Best Mini Water Heater 2025: गर्मियों का मौसम जा रहा है और सर्दियां आनी शुरू हो गई है।
पिछले कुछ दिनों में मौसम ऐसा बदला है कि लोगों को सर्दियों के कपड़े और गर्म पानी की याद आ गई है।
आने वाले दिनों में सर्दिया लगातार बढ़ेंगी और ऐसे में हमें जर्सी, सोल, कंबल, स्वेटर आदि गर्म कपड़ों के अलावा पीने और नहाने के लिए गर्म पानी की भी आवश्यकता पड़ेगी।
सर्दियों में पानी को गर्म करने के लिए आमतौर पर गैस, गीजर या पानी की रोड का उपयोग किया जाता है। जब हम ज्यादा पानी गर्म करते हैं तो इन्हीं का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन कई बार हमें थोड़े गर्म पानी की आवश्यकता होती है और इसके लिए भी हमें गीजर या पानी की रोड का उपयोग करना पड़ता है जो काफी नुकसानदेह साबित होता है।
क्योंकि थोड़े पाने के लिए इन हेवी इक्विपमेंट की वजह से बिजली और गैस की काफी खपत होती है, जिस वजह से हमारी जेब पर प्रभाव पड़ता है।
लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आज हम आपको मिनी वॉटर हीटर (Best Mini Water Heater 2025) के बारे में बताने वाले हैं। ये मिनी वॉटर हीटर काफी फायदेमंद हैं।
अगर आप एक कॉम्पैक्ट और किफायती वॉटर हीटिंग समाधान की तलाश में हैं, तो ये 7 बेहतरीन मिनी वॉटर हीटर आपके लिए बिल्कुल सही साबित होगें।
आइए Best Mini Water Heater 2025 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Contents
- 1 Best Mini Water Heater 2025
- 1.1 1. Polycab Intenso 3 litre, 3KW Electric Instant Water Heater
- 1.2 2. Drumstone Mini Portable Instant Water Geyser
- 1.3 3. DRUMSTONE (Winters Special 17 Years Warranty) Portable Instant Water Geyser with Auto-Cut
- 1.4 4. Mini Portable Instant Water Geyser
- 1.5 5. Kenstar Radix 3000-Watts Powerful Heating | Electric Instant Water Heater
- 1.6 6. CSI International Instant Water Geyser
- 1.7 7. Havells Instanio Instant Water Heater
- 2 Conclusion
Best Mini Water Heater 2025
हम जो आपको नीचे सर्वश्रेष्ठ मिनी वॉटर हीटर के बारे में बताएंगे उनका हमने अच्छे से रिव्यू किया है।
यह सभी छोटी सी जगह पर फिट हो जाते हैं और बिजली की काफी कम खपत करते हैं।
उन्नत तकनीक व आकर्षक डिज़ाइन के साथ यह हीटर आपकी दैनिक ज़रूरतों के लिए फटाफट पानी गर्म करने का एक अच्छा साधन है।
ये सभी बजट में भी आते हैं और इनमें ब्रांड वारंटी भी काफी अच्छी दी गई है।
1. Polycab Intenso 3 litre, 3KW Electric Instant Water Heater
पॉलीकैब की तरफ से आने वाला यह इंस्टेंट वॉटर हीटर तुरंत गर्म पानी की ज़रूरतों के लिए एक अच्छा और विश्वसनीय साधन है। यह 3 लीटर और 5 लीटर दो विकल्पों में आता है।
कंपैक्ट और स्लीक डिजाइन के साथ आने वाला यह मिनी गीजर एंटी-रस्ट प्लास्टिक बॉडी, मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम और हाई एफिशिएंसी हीटिंग सिस्टम जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
बता दे इस प्रोडक्ट की ब्रांड वारंटी 2 साल और इसके टैंक की वारंटी 5 साल की है। यदि आप इस मिनी हीटर को खरीदना चाहते हैं तो पर Click here पर क्लिक करके सीधे अमेजॉन शॉपिंग ऐप से खरीद सकते हैं।
2. Drumstone Mini Portable Instant Water Geyser
ड्रमस्टोन का पोर्टेबल इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर सर्दियों में होने वाली गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह एक भरोसेमंद और टिकाऊ मिनी गीजर है जिसका डिजाइन और फीचर्स काफी आकर्षक है।
यह हीटर सीधे आपके वॉटर टैंक से कनेक्ट हो जाता है और वहां से सीधे ठंडे पानी को लेकर उसे गर्म करके देता है।
कॉपर मोटर के साथ आने वाले इस हीटर को अमेजॉन पर 5 में से 3.8 की रेटिंग मिली है।
बता दे यह 15 साल की वारंटी के साथ आता है और आप Buy now पर क्लिक करके इसे आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
3. DRUMSTONE (Winters Special 17 Years Warranty) Portable Instant Water Geyser with Auto-Cut
जानकारी के लिए आपको बता दें अगला Best Mini Water Heater भी ड्रमस्टोन की तरफ से आता है और इसका नाम ड्रमस्टोन पोर्टेबल इंस्टेंट वॉटर गीजर विद ऑटो-कट है।
कंपैक्ट डिजाइन और आधुनिक तकनीक से लैस यह वॉटर हीटर कॉपर की मोटर के साथ आता है और इसमें लगभग 910 ग्राम वजन है।
इतना ही नहीं बल्कि यह गीजर इस रेंज में आने वाले सभी गीजर से 20 प्रतिशत अधिक बिजली की बचत करता है।
बता दे इसकी कैपेसिटी 1 लीटर की है और इसे अमेजॉन पर 5 में से 4.1 की रेटिंग मिली है। यह केवल 10 सेकंड में पानी गर्म करने की क्षमता रखता है और इसमें ऑटो कट की भी सुविधा मिलती है।
यानी पानी गर्म होने के बाद यह ऑटोमेटिक ही बंद हो जाएगा। आप अगर चाहे तो Click here पर टैप करके काफी कम दामों में इसे अपना बना सकते हैं।
4. Mini Portable Instant Water Geyser
वेलबर्ग ब्रांड की तरफ से आने वाला पोर्टेबल इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर बिजली की खपत को बचाने और इंस्टेंट गर्म पानी करने के लिए जाना जाता है।
यह 230 Volts वोल्टेज पर चलता है और इसमें 1 किलोग्राम से भी कम वजन है। 3000 W वेटेज से चलने वाला यह गीजर अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक पानी गर्म कर सकता है।
1 लीटर वाले इस मिनी वाटर हीटर को मल्टी और व्हाइट दो कलर में खरीदा जा सकता है।
चुटकियों में पानी गर्म करने वाले इस हीटर को अमेजॉन शॉपिंग एप पर 3.5 की रेटिंग मिली है।
यदि आप चाहे तो इसके फायदे हीटर को Buy Now पर क्लिक करके सीधे अपने घर मंगवा सकते हैं।
5. Kenstar Radix 3000-Watts Powerful Heating | Electric Instant Water Heater
अगर आपको डीसेंट प्राइस में एक अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला मिनी वाटर हीटर खरीदना चाहते हैं।
तो Kenstar पावरफुल Electric Water Heater आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, क्योंकि High Grade SS Tank और Advanced 4 Level Safety के साथ आता है।
कॉपर मोटर से लैस यह हीटर अन्य हीटर के मुकाबले 33 प्रतिशत जल्दी पानी गर्म कर सकता है।
पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें थर्मोस्टेट, ऑटोमेटिक थर्मल कट-आउट, प्रेशर रिलीज वाल्व और फ्यूज प्लग जैसी 4 लेवल सेफ्टी मिलती है।
5 में से 4.1 की कस्टमर रेटिंग के साथ आने वाले इस हीटर को 1L, 3L और 4.9L तीन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाले इस गीजर की 2 साल की वारंटी तथा इसकी मोटर की 5 साल की वारंटी मिलती है।
यदि आप इन सर्दियों में इस शानदार हीटर को अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो Buy Now पर क्लिक करें और घर बैठे अमेजॉन ऐप से इसे अपने घर मंगवाए।
6. CSI International Instant Water Geyser
इस लिस्ट का अगला हीटर सीएसआई इंटरनेशनल इंस्टेंट पोर्टेबल प्लास्टिक वॉटर हीटर है।
कंपैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आने वाले इस मिनी वाटर हीटर में एक्रिलोनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरीन की बॉडी और कॉपर की मोटर मिलती है।
इसकी कैपेसिटी 1 लीटर की है और इसमें करीब 1250 ग्राम वजन है।
यह लगाने में भी काफी आसान है, आप इसे घर मंगवाने के बाद खुद ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसकी बॉडी शौक प्रूफ है और इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन में मिलती है।
इसे अमेजॉन पर 5 में से 3.9 की रेटिंग मिली है और पिछले महीने 800 से भी अधिक लोगों ने इसे अमेजॉन से खरीदा है।
यह अमेजॉन पर रेड, व्हाइट, ब्लू और लाइट ब्लू जैसे शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
जो कोई भी इसे खरीदना चाहता है वह Click here पर क्लिक करके सीधे ऑनलाइन खरीद सकता है।
7. Havells Instanio Instant Water Heater
Best Mini Water Heater 2025 की इस लिस्ट का सातवां और आखिरी मिनी वॉटर हीटर हैवेल्स की तरफ से आने वाला इंस्टीनियों इंस्टेंट वॉटर हीटर (Havells Instanio Instant Water Heater) है।
प्लास्टिक मटेरियल के साथ आने वाला यह मिनी वॉटर हीटर 240 Volts वोल्टेज पर चलता है।
इसकी बॉडी रस्ट और शोक प्रूफ है और इसमें Bi-colour LED इंडिकेटर मिलता है जो बिजली और टेंपरेचर को दर्शाता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें यह हीटर 5 लीटर और 3 लीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
इसकी भी 2 साल की ब्रांड वारंटी तथा 5 साल की मोटर की वारंटी मिलती है।
हैवेल्स का यह भरोसेमंद और टिकाऊ मिनी वॉटर हीटर पिछले महीने में 5 हजार से भी अधिक लोगों ने अमेजॉन से खरीदा है।
यदि आप भी इन सर्दियों में इसे अपना बनाना चाहते हैं तो Buy Now पर क्लिक करके व्हाइट मस्टर्ड या सिगना कलर में अमेजॉन से मंगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Apple Watch Series 9 को इशारों से ही कर पाएंगे कंट्रोल, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!
Samsung Galaxy Watch 6 Review in Hindi: जानिए Price, Specifications और बाकी Watches से कैसे है अलग?
boAt Ultima Vogue Smartwatch 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ इतनी सस्ती कि तुरंत करेंगे बुक!
Conclusion
आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Best Mini Water Heater 2025 के बारे में जाना है। हमें उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा। दोस्तों सर्दियां आ रही हैं।
अगर आपको इन सर्दियों में मिनी वॉटर हीटर की जरूरत है तो आप बेझिझक इनमें से अपने लिए किसी को भी चुन सकते हैं क्योंकि ये सभी मिनी वॉटर हीटर बेस्ट हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें फिलहाल ये हीटर अमेजॉन पर काफी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहे हैं
क्योंकि अभी पूरी तरह सर्दियां नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में सर्दियों बढ़ाने वाली हैं और ऐसे में इनकी कीमत भी बढ़ सकती हैं, इसलिए बेहतर यही है कि अगर आपको इसकी जरूरत है तो आप जल्द से जल्द इसे खरीद ले।

