KTM कंपनी के द्वारा दो प्रकार के नए मॉडल के स्पोर्ट बाइक लॉन्च किए जा रहे हैं जिनमें प्रमुख तौर पर KTM 790 ADVENTURE R का नाम शामिल है और इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो किसी भी Sports Bike Lover को आकर्षित कर सकते हैं।
ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि KTM 790 ADVENTURE R बाइक की खासियत क्या है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं:-
Contents
KTM 790 ADVENTURE R के लॉन्च की डेट को टाल दिया गया है
जैसा की आप लोगों को मालूम ही होगा कि KTM ऑस्ट्रेलिया मूल की कंपनी है जो प्रमुख तौर पर स्पोर्ट बाइक बनाती है।
ऐसे में रिपोर्ट आई है कि कंपनी 790 Adventure बाइक से पहले 390 Adventure लांच करेगा और इसकी तैयारी भी चल रही है।
हालांकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि 790 एडवेंचर आर बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी कीमत कीमत करीब 9.59 लाख से 11 lakh (ex-showroom) रुपये तक हो सकती है।
KTM 790 ADVENTURE R के फीचर्स क्या है | KTM 790 ADVENTURE R Features in Hindi
KTM 790 ADVENTURE R के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो इस बाइक को काफी आकर्षक और शानदार बनाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं:-
- 790 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन
- 8,000 आरपीएम पर 95 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 88 एनएम
- थ्रॉटल बॉडी
- नए इंजेक्टर
- नॉक सेंसर
- 5 इंच TFT डिस्प्ले
- स्लिपर क्लच, 6-एक्सिस इनर्शियल कंट्रोल यूनिट
- तीन राइडिंग मोड हैं, रेन, स्ट्रीट और ऑफ-रोड, प्रत्येक राइडिंग मोड में एबीएस मोड
इसके अलावा भी इसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Displacement | 799 cc |
Engine Type | Parallel twin, 2-cylinder, 4-stroke, |
No. of Cylinders | 2 |
Max Power | 95.17 PS |
Max Torque | 88 Nm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 20 L |
Body Type | Sports Naked Bikes |
KTM 790 ADVENTURE R Launch date
अब आप लोगों के मन मे सवाल आएगा कि इस बाइक को भारत में कब तक लांच किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगस्त 2023 में इसे भारतीय बाजारों में उतारा जा सकता है इसलिए आपको अभी इंतजार करना होगा।
KTM 790 ADVENTURE R Price in India
KTM 790 ADVENTURE R की कीमत क्या होगी तो हम आपको बता दें कि इसकी अनुमानित कीमत 10-11 lakh (ex-showroom) निर्धारित की गई है।
ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप EMI पर भी ले सकते हैं। हालांकि किस्त की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में जानकारी आपको शोरूम में ही मिल पाएगी।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि हमने आपको KTM 790 ADVENTURE R के बारे में जानकारी देने का जो प्रयास किया है वह आपको पसंद आया होगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।