USB Type-C: आज के समय में यूएसबी टाइप-सी केबल का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है।
आजकल ज्यादातर सभी स्मार्टफोंस में यूएसबी टाइप-सी चार्जर का ही इस्तेमाल किया जाता है। सभी एंड्रॉयड फोन में कई सालों से यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया जा रहा है।
वहीं दुनिया की नंबर वन कंपनी एप्पल (Apple) ने भी अपने आईफोन 15 मॉडल (Apple iPhone 15) से आईफोन में यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है।
वो इसलिए कि USB Type-C चार्जर के कई सारे लाभ देखने को मिलते हैं, जो ग्राहकों की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी काम आते हैं।
आईए विस्तार से USB Type-C का निर्माण, उपयोगिता और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बात करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आपके लिए USB Type-C Charger कितना फायदेमंद हो सकता है।
Contents
कब लॉन्च हुआ था USB Type-C
जानकारी के लिए आपको बता दें इंडिया में USB कनेक्टर का इस्तेमाल 1996 से किया जा रहा है, लेकिन यूएसबी टाइप-सी को आए हुए अभी 10-11 साल ही हुए हैं।
11 अगस्त साल 2014 को यूएसबी टाइप सी चार्जर लॉन्च किया गया था। यूएसबी टाइप-सी चौथी पीढ़ी (4th Generation) का कनेक्टर है।
सबसे पहले USB Type-A कनेक्टर आना शुरू हुआ था, साल 1996 में इसे लॉन्च किया गया था और यह स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग किया जाता था।
इसके बाद माइक्रो यूसएबी आया और USB 2.0 की एंट्री हुई। माइक्रो यूएसबी जिसे यूएसबी 2.0 के नाम से जाना जाता है।
यह साल 2000 में लॉन्च हुआ था। माइक्रो यूएसबी के बाद यूएसबी मिनी (USB Mini) लॉन्च किया गया और फिर USB Type-B को मार्केट में पेश किया गया।
इन सबके पास साल 2014 में चौथे यूएसबी कनेक्टर USB Type-C को लॉन्च किया गया और आज के समय में यही सबसे ज्यादा प्रचलित है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि यूएसबी टाइप-ए और बी का इस्तेमाल खत्म हो चुका है। अभी भी कई कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन में यही कनेक्टर इस्तेमाल किया जा रहे हैं।
ये है USB Type-C की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूएसबी टाइप-सी औरों के मुकाबले काफी ज्यादा गुणवान हैं। यह फास्ट चार्जिंग फास्ट डाटा शेयरिंग और फास्ट कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है।
यूएसबी टाइप-सी में करीब 24 पिन होती है जो यूएसबी 2.0 C के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
वैसे तो अभी तक ज्यादातर चार्जर एक तरफ से यूएसबी टाइप-ए और दूसरी तरफ से यूएसबी टाइप-सी वाले आ रहे हैं।
लेकिन अब अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन के साथ USB टाइप-C To C चार्जर भी देने शुरू कर दिए हैं।
फास्ट चार्जिंग के अलावा यूएसबी टाइप सी की सबसे खास बात यह भी है कि आप इसे किसी भी तरफ से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस केवल को आप उल्टा-सीधा जैसे चाहे अपने डिवाइस में लगा सकते हैं क्योंकि ये सभी तरफ से एक जैसा होता है।
इसमें पिन अंदर की तरफ होती है जिसकी वजह से इसके अटकने का खतरा भी नहीं होता है।
इतना ही नहीं बल्कि जब से यूएसबी टाइप सी आया है। इसने स्मार्टफोन से 3.5mm हेडफोन जैक का प्रयोग लगभग खत्म कर दिया है।
अब जितने भी नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं उनमें यह हेडफोन जैक देखने को ही नहीं मिलता है।
क्योंकि यूएसबी टाइप सी से डाटा ट्रांसफर और फास्ट चार्जिंग के अलावा ऑडियो और वीडियो कनेक्टर के लिए भी किया जा सकता है।
काफी फास्ट काम करता है USB Type-C
अगर आपको भी जानना है कि यूएसबी टाइप सी कितना फास्ट है तो आपको बता दें कि यह 240W तक का पावर सप्लाई कर सकता है।
वहीं USB Type-C के जरिए 4K 60Hz 24-bit HDR और 8K रिजॉल्यूशन के वीडियो भी चलाई जा सकती है और इसमें 60fps पर 4K और 8K का भी सपोर्ट मिलता है।
यूएसबी टाइप सी चार्जर स्मार्टफोन को नॉर्मल चार्जर के मुकाबले काफी कम वक्त में चार्ज करने की क्षमता रखता है, साथ ही इसकी फाइल शेयरिंग स्पीड भी काफी अधिक होती है।
USB Type-C की शेयरिंग स्पीड की बात करें तो इसमें 10Gbps डाटा ट्रांसफर की स्पीड मिलती है जो USB 3.2 Gen 2 जैसी ही है।
लेकिन USB 3.1 Gen 1 के मुकाबले दोगुना और USB 2.0 के मुकाबले 20 गुना तेज काम करता है।
USB Type-C का उपयोग करने वाले डिवाइस
वर्तमान समय में 10 हजार रुपए से ऊपर की रेंज वाले सभी स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जर का सपोर्ट दिया जा रहा है।
एप्पल कंपनी अपने आईफोन में पहले लाइटनिंग कनेक्टर (USB Type-C To Lightning) पोर्ट का इस्तेमाल करती थी।
लेकिन साल 2023 में लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज से एप्पल में भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
अब इसके जितने भी नए आईफोन, स्मार्टवॉच, आईपैड, मैकबुक या एयरपोड्स आती है, उन सभी में टाइप सी-टू-सी (USB Type-C To C) चार्जिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Android और iPhone के अलावा तमाम कंपनियां अपने लैपटॉप और पीसी में भी अब USB Type-C पोर्ट देने लगी हैं।
इतना ही नहीं बल्कि कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक कहा जा रहा है कि आने वाले समय में लैपटॉप और पीसी में इनपुट और आउटपुट के लिए भी USB Type-C का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप के अलावा अब स्मार्ट होम डिवाइस जैसे स्मार्ट स्पीकर, कैमरा, LED TV आदि के लिए भी USB Type-C का उपयोग होने लगा है।
वही आने वाले समय में यूएसबी टाइप-सी का और भी ज्यादा विस्तार किया जाएगा।
Micro USB Vs Type C में से कौन सा चार्जर है बेस्ट
अब अगर माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी में से कौन बेस्ट है? के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यूएसबी टाइप-सी की स्पीड माइक्रो यूएसबी के मुकाबले काफी तेज होती है।
वहीं माइक्रो यूएसबी पुरानी टेक्नोलॉजी है और धीरे-धीरे इसे हटाया जा रहा है। वहीं यूएसबी टाइप-सी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और इसका डिजाइन सिमेट्रिकल होता है।
टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल सिर्फ फास्ट चार्जिंग के लिए ही नहीं, बल्कि वीडियो आउटपुट और डेटा ट्रांसफर के लिए भी होता है।
इसलिए अगर आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी राय यही है कि जिसमें यूएसबी टाइप-सी टेक्नोलॉजी हो उसी डिवाइस को खरीदे।
यह भी पढ़ें:-
Apple Watch Series 9 को इशारों से ही कर पाएंगे कंट्रोल, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!
Samsung Galaxy Watch 6 Review in Hindi: जानिए Price, Specifications और बाकी Watches से कैसे है अलग?
boAt Ultima Vogue Smartwatch 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ इतनी सस्ती कि तुरंत करेंगे बुक!
Conclusion
आज आपको USB Type-C चार्जर के बारे में हमने विस्तार पूर्वक सभी जानकारी दी है जैसे- सब टाइप- सी कब लॉन्च हुआ, यह किन-किन डिवाइस में आता है आदि।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आप इसे आगे अपने जानकारो के साथ जरूर शेयर करेंगे, जल्द ही आपसे फिर मिलेंगे तब तक के लिए धन्यवाद।