You are currently viewing एडवांस और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Oppo Find X9 Series, मार्केट में बिकेंगे ये दो स्मार्टफोन
Oppo Find X9 Series Specifications in hindi

एडवांस और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Oppo Find X9 Series, मार्केट में बिकेंगे ये दो स्मार्टफोन

Oppo Find X9 Series: दमदार स्माटफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) आज के समय में दुनिया भर में फेमस है।

इस ब्रांड के स्मार्टफोन तमाम देशों में सेल किए जाते हैं और ब्रांड को पसंद करने वाले लोग इसके अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए हमेशा एक्साइटेड दिखते हैं।

बता दें ओप्पो एक चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड है और चीन के साथ-साथ यह ज्यादातर सभी देशों में लोकप्रिय है। इसी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है।

जी हां स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 Series मार्केट में उतार दी है।

इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro लॉन्च किए गए हैं।

यह दोनों स्मार्टफोन आधुनिक तकनीक से लैस है और इनमें भर-भर के फीचर्स डाले गए हैं। आईए विस्तार से Oppo Find X9 और X9 Pro features & Price के बारे में जानते हैं।

Oppo Find X9 Series Specifications & Features in Hindi

ओप्पो के यह नए स्मार्टफोन काफी आधुनिक होने वाले हैं, इस सीरीज में लॉन्च होने वाला ओप्पो फाइंड X9 स्मार्टफोन इसका बेस वेरिएंट तथा ओप्पो फाइंड X9 प्रो इसका टॉप वेरिएंट है।

इन फोंस में मिलने वाले नेटवर्क टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें HSPA, LTE, 5G, GSM / HSPA / LTE, NFC, Bluetooth 6.0, Wi-Fi 802.11, dual-band, tri-band और USB Type-C 3.2 जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इन स्मार्टफोन का फ्रेम अल्युमिनियम का है तथा फ्रंट और बैक दोनों ग्लास के हैं जो गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा से लेस हैं।

बता दें इन्हें पानी और दूर मिट्टी से बचाने के लिए IP68-69 की रेटिंग मिली है जो इन्हें हाई प्रेशर वॉटर जेट से भी बचा सकती है।

अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इन मोबाइल्स में आपको X-axis लीनियर मोटर और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है।

साथ ही इनमें IR Blaster की भी सुविधा मिलती है, जिससे स्मार्टफोन स्मार्ट टीवी एसी आदि के रिमोट के भी काम करता है।

SpecificationOppo Find X9
डिस्प्ले6.59 inch Full HD+ TIANMA OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500 (3nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP + OIS 50MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB, 1TB
बैटरी7025mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels.
SpecificationOppo Find X9 Pro
डिस्प्ले6.78 inch Full HD+ LTPO AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500 (3nm)
बैक कैमरा200MP OIS + 50MP + OIS 50MP
फ्रंट कैमरा50MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB, 1TB
बैटरी7500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1272 x 2772 Pixels.

Oppo Find X9 Series Display

डिस्प्ले की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की 1.5K TIANMA OLED फ्लैट डिस्प्ले मिलती है, जो 1256 X 2760 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

वहीं इसके प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट, 1272 x 2772 pixels रेजोल्यूशन और 3600 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

बता दे दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 91.1 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 450 ppi है।

वही यह दोनों 1 Billion colour, Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid और P3 डिस्प्ले चिप से लैस है,

जो विजुअल क्वालिटी को और बेहतर बनाता है। बता दें प्रो वाले मॉडल में करीब 225 ग्राम और बेस में 203 ग्राम वजन है।

Oppo Find X9 Series Processor

अब अगर इनमें मिलने वाले प्रोसेसर की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का उपयोग किया है। इस चिपसेट के साथ आने वाले यह पहले स्मार्टफोन है।

यह 3 nm का चिपसेट है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक मापा गया है।

यानी इस स्मार्टफोन में कितना भी हैवी वर्क करें, इसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं दिखेगा।

यदि आप एक हैवी यूजर हैं और स्मार्टफोन में लंबे-लंबे समय तक गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते हैं तो आप इनमें से किसी भी मॉडल को अपने लिए चुन सकते हैं। इनकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Oppo Find X9 Series Camera

अब अगर स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीज कैमरे सेटअप की बात करें तो Oppo Find X9 में ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Sony LYT808 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, वही सेल्फी कैमरा 32MP Sony IMX615 वाला है।

जबकि Oppo Find X9 Pro में 3x optical zoom के साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 MP OIS टेलीफोटो लेंस दिया गया है। बता दें इसमें सेल्फी कैमरा 50MP का है।

इनके कैमरे सिस्टम में Hasselblad XPAN मोड Laser AF, Hasselblad Color Calibration, Color spectrum sensor और 4K Ultra HD लाइव फोटो सपोर्ट दिया गया है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

Oppo Find X9 Series Storage

अब अगर Oppo Find X9 Series के मॉडल्स की स्टोरेज वेरिएंट्स की बात करें तो इनमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए चुन सकते हैं।

फाइंड x9 और फाइंड x9 प्रो में 12GB रैम LPDDR5X RAM + 256GB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आया है, इसके अलावा 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट लॉन्च हुए हैं।

Oppo Find X9 Series Software

Oppo Find X9 Series एंड्राइड के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर जो सबसे पहले इन्हीं स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।

Android 16 पर लॉन्च हुए हैं और ColorOS 16 पर रन करते हैं। इसके साथ कंपनी ने इनमें 5 साल तक के OS अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Oppo Find X9 Series Battery

बैटरी सेटअप की बात करें तो Oppo Find X9 फोन में 7025mAh की एक पावरफुल बैटरी दी गई है।

वहीं इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 80W का चार्जर साथ दे रही है। इसके अलावा यह 50W तक के वायरलेस चार्जर से भी चार्ज की जा सकती है।

वही सीरीज के टॉप वेरिएंट में 7500mAh का बड़ा बैटरी पैक मिल रहा है और इसके साथ भी 80W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

हालांकि इसमें 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी भी मिल रही है।

Oppo Find X9 Series Launch Date in India

जानकारी के लिए आपको बता दें Oppo Find X9 Series को फिलहाल होम मार्केट चाइना में ही लॉन्च किया गया है।

कंपनी ने 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इस सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें ओप्पो फाइंड x9 और x9 प्रो लॉन्च हुए।

कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च करते हुए यह भी खुलासा किया कि आगामी 28 तारीख यानी 28 अक्टूबर 2025 को इन्हें ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी बताया कि इन स्मार्टफोन को जल्दी इंडिया में भी पेश करेंगे, हालांकि उन्होंने इसकी ऑफिशियल तारीख तो अनाउंस नहीं की।

लेकिन इन्हें इंडिया में जल्द ही लाने की पुष्टि की है। खैर जब यह सीरीज इंडिया में आएगी तो हम आपको जरूर खबर देंगे।

Oppo Find X9 Series Price in India

अब अगर आखिरी में Oppo Find X9 और X9 Pro की कीमतों की बात की जाए, तो आपको बता दें चीन में इस सीरीज के मॉडल के वेरिएंट्स अलग-अलग कीमतों में लॉन्च हुए हैं।

इसके हिसाब से Oppo Find X9 के 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,350 रुपये) है।

इसके अलावा इसके 16GB + 256GB की CNY 4,699 यानी लगभग 58,500 रुपये, 12GB + 512GB की CNY 4,999 यानी लगभग 61,600 रुपये, 16GB + 512GB की CNY 5,299 (लगभग 65,200 रुपये) और 16GB + 1TB वॉलेट टॉप वैरियंट की कीमत CNY 5,799 यानी करीब 71,500 रुपये है।

वहीं Find X9 Pro की कीमतों के बारे में बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 12GB + 256GB वैरियंट के साथ CNY 5,299 यानी करीब 65,400 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप-एंड 16GB + 1TB वैरिएंट के साथ CNY 6,699 यानी लगभग 82,700 रुपए तक जाती है।

ये स्मार्टफोन सेल के लिए सिल्क व्हाइट, वेलवेट रेड और टाइटेनियम चारकोल जैसे कलर्स ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे

Oppo Find X9 Series FAQs

Conclusion

आज हमने आपको ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 Series के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

इस सीरीज केस्मार्टफोन Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुए हैं, जब यह इंडिया में लॉन्च होंगे तो हम इसकी भी जानकारी आपको जरूर देंगे।

Leave a Reply