You are currently viewing Rank Math pro vs Yoast SEO premium Comparison in Hindi
Rank Math pro vs Yoast SEO premium Comparison in Hindi

Rank Math pro vs Yoast SEO premium Comparison in Hindi

अगर आप इस दुविधा में हैं की अपनी WordPress Website के लिए कौन से SEO plugin का उपयोग करना आपके लिए बेहतर साबित होगा? तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

अपने आज के आर्टिकल में हमने दो मुख्य SEO plugins (Rank Math pro vs Yoast SEO premium) का Detail comparison किया है, जिसकी सहायता से आपको अपनी WordPress Website के लिए SEO plugin का चुनाव करने में काफी मदद मिलेगी।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य होगी कि हर WordPress blog के लिए SEO plugin कितना जरूरी है। SEO plugin आपको दर्जनों फीचर्स प्रोवाइड कराते हैं।

किसी website की Authority बढ़ाने के लिए SEO बहुत ही महत्वपूर्ण कारक होता है। SEO plugin search engine के लिए content का optimization करता है, जिससे आपके कंटेंट को अच्छी रैंकिंग मिलने में मदद मिलती है।

इसके साथ ही यह पेज इंडेक्स को भी कण्ट्रोल करता है। इतना ही नहीं यह ध्यान रखता है कि आपने अपना On Page SEO सही तरीके से किया है अथवा नहीं।

Rank Math pro vs Yoast SEO, कौनसा SEO Plugin सबसे अच्छा है?

सबसे पहले तो आप यह जान लें, WordPress के लिए Rank math SEO तथा Yoast SEO दोनों  के बीच अच्छी Competition है।

जहां Yoast SEO वर्डप्रेस Users के बीच पुराना और बहुत ही popular WordPress SEO plugin है तो वहीं Rank Math SEO “My Theme Shop” द्वारा विकसित मार्केट में एक ब्रांड new SEO plugin है।

आज के ट्यूटोरियल में हम Rankmath और Yoast दोनों का Detail Comparison करने जा रहे हैं, कौन सबसे अच्छा  WordPress SEO plugin है?

तो, चलिए शुरू करते हैं, Rank Math SEO VS Yoast SEO Comparison in Hindi

Rank Math SEO

जैसा कि ऊपर हम आपको बता चुके हैं, Rank Math SEO मार्केट में एक ब्रांड new SEO plugin है। जो आज के समय free और premium दोनों version में उपलब्ध है।

यह SEO plugin awesome features और user-friendly interface के साथ आता है जिस वजह से Rank Math SEO Plugin,, WordPress SEO plugins में सबसे बेस्ट होने का दावा कर रही है।

आपको बता दें, Rank Math Plugin के Free Version में अनेक ऐसे Feature को जोड़ा गया है जो आपको अन्य Seo Plugins (Yoast) के प्रीमियम features में देखने को मिलेंगे।

Rank Math की इन्हीं विशेषताओं की वजह से बीते कुछ ही समय में Bloggers के बीच में Rank Math SEO Plugin ने काफी प्रसिद्धी प्राप्त कर ली हैं।

बात अगर इसके Users की हो तो अभी तक इसके WordPress पर लगभग 500,000+ Active installation है।

Yoast SEO

Yoast SEO मार्केट में एक बहुत ही पोपुलर वर्डप्रेस एसईओ प्लगइन है, जो कि बहुत लंबे समय से उपयोग किया जा रहा है। यह SEO प्लगइन free और premium दोनों version में उपलब्ध है। यह solid toolset प्रदान करता है।

यह plugin 5+ मिलियन से अधिक वर्डप्रेस वेबसाइट पर active है। Yoast Seo plugin की Developers, Tester और SEO Experts की एक समर्पित टीम है जो Yoast Seo plugin को बेहतर बनाने के लिए Regular काम करती है।

Rank Math और Yoast SEO Plugin के Paid vs. Free Features in Hindi

जैसा कि ऊपर हम आपको बता चुके हैं, Rank Math और Yoast दोनों SEO Plugin में आपको free और paid दोनों features मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपनी website की search ranking में सुधार के लिए कर सकते हैं।

हालाँकि, Rank Math आपको Yoast से ज्यादा फीचर्स provide कराता है।

यहां नीचे हम आपको कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि वे फीचर्स Rank Math और Yoast में free और paid version में कहां मिलेंगे -:

  • SEO Titles and Meta Description

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • Social Media Description

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • Keyword Analysis

Rank Math – Multiple Focus Is Free

Yoast – Focus Is Free

  • XML Sitemap

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • Schema

Rank Math – Free

Yoast – Free

  •  Analytics From Search Console

Rank Math – Free

Yoast – Free

  •  Local SEO

Rank Math – Free

Yoast – Paid

  • Image SEO

Rank Math – Free

Yoast – Paid

  • Internal Linking Suggestion

Rank Math – Free

Yoast – Paid

  • Breadcrumbs

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • Redirects Manager

Rank Math – Free

Yoast – Paid

  • Google Analytics

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • WooCommerce SEO

Rank Math – Free

Yoast – Free

  • Keyword Rank Checker

Rank Math – Paid

Yoast – Not available

  • Google Trends Integration

Rank Math – Paid

Yoast – Not available

  • Google Video Sitemap

Rank Math – Paid

Yoast – Paid

  • Google News Sitemap

Rank Math – Paid

Yoast – Paid

  • Local SEO For Multiple Locations

Rank Math – Paid

Yoast – Paid

  • Google AdSense

Rank Math – Paid

Yoast – Not available

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इन दोनों plugins के महत्वपूर्ण features में कितना अंतर है। फीचर्स में Rank Math आगे निकल गया है।

आइए, अब इन दोनों plugin की pricing को भी एक झलक देखा जाए –

Rank Math vs. Yoast SEO Plugin की Pricing

जैसा कि ऊपर हम आपको बता चुके हैं, Rank Math और Yoast दोनों SEO plugins के free version available हैं। आप अपनी सुविधानुसार इन दोनों में से किसी एक का चयन अपनी WordPress website के लिए कर सकते हैं।

इन दोनों plugins को download करने के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद हैं –

1. आप सीधे इनकी website पर जाकर यहां से plugin डाउनलोड कर अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

2. दूसरा, आप अपनी जिस भी वेबसाईट पर plugin इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस वेबसाईट के WordPress Dashboard के plugin section में जाकर इस plugin का नाम सर्च करके इस plugin को install कर सकते हैं।

अगर आपके पास budget है तो आप इन plugins का paid वर्ज़न भी ले सकते हैं।

ये तो बात हुई इन plugins के free version की। लेकिन अगर आप इनके premium version को buy करना चाहते हैं तो आपको हम बता दें, इन दोनों plugins के price भी अलग-अलग हैं। इन plugins का paid version खरीदने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए।

Rank Math Pricing

Rank Math के 3 प्रकार के yearly paid plans हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपनी website में कर सकते हैं, यह आपके website की search ranking में सुधार करने में अवश्य मदद करेंगे। Rank Math के paid वर्ज़न में तो आप unlimited Personal websites इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pro Plan – $59 Per Year

Rank Math के Pro Plan में आपको 500 से अधिक keyword tracking क्षमता मिलती है और साथ में  आप 24×7 support के साथ unlimited personal website को host भी कर सकते हैं।

Yoast Pricing

Yoast के 2 premium Plans हैं -:

Yoast Plugin subscription – $229 Per Year

Yoast का Plugin Subscription plan आपको multiple keywords analysis, redirect manager, internal linking suggestion जैसे सभी paid features प्रदान करता है। इसके साथ ही आपको सभी SEO training courses और premium content का एक्सेस मिल जाता है।

Yoast SEO Premium – $99 Per Year

इस premium प्लान में आपको एक विशेष प्रकार के SEO extension का चयन करने की अनुमति मिलती है। जिसमें आपको Video SEO, Local SEO, News SEO, Woo Commerce Advance SEO जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Rank Math vs Yoast का Interface

Rank Math और Yoast दोनों का इंटरफ़ेस लगभग एक जैसा ही है। बस दोनों plugins के editor में ही फर्क (difference) देखने को मिलता है।

आपको बता दें, वर्डप्रेस के Gutenberg editor के update होने के बाद से इसका interface पूरी तरह से बदल गया है। Gutenberg editor को block editor भी कहा जाता है।

Rank Math

Rank Math बहुत ही अच्छा दिखता है और इसे WordPress के Gutenberg या block editor में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rank Math, वर्डप्रेस (WordPress) के classic editor में पूरी तरह से अलग दिखाई देता है। इसमें आपको 4 main section मिलते हैं जिसे आप “Toolbar” icon पर क्लिक करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

General-

General section में आपको focus keywords, meta description और content analysis जैसे जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Advance-

इसके Advance section की मदद से आप advanced settings जैसे robots meta box और canonical URL को edit कर सकते हैं।

Schema-

इसके Schema section की मदद से आप आपने content के schema को बहुत आसानी से news articles, blog post and basic articles में change कर सकते हैं।

Social-

Social section के द्वारा आप अपने content की social sharing information को setup कर सकते हैं।

अगर आपने Rank Math का premium version नहीं भी लिया है, तब भी आप Rank Math के unique Analytics system interface का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको निम्न बताई गई चीजों को track करने की सुविधा provide करता है –

  1. Keywords ranking in paid plan.
  2. Traffic analytics in paid plan.
  3. Google Search Console Data in free plan.

Yoast SEO

Rank Math के जैसे ही Yoast SEO का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसे block editor में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके सभी functions आपको Toolbar में मिल जाएंगे।

प्रत्येक Yoast उपयोगकर्ता चाहे उसने free version लिया हो या फिर Paid, इसका उपयोग कर सकता है। प्रत्येक tools को अलग-अलग हिस्सों (sections) में बांटा गया है ताकि आसानी से इसका इस्तेमाल किया जा सके –

SEO Analysis –

SEO Analysis के section में आप focus keyword, title and description को जोड़ (add) या edit कर सकते हैं और उसका preview भी देख सकते हैं।

Readability Analysis –

इस section में आप अपने content के readability score को देख सकते हैं, Readability Analysis आपको यह बताने में मदद करती है की आपका कंटेंट high quality है अथवा नहीं।

Schema –

Schema section में आप crawling bots के लिए schema markup को तैयार कर सकते हैं।

Social Share –

Social Share section की मदद से आप अपने कंटेंट की social sharing information को setup कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप  classic editor का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको editor के नीचे सभी चीजें आसानी से उपल्ब्ध मिलेंगे।

Content Analysis और Optimisation

चाहे Rank Math हो या फिर Yoast दोनों ही Content का Analysis करके उसमें सुधार या improvement के लिए सुझाव या suggestions देते हैं, जिसकी मदद से आप search ranking के लिए अपनी content को optimize कर सकते हैं।

Yoast और Rank Math दोनों SEO plugins आपके content को एक ही तरह से analyze करते हैं लेकिन इनके सुझाव को दिखने का तरीका अलग होता है जिसका काफी ज्यादा फर्क पड़ता है|

आइए देखते हैं कि दोनों किस प्रकार का सुझाव आपको देते हैं –

Rank Math

Rank Math के free लाइसेंस में भी आप 5 focus keywords जोड़ सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको “focus keyword” feature के बॉक्स में अपने keywords को डालना है, जिसके बाद Rank Math आपके content को analyze करना शुरू कर देता है। Analyze करने के बाद Rank Math आपको 0 से 100 तक के score के साथ एक color-coding देता है। यह score और color-coding आपके आर्टिकल के content की quality के ऊपर निर्भर करता है।

यदि आपके आर्टिकल के content का स्कोर 80 या इससे ऊपर होता है तो Rank Math आपके कंटेंट के स्कोर को हरे रंग का दिखाता है, जिसका मतलब है कि आपका आर्टिकल का कंटेन्ट अब सर्च इंजन (google, yahoo) के लिए optimized है और इसमें अब किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त आप basic SEO, additional, title readability और content readability जैसे suggestions को खुद भी जांच सकते हैं।

Yoast SEO

Yoast SEO का free version आपको केवल एक focus keyword पर ही कंटेंट का analyze करने की अनुमति देता है।

लेकिन इसके paid version में आप एक से ज्यादा focus keyword, add कर सकते हैं, जिसके लिए आपको लगभग 99 डॉलर सालाना खर्च करने होंगे।

Yoast SEO आपको Rank Math की तरह कोई score तो नहीं देता है, पर जब आप Yoast में अपना keyword enter करते हैं तो यह आपके आर्टिकल के content का analyze करके आपको color-coded emojis या color-coded बूलेट्स पॉइंट दिखाता है, जो आपके आर्टिकल के content की quality के ऊपर निर्भर करता है।

Red Colour – content में बहुत सुधार की जरूरत है।

Yellow Colour – content में थोड़ा बहुत सुधार की जरूरत है।

Green Colour – इसका मतलब आपके आर्टिकल का content की quality काफी अच्छी है।

Account Setup Process Yost vs Rank Math

Rank Math और Yoast दोनों ही SEO का Account Setup Process बहुत ही आसान है। हालांकि, दोनों SEO plugins, 2 प्रकार के setup wizard प्रदान करते हैं-: पहला basic और दूसरा advance setup wizard

अगर किसी user को settings के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो उन्हें पहले basic setup wizard को complete करना चाहिए, इसके बाद कभी भी आप advance settings का setup कर सकते हैं।

Rank Math

Rank Math की setup प्रक्रिया को करते समय हमारी सलाह है कि आप पहले advance settings का ही सेटअप करें क्योंकि Rank Math की एडवांस सेटिंग्स को सेटअप करना बेहद आसान है।

आइए देखते हैं, advance setup करते समय आपको किन जरूरी settings तो complete करना पड़ेगा।

  • Website information
  • Connect website with Google analytics and search console
  • Sitemap Configuration
  • Other basic settings

जब आप advance setup process को complete कर लेंगे तब आप उनके module manager पर स्वतः redirect हो जायेंगे। जहाँ आपको कुछ extra advanced features मिलेंगे जैसे analytics, AMP, buddy press, instant indexing, SEO analyzer, schema इत्यादि। आप अपनी सुविधानुसार इनमे से किसी भी फीचर को enable या disable कर सकते हैं।

Yoast SEO

Rank Math के जैसे ही Yoast SEO भी एक ही installation wizard देता है। इसमें केवल एक ही setup wizard होता है, जिसमें आपको कुछ जरूरी settings को complete करना पड़ता है, जैसे कि-:

  • Website title
  • Schema
  • Sitemap
  • Other SEO settings

इस process को complete करने के बाद आप स्वतः ही Yoast SEO के मुख्य dashboard पर redirect हो जाएंगे। जहां पर आपको कुछ advance settings देखने को मिलेंगी जैसे integrations, webmaster tools, features, error notification system आदि।

आपको Yoast SEO plugin के modular section में  भी कुछ जरूरी features मिलेंगे जैसे SEO analysis, readability analysis, cornerstone content, text link counter इत्यादि। लेकिन Yoast SEO Plugin ने इस section का नाम change कर दिया है और अब ये सभी settings आपको “Features” sections में मिल जाएंगी।

Rank Math Vs. Yoast SEO के Pros

Rank Math SEO Pros

  • Rank Math का user interface उपयोग करने में बहुत आसान है, जिस कारण यह beginner bloggers के लिए बहुत अच्छा है। यह आपके आर्टिकल कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट को optimize करने में बहुत मदद करता है।
  • इसका free version भी बेहतरीन काम करता है।
  • जब आप किसी भी SEO plugin से Rank Math पर शिफ्ट या स्विच करते हैं तो यह आपके पुराने SEO plugin की सारी SEO settings को export कर देता है।
  • वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर rank math की 24×7 टीम आपकी problem Solve करने में आपकी मदद करती है।
  • यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट की image में alt tag देना भूल गए हैं तो यह अपने आप ही image में alt tag को add कर देता है।
  • Rank Math आपको अपने कंटेंट को optimize करने के लिए 5 focus keywords, provide करता है।
  • Rank Math की सहायता से आप अपनी website पर rich snippets को सरलता से add कर सकते हैं।
  • Rank math आपको एक redirection manager भी provide करता है।
  • Rank Math के पास आपकी मदद के लिए dedicated support team और Facebook group है जहाँ से आप उनसे मदद ले सकते हैं।

Yoast SEO Plugin Pros

  • Yoast SEO का interface भी इस्तेमाल करने में बहुत आसान होता है, जिससे इसे इस्तेमाल करने में करने में कठिनाई नहीं होती है।
  • यह आपके कंटेंट के विषय में गहरी सूचनाएं प्रदान करता है।
  • SEO करते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर यह आपको तुरंत सूचित करता है।
  • Yoast आपकी website को RSS feed के द्वारा content scraping से बचाता है।
  • Yoast SEO काफी हल्का है जिससे website की loading में कम समय लगता है।
  • इसमें आप अपने metadata के title और description को सरलता से जोड़ सकते हैं।
  • Yoast SEO, readability suggestions और अन्य सुझाव देता है जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को और अच्छी तरह से optimize कर सकते हैं।
  • Yoast का अपना एक dedicated forum support है जहां से आप अपनी SEO से संम्बन्धित किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं।

Rank Math, Yoast SEO Plugin से ज्यादा बेहतर क्यों है : 3 प्रमुख कारण

  1. Yoast SEO के comparison में Rank Math बहुत कम price में ही अपने users को high level Plan को प्रोवाइड कराता है।
  2. Rank Math का एक ही प्रीमियम प्लान अपने users को कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है, जबकि Yoast में ऐसा नहीं हैं।
  3. Rank Math के premium version की help से आपको unlimited client website का support मिलता है जबकि Yoast आपको यह सुविधा नहीं देता है।

Rank Math SEO vs Yoast SEO पर हमारा क्या फैसला है?

Rank Math and Yoast SEO दोनों ही वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Best SEO plugin हैं।

लेकिन जब बात इन दोनों में से किसी एक चुनाव की होती है तो हम Rank Math SEO plugin को Yoast के मुकाबले अधिक बेहतर मानते हैं।

  • जहां एक तरफ Yoast SEO कुछ फीचर को अपने premium version में प्रदान करता है वहीं आप Rank Math SEO plugin के साथ उन सभी features को Free में प्राप्त कर सकते हैं।
  • Rank Math एक lightweight SEO plugin है और साथ ही यह most powerful free SEO plugin भी है। यह दर्जनों features के साथ आता है।
  • Rank Math आपकी कंटेंट और technical SEO को ऑप्टिमाइज़ करने का एक best माध्यम है।

Conclusion : SEO Plugin – Rank Math VS Yoast SEO

तो दोस्तों, आज के लेख में हमने दो Best WordPress SEO plugins (Rank Math pro vs Yoast SEO premium Comparison in Hindi) का Detail Comparison किया।

हम आशा करते हैं कि हमारा आज का लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें दी गई जानकारी से आप अपने WordPress Website के लिए एक बेहतर Plugin का चयन कर सकेंगे।

हमारी दी हुई जानकारी से यदि आप अपने WordPress Website के लिए एक बेहतर plugin चुनने में सफल हुए हों तो हमारे इस लेख को आप अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स और अपने Friends के साथ जरूर शेयर करे।

अगर आपके मन मस्तिष्क में हमारे आज के आर्टिकल (Rank Math pro vs Yoast SEO premium Comparison in Hindi) से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव है या फिर किसी भी Plugin के Setup में यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप नीचे Comment करके जरूर बताएं और साथ में हमे यह भी बताएं कि आपने Rank Math SEO Vs Yoast में किसे चुना। हम जितना जल्दी हो सके आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Video: Rank Math vs Yoast SEO? which tool is better? | In-depth Review

Rank Math vs Yoast SEO? which tool is better? | In-depth Review

This Post Has One Comment

Leave a Reply