You are currently viewing Amazon, Flipkart Sale में खरीदारी करने से पहले जानें प्रोडक्ट का Real Price और Review!
Amazon, Flipkart Sale में खरीदारी करने से पहले जानें प्रोडक्ट के रियल प्राइस और रिव्यू!

Amazon, Flipkart Sale में खरीदारी करने से पहले जानें प्रोडक्ट का Real Price और Review!

Amazon and Flipkart Discount Sale 2023 : जैसा की हम जानते हैं कि अक्टूबर और नवम्बर में त्योहारी सीजन के चलते Ecommerce ऑनलाइन वेबसाइट भर-भर के डिस्काउंट देती है ताकि इस सीजन में ज्यादा  मुनाफा कमाया जा सके।

इसके चलते ही Amazon और flipkart जैसी मशहूर वेबसाइट त्योहारी सीजन में अपना डिस्काउंट प्रोग्राम शुरू करती हैं, जिसमे विभिन्न प्रोडक्ट पर 50% से लेकर 80% तक छूट देखने को मिलती है।

इस भारी छूट पर क्या आप किसी प्रोडक्ट को गलत कीमत में तो नहीं खरीद रहे? क्या आपसे ज्यादा कीमत तो नहीं मांगी जा रही? इन सभी मामलो का समाधान आप इस आर्टिकल में पढ पायेंगे।

फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर

फ्लिप्कार्ट की तरफ से The Big Billion days sale तथा अमेजन की तरफ  से Great Indian Festival sale प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जाता है। इन दोनों प्रोग्राम के चलते मिलने वाले डिस्काउंट को आगे पढना ना भूले।

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

इस साल Amazon की यह फेस्टिव सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि प्राइम मेम्बर के लिए यह सेल 7 अक्टूबर 2023 से ही उपलब्ध होगई थी।

इस साल की अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में ढेर सारे डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं। यहाँ पर डिस्काउंट के बारे में डिटेल में बताया गया है।

केटेगरी के अनुसार डिस्काउंट डिटेल-

  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर इस बार 80% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • ब्यूटी तथा फैशन प्रोडक्ट पर 50% से 80% तक की छूट दी जा रही है।
  • विभिन्न कैटेगरी की टेलीविजन पर 60% की छूट दी जा रही है।
  • फर्नीचर द्वारा निर्मित चीजों पर 60 से 80% की छूट दी जा रही है।
  • वहीं स्पोर्ट आइटम की बात करें तो लगभग 60% की छूट देखी जा सकती है।

बैंको और ट्रैवल के अनुसार डिस्काउंट डिटेल –

  • SBI बैंक के अनुसार SBI क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • ICICI Bank दे रहा है 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर।
  • Amazon गिफ्टकार्ड की खरीद पर 10% का कैशबैक, तथा अमेजन की ट्रिप प्लान उपयोग करने वाले को 40% की कैशबैक सुविधा प्रदान की जा रही है।
  • मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर No Cost EMI की सुविधा प्रदान की जा रही है।

Flipkart बिग बिलियन डेज सेल  

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल की बात की जाए तो यह 8 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 15 अक्टूबर को खत्म हो गई।

यह सेल अभी भी जारी है। आप इस समय के अंतराल में डिस्काउंट का लुफ्त उठा सकते हैं। किन चीजों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है, यह जानने के लिए आगे पढ़े।

कैटिगरी के अनुसार डिस्काउंट डिटेल

  • इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर 50% से लेकर 80% तक की छूट दी जा रही है।
  • टैबलेट कैसे डिवाइस पर 70% का डिस्काउंट देखा जा सकता है।
  • अल्ट्रा वाइड टेलीविजन पर 75 % से लेकर 80% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • बिग बिलीयन सेल पर मोबाइल डिवाइस पर खास रूप डिस्काउंट दिया गया है, सैमसंग सीरीज के F34, मोटरोला G54, रियलमी का c51, Poco M61 जैसे मोबाइल पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं। iPHONE 14 पर भी ख़ास डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, और ICICI बैंक यूजर के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10% का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। Paytm, UPI, वॉलेट पर कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है।

कैसे सेलर प्रोडक्ट का रेट बढ़ाकर डिस्काउंट देते है

ऑनलाइन शॉपिंग की अनेकों वेबसाइट शुरुवाती दौर में कम कीमत पर अपने प्रोडक्ट को सेल करती हैं, जिसकी वजह से, बजट में होने के कारण लोग उस Ecommerce साईट से अधिक मात्रा में प्रोडक्ट खरीदने लगते है।

इसके चलते ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट तरह तरह के ऑफर और डिस्काउंट देकर और अधिक ग्राहको को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

ग्राहक जुड़ने के बाद Ecommarce वेबसाइट रेट बढ़ा कर, अपने प्रोडक्ट को सेल करने लगती है, लेकिन रियल प्राइस की जानकारी ना हो पाने के कारण हर कोई उनका प्रोडक्ट खरीदने लगता है।

हर किसी को रियल प्राइस की जानकारी जरुर होनी चाहिए, ताकि आप सही कीमत पर अपना प्रोडक्ट ख़रीदे। इस आर्टिकल में आगे हम रियल प्राइस को चेक करने का तरीका जानेंगे।

प्राइस चेकर मोबाइल एप से किसी प्रोडक्ट की असली कीमत को कैसे जाने?

E-commerce वेबसाइट पर आप अनेको डिस्काउंट ऑफर देख सकते है। यह डिस्काउंट ऑफर देखने के बाद लोगो द्वारा उन सभी चीजो को खरीद लिया जाता है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या वास्तव में उस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है? क्या आप सच में रियल प्राइस के हिसाब से डिस्काउंट का लाभ उठा रहे है?

या फिर आपको किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाता। इन सभी बातो का सच जानने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट का रियल प्राइस पता होना चाहिए ।

किसी भी प्रोडक्ट का रियल प्राइस जानने के लिए आपको Price History : Track and Save मोबाइल एप का इस्तेमाल करना होगा।

इस एप के माध्यम से आप किसी भी प्रोडक्ट का रियल प्राइस जान सकंगे? चलिए आगे पूरा प्रोसेस समझते है।

  • सबसे पहले आपको Price Checker एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • अब इसको एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर लें। अब इस एप को ओपन करने पर आपको नीचे फोटो की तरह डैशबोर्ड दिखाई देगा।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • अब आपके सामने Welcome Onboard, Select Country, Notification Permission को अपने अनुसार Allow कर ले और continue पर क्लिक या टैप कर दें।
  • अब आपके सामने लॉग इन का आप्शन दिखाया जाएगा आप यहाँ से Sign In with Google पर क्लिक कर के अपनी ईमेल आईडी से लोगिन कर लें।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने Category Selection का आप्शन दिखाया जाएगा। यहाँ पर आप अपने अनुसार 5 केटेगरी का चुनाव कर लें।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • अब आपके सामने इस एप का होम पेज खुल जाएगा, यहाँ पर आपको सर्च बॉक्स में अपने उस प्रोडक्ट का नाम डालना है जिसका आप रियल प्राइस जानना चाहते है और फिर सर्च कर दें।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • प्रोडक्ट सर्च करने के बाद आपके सामने एप की परमिशन के लिए पूछा जाता है कि आप जिस ECommerce साइट का रियल प्राइस जानना चाहते है, अपने अनुसार सेलेक्ट कर लें।
Amazon, Flipkart products price history checker
  • अब सेलेक्ट करने के बाद आप इसे सेव कर लें। अब दूसरी बार प्रोडक्ट को फिर से सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका प्रोडक्ट दिखाया जाएगा। किसी स्पेसिफिक वैराइटी का चयन कर लें।
  • अब आपके सामने Ecommerce साइट का आप्शन दिखाया जाएगा। आप अपने अनुसार चुनाव कर लें, जिस पर आप रियल प्राइस जानना चाहते है। यहीं पर नीचे Track का आप्शन दिखाया जायेगा, वहां पर क्लिक कर दें। (नीचे चित्र में देखें )
Amazon, Flipkart products price history checker
  • अब आपके सामने न्यू पेज खुल जाएगा, इस तरह आप नीचे स्क्रॉल कर के (Pricing Detail) में अपने प्रोडक्ट का रियल प्राइस देख सकते हैं।
Amazon, Flipkart products price history checker

प्रोडक्ट की असली रेटिंग जानने के लिए क्या करे

किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन देखने के बाद अगर वह आपकी पसंद बन जाए तो सबसे पहले आप उस प्रोडक्ट की ऑनलाइन छानबीन करना शुरू कर देते है।

आपके मन में सवाल होता है क्या इसका रिव्यु अच्छा होगा? क्या हर वेबसाइट पर इसकी अच्छी रेटिंग है? दूसरी ऑनलाइन साईट पर इसके बारे में कैसा रिव्यु और रेटिंग है?

अगर आप किसी साईट से इसकी इनफार्मेशन निकाल लेते है, तब क्या आप यकीन कर लेते हैं कि उसके द्वारा दिखाए रिव्यु सच है? बिलकुल भी नहीं, आपको किसी भी साईट के रिव्यु पर यकींन नहीं करना चाहिए।

आपको रियल रेटिंग और रिव्यू पर ही यकीन करना चाहिए। रियल जानकारी के लिए आप नीचे बताई गए साइट पर चेक करे।

  • किसी प्रोडक्ट की रियल रेटिंग और रिव्यु जानने के लिए आप Fakespot वेबसाइट पर जाकर सभी रियल जानकारी चेक कर सकते है।
  • इस वेबसाइट पर जाकर सर्च बॉक्स में आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक डालकर Analyze कर सकते है।
Amazon, Flipkart products Fake Review checker

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल में हमने जाना की फ्लिप्कार्ट और अमेज़न सेल में किन प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट है, साथ ही आपने जाना किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट का रियल प्राइस और रेटिंग किस तरह कैसे चेक किया जा सकता है

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आपको रियल कीमत का पता जरूर रहना चाहिए ताकि आप सही कीमत का भुगतान करे और एक जागरूक ग्राहक बने। किसी अन्य सवाल और जवाब के लिए कमेंट करना ना भूले।

FAQs

ऑनलाइन Ecommerce वेबसाइट पर प्रोडक्ट की सही कीमत कैसे पता करें?

प्रोडक्ट की सही कीमत का पता  लगाने के लिए आप Price Checker एप का उपयोग कर सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर प्रोडक्ट के फेक रिव्यू का पता कैसे लगाएं?

इस बात का पता लगाने के लिए आप Fakespot वेबसाइट पर प्रोडक्ट का लिंक डालकर रियल जानकारी हासिल कर सकते है।


Leave a Reply