You are currently viewing 25 हजार रुपए वाले इन Smartphone से कोई भी नहीं ले सकता टक्कर, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश! | Best Smartphones Under 25,000 Rupees
Best smartphone under 25,000

25 हजार रुपए वाले इन Smartphone से कोई भी नहीं ले सकता टक्कर, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश! | Best Smartphones Under 25,000 Rupees

Best smartphone under 25,000 Rupees: कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए 25 हजार रुपए तक का बजट एक अच्छा और किफायती बजट माना जाता है।

इस रेंज में एक से एक बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाते हैं, जिनमें एडवांस फीचर्स से लेकर बड़ी बैटरी और एक अच्छा कैमरा सेटअप सब कुछ मिलता है।

मार्केट में 25 हजार की रेंज में आने वाले तमाम कंपनियों के अनेक स्मार्टफोन उपलब्ध है।

यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20 से 25 हजार रुपए तक का ही है। तो आज हम आपको इसी रेंज के सबसे बेस्ट 5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

आप इनमें से जो चाहे उस स्मार्टफोन को अपने लिए या अपने किसी जानने वाले के लिए बेझिझक खरीद सकते हैं।

इनमें आपको जरूरत के सभी फीचर्स मिलेंगे। आईए Best smartphone under 25,000 Rupees के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Best Smartphone Under 25,000 Rupees

25 हजार रुपए की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन की इस लिस्ट में मोटोरोला, वीवो, आईक्यू जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल है।

ये स्मार्टफोन न सिर्फ कंपनियों के मिड रेंज स्मार्टफोन है, बल्कि ये अपने फीचर्स की वजह से सेगमेंट के भी टॉप स्मार्टफोन बने हैं।

परफॉर्मेंस के लिए इनमें तगड़ा प्रोसेसर मिलता है वहीं फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए अच्छा कैमरा सेटअप, साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ एक बड़ा बैट्री पैक भी देखने को मिलता है।

इनमें सभी हैंडसेट में एक-न-एक ऐसी खूबी है जो इन्हें सबसे अलग बनाती है।

बता दे इन सभी स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए GPS, GLONASS, BDS, GSM / HSPA / LTE / 5G, GALILEO, NFC Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, और USB Type-C 2.0 जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे।

Vivo T4 5G

अब अगर स्मार्टफोन की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला स्मार्टफोन वीवो कंपनी की तरफ से आता है।

इस स्मार्टफोन का नाम Vivo T4 5G है। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट व 1080 x 2392 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.77 इंच की AMOLED डिस्पले मिलती है।

परफॉर्मेंस के लिए Vivo T4 5G में Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो 4nm पर बेस्ड है।

वहीं इसमें एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर है और यह Funtouch 15 पर काम करता है।

वीवो T4 5G में 50MP + 12MP के बैक कैमरे सेटअप के साथ 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

यह स्मार्टफोन एमराल्ड ब्लेज़ और फैंटम ग्रे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को सेगमेंट का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें 7300mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। वहीं इस बैटरी को 90W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

SpecificationsVivo T4 5G
डिस्प्ले6.77 inch Curved AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 12MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी7,300mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick Here to Know More

Motorola Edge 60 Fusion

लिस्ट का दूसरा स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion सेगमेंट की बेस्ट डिस्पले के साथ आता है।

इसमें 6.67 इंच HDR10+ p-OLED Curved डिस्प्ले दी गई है जो 1220 x 2712 pixels रेजोल्यूशन, 4500 nits पीक ब्राइटनेस, 120hz रिफ्रेश रेट की सुविधा और Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा के साथ आती है।

फोन में 68W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5500mAh का बैटरी पैक मौजूद है, ये 50MP + 13MP के बैक और 32MP के फ्रंट कैमरे सेटअप के साथ आता है।

स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो यह 8GB + 256GB वाले बेस वेरिएंट, 12GB + 256GB वाले मिड और 12GB + 512GB वाले टॉप वेरिएंट के साथ आता है।

Motorola Edge 60 Fusion में Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट मिलता है जो Mali-G615 MC2 GPU पर काम करता है।

एज 60 फ्यूजन में 3 साल के मेजर अपडेट के साथ एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

वेगन लेदर की फिनिशिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को पैनटोन, स्लिपस्ट्रीम, अमेज़ोनाइट और मायकोनोस ब्लू जैसे शानदार कलर ऑप्शन में ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकता है।

SpecificationsMotorola Edge 60 Fusion
डिस्प्ले6.67 inch p-OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7400 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 13MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Know More

iQOO Neo 10R

आईक्यू नियो 10R इस लिस्ट का तीसरा स्मार्टफोन है जिसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्पले दी गई है।

यह डिस्पले 144Hz रिफ्रेश रेट, 1 बिलियन कलर, 3840 Hz PWM, HDR10+ और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, वहीं इस स्क्रीन को Schott Xensation Up की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

कैमरे तो इसके Vivo T4 5G की तरह ही हैं, बैक कैमरे 50MP + 12MP और फ्रंट कैमरा 32 MP का है।

इसमें 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट मिलता है जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वाले मिड और टॉप वेरिएंट आते हैं।

इसका 128GB वाला वेरिएंट UFS 3.1 और 256GB वाला वेरिएंट UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है।

एंड्रॉयड 15 पर आधारित iQOO Neo 10R 3 साल के एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

वहीं इसका इंटरफेस Funtouch 15 पर काम करता है। 6400 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले Neo 10R को 80W wired और 7.5W reverse wired चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

SpecificationsiQOO Neo 10R
डिस्प्ले6.77 inch AMOLED display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7400 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 12MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी6,400mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Know More

OnePlus Nord 4

अब आगे बढ़े तो अगला स्मार्टफोन वनप्लस की तरफ से आता है। OnePlus Nord 4 अभी 25 हजार की रेंज में आने वाला एक शानदार स्मार्टफोन है।

इसमें 6.74 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है ये डिस्पले 120hz रिफ्रेश रेट और 2150 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus Nord 4 इस लिस्ट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है।

क्योंकि इसमें Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो यह 4nm का दमदार प्रोसेसर है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 13.15 लाख से भी अधिक मापा गया है।

कैमरे सेटअप की बात करें तो नॉर्ड 4 में फ्रंट कैमरा 16MP का है और बैक कैमरे 50MP + 8MP के हैं।

ड्यूल स्टीरियो स्टीकर के साथ आने वाले नोर्ड 4 में 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट आता है।

इसके अलावा 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वाले तीन अन्य वेरिएंट आते हैं।

बैटरी इसमें 5500mAh की दी गई है, हालांकि से चार्ज करने के लिए 100W का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है जो लगभग 28 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। बता दें इसका फ्रेम और बैक दोनों एल्युमिनियम के बने हैं।

बता दे OnePlus Nord 4 को ओब्सीडियन मिडनाइट, मर्क्यूरियल सिल्वर और ओएसिस ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में ऑफलाइन वनप्लस के स्टोर और रिटेलर स्टोर से तथा ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

SpecificationOnePlus Nord 4
डिस्प्ले6.74 inch Fluid AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick here to Know More

Nothing Phone 3A

इस लिस्ट का 5वां और सबसे आखरी स्मार्टफोन Nothing Phone 3a है। नथिंग के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा अपने बैक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं।

नथिंग फोन 3a में भी एक यूनिक सा बैक डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें पीछे की तरफ 3 एलईडी लाइट स्ट्रिप्स मिल रही हैं।

बात करें इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.77 इंच की HDR10+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2392 pixels रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरे सेटअप की बात करें तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे तगड़े कैमरे नथिंग फोन 3a के ही हैं।

Nothing Phone 3A में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

वहीं सेल्फी कैमरे में 32MP का सेंसर लगा हुआ है। यह डिवाइस भी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और इसमें तीन साल के एंड्राइड अपडेट मिलते हैं।

नथिंग फोन 3A में भी आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी और इसे चार्ज करने के लिए 50W का साथ चार्जर मिल जाएगा।

बता दें इसे ब्लू, ब्लैक और व्हाइट तीनों कलर में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

SpecificationsNothing Phone 3A
डिस्प्ले6.77 inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 50MP, 8MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Know More

Conclusion

आज हमने आपको 20 से 25 हजार की रेंज में आने वाले 2025 के सबसे बेस्ट 5 स्मार्टफोन (Best smartphone under 25,000 Rupees) के बारे में जानकारी दी है।

ये स्मार्टफोन अपनी-अपनी खासियतों के साथ आते हैं। आप टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं और साथ ही वहां से खरीद भी सकते हैं।

Leave a Reply