अभी कुछ समय पहले ही OPPO ने Oppo Find X5 Pro लॉन्च किया था, अब कंपनी इसी फोन का नया वेरिएन्ट लाने जा रही है।
OPPO हर साल OPPO Find सीरीज का फोन लॉन्च करती है। हालांकि ऐसा लगता है की इस साल कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है।
अब कंपनी Qualcomm का फ्लैग्शिप प्रोसेसर लॉन्च कर सकती है। क्योंकि अब अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांडस snapdragon का लैटस्ट प्रोसेसर 8+ Gen 1 processor लॉन्च कर रही हैं।
अब ओप्पो भी जल्द ही इस प्रोसेसर के साथ OPPO Find X5 Pro Snapdragon 8+ Gen 1 edition बाजार में उतार सकती है।
इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी अपना अगला नेक्स्ट-जेनेरेशन फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 स्मार्टफोन भी बाजार में उतार सकती है।
OPPO Find X5 Pro New Variant Launch Date
प्रसिद्ध Tipster Digital Chat Station के अनुसार ओप्पो Find X5 Pro का एक नया वेरिएन्ट लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। OPPO का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
Tipster Digital Chat Station ने यह भी बताया है कि ओप्पो अपना नेक्स्ट-जेनेरेशन फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 स्मार्टफोन, जो की एक फ्लिप फोल्ड डिवाइस है, भी लॉन्च कर सकती है।
Oppo Find X5 Pro Features
अगर फीचर्स की बात करें तो ओप्पो Find X5 Pro में 6.7 इंच, QHD+ LTPO AMOLED Display दिया गया है।
डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमे 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा तथा 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Oppo का यह स्मार्टफोन Android 12 आधारित ColorOS 12 पर चलता है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस जानकारी को आप अपने friends के साथ व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें।
आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हमें Comment Box में भी दे सकते हैं।