तक बने रहिए क्योंकि यहां हम आपको Realme Narzo 70, Realme Narzo 70x Specification & Features के बारे में जानकारी देंगे।

Realme Narzo 70 Series Specification in Hindi

रियलमी के आगामी स्मार्टफोन Realme Narzo 70 और Narzo 70x को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि खुद कंपनी ने ही की है। इन फोन्स के फीचर्स की बात करें तो Wi-Fi 803, 12 5G बैंड्स, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GALILEO और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन और USB Type-C का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

बता दे रियलमी नर्ज़ो 70 में IP67 और नर्ज़ो 70x में IP54 की रेटिंग देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही दोनों फोन्स में ड्यूल सीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोंस जैक और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलने वाला है, वहीं यह फोन केवल 188 ग्राम के होने वाले हैं।

Specification (Expected)Realme Narzo 70
डिस्प्ले6.72-inch punch hole AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 2MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन2412 × 1080 Pixels
Specification (Expected)Realme Narzo 70x
डिस्प्ले6.72 inch IPS LCD display + 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100 Plus
फ्रंट कैमरा8MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP
रैम4GB, 6GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन2100 × 1080 Pixels

Realme Narzo 70 Series Display

डिस्प्ले की बात करें तो नारज़ो 70 में आपको 6.72 इंच की पंच होल अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 405 ppi है।

वहीं नारज़ो 70x की बात करें तो इसमें 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो बेज़ल लैस पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगी। डिस्प्ले की क्वालिटी के मामले में दोनों ही फोन काफी बेहतरीन होने वाले हैं।

Realme Narzo 70 Series Camera

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी के आगामी दोनों स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें में कैमरा 50MP का हो सकता है वही 2MP का अन्य कैमरा हो सकता है, वहीं नारज़ो 70 में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जबकि नारज़ो 70x में 8MP की सेल्फी होने वाली है। दोनों ही फोनों के मेन कैमरे OIS के साथ आयेंगे।

Realme Narzo 70 Series Processor

प्रोसेसर की बात की जाए तो जानकारी के अनुसार कंपनी ने दोनों हैंडसेट में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया है। Narzo 70x में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का उपयोग हुआ है जो 6nm का एक पावरफुल प्रोसेसर है।

वहीं Narzo 70 में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और यह भी 6nm का ही प्रोसेसर है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही हैंडसेट के चिपसेट काफी बढ़िया है ऐसे में आप चाहे इनमें कितना भी गेम खेलें, इनमें आपको किसी भी तरह की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।

Realme Narzo 70 Series Software

ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन Narzo 70 और 70x लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 पर आधारित होने वाले हैं। वही कंपनी की तरफ से फोंस में 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल का OS अपडेट दिया जा सकता है यानी आप इन फोन्स में एंड्रॉयड 14 के अलावा एंड्रॉयड 15 और 16 का भी लुफ्त उठा पाएंगे।

Realme Narzo 70 Series Storage

जानकारी के मुताबिक इन दोनों 5G स्मार्टफोन में तीन-तीन स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, Realme Narzo 70x को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Realme Narzo 70 को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 256GB और 8GB रैम + 256GB वाले ऑप्शन में लाया जा सकता है। इनके अलावा भी यह स्मार्टफोन अन्य स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकते हैं, खैर लॉन्चिंग के बाद ये साफ हो जाएगा कि फोन्स कितने स्टोरेज वेरिएंट के लिए आए हैं।

Realme Narzo 70 Series Battery

बता दें नारज़ो 70 और 70x दोनों फोंस में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है और उनके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है। कंपनी में अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर ये मेंशन किया है कि इस चार्जर की मदद से यह फोन केवल 25 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकते हैं वही इन्हें फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा।

Realme Narzo 70 Series Launch in India

अब यदि Realme Narzo 70 Series लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Narzo 70 और 70x को बुधवार 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने जा रही है, लॉन्चिंग के बाद आप इसे रियलमी के स्टोर्स और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 70 Series Price in India

Realme Narzo 70 & Realme Narzo 70x Price की बात की जाए तो आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी इन फोन्स की ऑफिशियल कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रयूमर्स की माने तो realme Narzo 70 की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए हो सकती है और यह 17,999 रुपए तक जा सकती है।

Realme Narzo 70x की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो सकती है और यह 14,999 रुपये तक जा सकती है। खैर फोन्स की लांचिंग के बाद हम उनकी ऑफिशियल कीमतों को अपडेट कर देंगे। बता दे फोंस की ऑनलाइन खरीदी करने पर बैंक द्वारा अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है।

FAQ’s

1. रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन कौन से हैं?

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Narzo 70 & Realme Narzo 70x हैं।

2. Realme Narzo 70 Series कब लॉन्च होगी?

Realme Narzo 70 Series बुधवार 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी।

3. Realme Narzo 70 Series के स्मार्टफोन कौन से OA पर बेस्ड हैं?

Realme Narzo 70 Series के स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होंगे।

4. Realme Narzo 70 स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी है?

Realme Narzo 70 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और उसके साथ 45W का चार्जर है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको रियलमी कंपनी के दो अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Narzo 70 & Realme Narzo 70x के बारे में पूरी जानकारी दी है, बता दे यह जानकारी अभी ऑफिशियल नहीं है, फोन की लांचिंग के बाद कंपनी इनके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन शेयर करेंगी।

एक लॉन्च इवेंट के दौरान बुधवार 24 अप्रैल को यह फोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिसके बाद Realme Narzo 70 Series Official Specification & Price के बारे में पता चलेगा, इसके साथ ही हम आपको भी इसके बारे में अपडेट कर देंगे।

Leave a Reply