1 सितंबर 2023 को Royal Enfield Bullet 350 अपने नए लुक के साथ मार्केट में उतरने जा रही है।
बेहतरीन लुक, मस्त डिजाइन और आरामदायक सीट के साथ यह लोगों को सबसे ज्यादा पसंद करने वाली होगी।
जैसा कि सभी लोगों को पता है कि रॉयल की सभी बुलेट एक दिलचस्प अंदाज में लॉन्च होती है। अब इसके नए लुक को सामने से देखने और जानने के लिए लोगों में इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है।
Royal Enfield Bullet 350 की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही थी जो कि अब पूरी हो चुकी है। अब इसे पूरी तरह से लॉन्च कर दिया जाएगा।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस बुलेट में हेडलैंप को अलग तरह का डिजाइन दिया गया है। इस बुलेट के फ्यूल टैंक पर कुछ अलग डिजाइन देखने को मिलेगा।
इसमें कुछ ग्राफिक्स का टेक्स्ट इस्तेमाल किया गया है और इसकी डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगेगी।
इस बुलेट की खास बात यह है कि, इसमें Government द्वारा निर्धारित हर फंक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जो कि खुद की सेफ्टी के लिए बहुत ही जरूरी है।
Royal Enfield Bullet 350 के बारे में ज्यादातर खबरे सुनाई दे रही है कि यह तीन वेरिएंट में लांच होगी। और इसे मिलिट्री, ब्लैक गोल्ड, और स्टैंडर्ड रूप में पेश होगी। अन्य फीचर्स को डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़े।
Contents
Royal Enfield Bullet 350 Look
Royal Enfield Bullet 350 Design
Royal Enfield Bullet 350 bullet को लॉन्च करने से पहले Modified Style दिया गया है। इसमें हेडलैंप और टेललैंप को सेफ्टी के साथ डिजाइन किया गया है।
वहीं Turn Light Indicator को पहले से थोड़ा बेहतर लुक दिया गया है। टायर की कंडीशन काफी स्ट्रॉन्ग है। जिसे चलाने में काफी आरामदायक महसूस होगा।
बुलेट की गद्दी को Smoothness दी गई है जिसपे बैठने का अलग ही आनंद मिलेगा। पेट्रोल टैंकी पर आर्टिस्टिक ग्राफिक डिजाइन किया गया है, जो की इसकी सुंदरता को और अधिक बढ़ा देती है ।
Royal Enfield Bullet 350 Engine Description
Royal Enfield Bullet 350 बुलेट में इंजन का खास ध्यान रखते हुए काफी बेहतर चेंज किए गए हैं। इसमें J Series का Engine देखा जा सकता है।
इसमें 394.6cc Single Cylinder long Stroke Engine होगा, जो कि 6100 Rpm पर 20.2bhp Power और 4000 Rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा ।
रॉयल की इस बुलेट में अन्य बुलेट के मुकाबले इंजन काफी छोटा होगा। यह इंजन काफी विश्वशनीय है। इनकी लाइफ काफी लंबी होती है।
इनमे दो Chassis लगे होने के कारण वाइब्रेशन जैसे प्रॉब्लम बिल्कुल भी नही होती। माइलेज की बात करे तो काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगी।
Royal Enfield Bullet 350 Mileage
Royal Enfield Bullet 350 भारत में एक मशहूर बुलेट है। शान की सवारी के साथ इसकी अलग ही पहचान है।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। लेकिन इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ही हम कह सकते हैं कि, इसकी वास्तविक माइलेज क्या है।
Royal Enfield Bullet 350 Suspension
इस बुलेट में टायर की चौड़ाई को बढ़ा दिया गया है। जिससे बुलेट को स्पीड में चलाने में आरामदायक लगेगा।
इसमें Dual Channel ABS को देखा जा सकता है। इस बुलेट के कलर में कुछ नया लाने की कोशिश की गई है। इंजन में साइलेंट स्ट्रक्चर भी एक नया सस्पेंस है ।
19 इंच के पहिए के साथ सामने टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे से ड्यूल कॉइल स्प्रिंग दिया है, जो एक सस्पेंस के साथ बेहतर अनुभव देगा।
Royal Enfield Bullet 350 Rate in India
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत की बात की जाए तो पिछले सभी मॉडल से इसकी कीमत महंगी रखी गई है।
भारत में इसकी कीमत को देखे तो 1.50 लाख रुपए से शुरुआत है। लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में और जाड़ा बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Royal Enfield Bullet 350 Competitor
आजकल मार्केट में हर प्रोडक्ट को लेकर कंपटीशन होता रहता है। आज कोई पॉपुलर है तो कल उससे भी ज्यादा पॉपुलर कोई प्रोडक्ट देखने को मिलेगा।
इस तरह रॉयल बुलेट के भी कुछ कम्पटिटर है जो आज भी इसको टक्कर देने में सक्षम है। Honda NCB 350, Java 42, Yamaha MT15 V2, Yamaha R15 V4 इस बुलेट के कुछ Competitor है।
निष्कर्ष
अब तक आपने इस आर्टिकल में Royal Enfield Bullet 350 के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त की है। इस बुलेट के लॉन्च के बाद आप आसानी से खरीद सकेगे और इसका बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर पाएंगे।
न्यू जनरेशन में लॉन्च होने के बाद इस बाइक के साथ आप काफी आरामदायक सफर कर पाएंगे।
Royal Enfield Bullet 350 FAQs
यह भी पढ़ें :-
रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें (10 दमदार Tech Gifts) | Best Raksha Bandhan Gifts for Sister
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?