You are currently viewing JioBook Laptop 2023: लॉन्च हुआ रिलायंस का सबसे सस्ता 4G लैपटॉप, जाने कीमत और फीचर्स!
JioBook Laptop 2023: लॉन्च हुआ रिलायंस का सबसे सस्ता लैपटॉप, जाने कीमत और फीचर्स!

JioBook Laptop 2023: लॉन्च हुआ रिलायंस का सबसे सस्ता 4G लैपटॉप, जाने कीमत और फीचर्स!

  • Post author:
  • Post category:Tech / Laptop
  • Post last modified:August 21, 2023
  • Reading time:10 mins read

भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने भारतीय बाजार में JioBook की दूसरी जनरेशन लॉन्च कर दी है, कंपनी ने इसे ‘JioBook 2’ नाम से लॉन्च किया है।

इस लैपटॉप में रिलायंस जियो ने पिछले लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए हैं और साथ ही इसका प्रोसेसर भी पहले लैपटॉप से मजबूत रखा है, बता दें रिलायंस जियो ने इसकी कीमत भी बेहद कम रखी है।

यदि आप कोई लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है, लेकिन आप इस लैपटॉपलैपटॉप को खरीदें उससे पहले हम इसके कुछ फीचर्स आपके साथ शेयर कर देते हैं और साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी बता देते हैं।

JioBook Laptop 2023 Specifications in Hindi

JioBook 2023 लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, इसे इक्सटेर्नल डिस्प्ले से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Storage

रिलायंस ने इस लैपटॉप में 4GB LPDDR4 रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है, हालांकि इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में आप इसमें अपना ज्यादा डाटा स्टोर करके रख सकते हैं।

Processor

बता दे यह एक 4G लैपटॉप है जो मीडियाटेक MT 8788 प्रोसेसर के साथ आता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह 12NM का एक एंड्राइड प्रोसेसर है जो 2,04,399 अंटूटू स्कोर के साथ आता है।

Operating system

जियो का यह लैपटॉप वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग भी सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप JioOs पर काम करता है, इसकी मदद से आप किसी भी एंड्रॉयड गेम और एप्स पर आसानी से चला सकते हैं।

Help Kids to Learn Coding | कोडिंग सीखने में मददगार

वैसे तो यह लैपटॉप हर उम्र के लोगों के लिए काम आएगा, लेकिन यदि आपके घर में बच्चे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा, क्योंकि JioBIAN के साथ बच्चे इस लैपटॉप के जरिये C/C++, जावा, पाइथन और पर्ल आदि जैसी भाषाओं से आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं।

Gaming Features

इसके अलावा यदि आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो JioGamesCloud  की मदद से आप इसमें गमिंग भी कर सकते सकते हैं, वहीं Jio TV ऐप के जरिये इसमें एजुकेशनल कंटेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है।

JioBook Laptop 2023 Connectivity

JioBook 2 लैपटॉप की कनेक्टिविटी के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि इस लैपटॉप में 4G LTE और डुअल Wi-Fi, का सपोर्ट मिलने वाला है।

वहीं यह Bluetooth 5.0 भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें  3.5mm ऑडियो जैक, HDMI पोर्ट और SIM सपोर्ट देखने को मिलेगा है। हालांकि यह बस जियो कंपनी का ही सिम सपोर्ट कर सकता है।

कंपनी ने इस लैपटॉप में इनफिनिटी की-बोर्ड और लार्च टचपैड का सपोर्ट दिया है, इसके साथ ही इस अफोर्डेबल लैपटॉप में आपको स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।

रिलायंस के इस नए लैपटॉप के वजन के बारे में बात की जाए तो इसका वजन पिछले लैपटॉप के मुकाबले काफी कम है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि JioBook लैपटॉप में 1.2 किलोग्राम वजन था, लेकिन इसके अपग्रेड वर्जन यानी JioBook 2 में मात्र 990 ग्राम वजन है

ऐसे में यह आपको काफी हल्का फील कराने वाला है, आप इसे अपने बैग में लेकर कहीं भी जा सकते हैं और आपको इसके वजन का एहसास भी नहीं होगा।

JioBook Laptop 2023 Battery & Battery Backup

जियो बुक लैपटॉप 2023 के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको 4000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी ने लैपटॉप को लॉन्च करते हुए दावा किया है कि यह 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है।

यानी यदि आप ऑफिस वर्क करते हैं या इस पर ऑनलाइन क्लास लेते है या फिर आप कोई जरूरी कार्य करते हैं, तो आप एक बार फुल चार्ज करने पर आसानी से इसे 7-8 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दे कंपनी ने इसका बैटरी बैकअप तो अच्छा दिया है, इतना बैटरी बैकअप अन्य कंपनियों के महंगे-महंगे लैपटॉप में भी नहीं मिलता है।

लेकिन जियो ने अपने इस बजट लैपटॉप में सभी फीचर्स के साथ बड़ा बैटरी बैकअप देकर सोने पर सुहागा कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस लैपटॉप में कंपनी ने 2MP का कैमरा भी दिया है जिसके जरिए आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

JioBook Laptop 2023 Price in India

यदि आप जियो के इस खास लैपटॉप की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JioBook को कंपनी 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

बता दें कि यह लैपटॉप 5 अगस्त 2023 की बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो 5 अगस्त से रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन इंडिया से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

JioBook 4G Laptop 2023 FAQs

Note:

The information provided in this blog post is based on the information available at the time of writing. It’s recommended to visit the official website(s) for the most up-to-date information and pricing details.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से JioBook Laptop 2023 से जुड़ी हर एक जानकारी आपको दी है।

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे।

यदि आप ऐसी जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे इस ब्लॉग चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, क्योंकि हम यहां आए दिन ऐसी जानकारियां शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply