You are currently viewing फरवरी में इस तारीख को लॉन्च होगा Vivo V50, इन आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन
Vivo V50 price and Specifications in Hindi

फरवरी में इस तारीख को लॉन्च होगा Vivo V50, इन आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन

Vivo V50 Launch Date: चाइना की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडियन टेक मार्केट में अक्सर अपने नए-नए डिवाइसेज पेश करती रहती है।

अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने Vivo X200 Series को इंडिया में लॉन्च किया गया था जो काफी सक्सेसफुल साबित हुई।

अब इसी बीच कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Vivo V50 होगा।

वीवो इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पहले ही कंफर्म कर चुकी है, वहीं अब इसके फीचर्स भी सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।

Vivo V50 Specifications and Features in Hindi

वीवो ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन V50 इसके पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V40 का अपग्रेडिड वर्जन होने वाला है।

Vivo V40 ने अपने Zeiss-ट्यून किए गए कैमरों और शानदार डिजाइन के साथ लोगों को काफी प्रभावित किया था।

वहीं माना जा रहा है कि V50 का भी इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक V50 5G, VoLTE, LTE / GSM / HSPA / HSDPA जैसे फीचर्स और वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आ सकता है।

सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक सिस्टम दिया जा सकता है।

वही पानी और धूल, मिट्टी से बचाव के लिए इसमें IP69 की रेटिंग दी जा सकती है।

सामने आई तस्वीरों में देखकर पता चलता है कि फोन को राउंड ऐज डिजाइन पर बनाया गया है, जो दिखने में काफी यूनिक लगता है।

Vivo Y50Specification
डिस्प्ले6.78- inch FHD + Curved AMOLED display with 120hz Refresh Rate
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा50MP + 50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी6,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन2800 × 1260 pixels

Vivo V50 Display

सोशल मीडिया पर लीक हो रही जानकारी के मुताबिक वीवो V50 स्मार्टफोन में 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की Full HD + Curved डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो अमोलेड पैनल पर बनी होगी और 120hz रिफ्रेश रेट व 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगी।

इसके अलावा यह डिस्प्ले 452 PPI पिक्सल डेंसिटी, Dolby Vision, HDR 10+ और Ultra HDR image भी सपोर्ट करेगी।

वही इस पंचहोल डिस्प्ले में 68 बिलियन तक कलर भी मिल सकते हैं।

Vivo V50 Processor

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो माना जा रहा है कि यह डिवाइस Snapdragon 7 Gen 3 Octa Core प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है।

4nm फैब्रिकेशन पर बना यह चिपसेट करीब 9.20 लाख AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है और 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

इस चिपसेट के साथ स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।

फिर चाहे आप गेमिंग के शौकीन हो या मल्टीटास्किंग करते हो इससे आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

Vivo V50 Camera

वीवो वी50 में मिलने वाले कैमरे सेटअप की बात करें तो इसके लीक फोटो में देखा जा सकता है कि इसमें एक पंच होल सेल्फी कैमरा और ड्यूल बैक कैमरा सेटअप नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 50MP + 50MP के दो सेंसर लगे होंगे, साथ में सर्कुलर बड़े साइज की रिंग लाइट भी मिलेगी।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo V50 Storage

वीवो ब्रांड के अपकमिंग स्मार्टफोन v50 में मिलने वाले स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो जानकारी सामने आई है कि यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज तीन ऑप्शन में लाया जाएगा, हालांकि अभी इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

Vivo V50 Software

सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो Vivo V50 हैंडसेट में आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर देखने को मिल सकता है।

वहीं इसके साथ कंपनी तीन से चार साल के एंड्राइड अपडेट और 4 से 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे सकती है।

Vivo V50 Battery

ब्रांड अपने इस आगामी हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी देने वाला है ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वहीं इसके साथ 90W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है, साथ में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दे सकती है।

हालांकि कंपनी ने अभी ऐसी कोई जानकारी ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं की है।

Vivo V50 Launch Date in India

अब अगर Vivo V50 की इंडिया में लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि वीवो V50 स्मार्टफोन की ऑफिशल लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक V50 की लॉन्चिंग इसी महीने यानी फरवरी में होने वाली है।

जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 17 या 18 फरवरी 2025 को भारत में एंट्री करेगा।

खैर जब तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आ जाती है तब तक यह खबरें महज एक अफवाहें हैं।

Vivo V50 Price in India

Vivo V50 Price की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

क्योंकि इसके पिछले संस्करण Vivo V40 की कीमत भी लगभग 35 हजार रुपए से शुरू होती है और 43 हजार रुपए तक जाती है।

वहीं V50 तो इसका अपग्रेडेड वर्जन है तो जाहिर सी बात है कि यह V40 से महंगा होने वाला है।

और इस वजह से माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 40 से 50 हजार रुपए में इंडिया में उपलब्ध होगा।

बता दे खबरें हैं कि V50 स्मार्टफोन ब्लू, रोज, रेड और ग्रे चार कलर ऑप्शन में आएगा।

FAQs

Conclusion

हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए आपको बहुत-बहुत शुक्रिया। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा जितनी भी जानकारी प्राप्त हुई है वह आपको जरूर पसंद आई होगी।

अगर आप ऐसे मजेदार टेक आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे इस ब्लॉग/ चैनल को सब्सक्राइब करके जरूर रखें, क्योंकि यहां हम आए दिन नए-नए स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉचेस और टैबलेट की जानकारी शेयर करते रहते हैं।

हम जल्द ही आपसे ऐसे ही इंटरेस्टिंग और यूजफुल टेक आर्टिकल के साथ फिर मिलेंगे तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply