Realme 13 Series: मशहूर टेक कंपनी रियलमी हर महीने कोई ना कोई स्मार्टफोन लेकर आती रहती है।
अभी पिछले महीने ही कंपनी ने Realme 13 Pro Series को इंडिया में लॉन्च किया गया था, जिसमें Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus दो स्मार्टफोन लाए गए थे।
अब इसी बीच रियलमी ने एक और स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।
दरअसल जल्द ही रियलमी की तरफ से नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 Series लॉन्च की जाने वाली है। यह सीरीज Realme 12 Series की अपग्रेडिड वर्जन होगी।
इस सीरीज के तहत Realme 13 और Realme 13 प्लस दो स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीदें की जा रही है। ये दोनों स्मार्टफोन एक से एक तगड़े फीचर्स के साथ आएंगे।
वहीं कंपनी ने इनकी हाईप बढ़ाने के लिए कुछ स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं।
आईए लॉन्च से पहले Realme 13 Series specification & features के बारे में जान लेते हैं।
Contents
- 1 Realme 13 Series Specifications in Hindi
- 1.1 Realme 13 Series Display
- 1.2 Realme 13 Series Camera
- 1.3 Realme 13 Series Battery
- 1.4 Realme 13 Series Storage
- 1.5 Realme 13 Series Processor
- 1.6 Realme 13 Series Software (Android Version)
- 1.7 Realme 13 Series Launch Date in India
- 1.8 Realme 13 Series Price in India
- 1.9 FAQs (Realme 13 Series)
- 1.10 1. Realme 13 Series कब लॉन्च होगी?
- 1.11 2. Realme 13 Series में कौन-कौन से स्मार्टफोन हो सकते हैं?
- 1.12 3. Realme 13 Series के स्मार्टफोंस में कौन सा प्रोसेसर होगा?
- 1.13 4. Realme 13 Plus में कितने एमएएच की बैटरी होगी?
- 1.14 Conclusion
Realme 13 Series Specifications in Hindi
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लोग नए स्मार्टफोन में अन्य चीजों की जमकर खरीदारी करते हैं।
इसी को देखते हुए रियलमी अपनी नई सीरीज रियलमी 13 सीरीज लेकर आ रही है।
यह सीरीज रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस दो बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ आएगी और इनमें आपको Wi-Fi 802, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS, NFC, GSM, HSPA, 5G Bands, LTE, 5G और USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
इन फोंस में स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm हेडफोन का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
वहीं इन्हें अनलॉक करने के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक भी दिया जाएगा।
रियलमी के इन अपकमिंग स्मार्टफोंस में IP54 की रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
वही इनका वजन 185 से 190 ग्राम तक हो सकता है।
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो सिलिकॉन पॉलीमार बैक, प्लास्टिक फ्रेम और फ्रंट ग्लास के साथ आएंगे।
इनकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन की जा सकती है।
Specifications (Expected) | Realme 13 |
डिस्प्ले | 6.72-inch Full HD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6300 |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 2MP |
रैम | 6GB, 8GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with 2 year OS Update. |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 x 2400 Pixels |
Specifications (Expected) | Realme 13 Plus |
डिस्प्ले | 6.67-inch Full HD + AMOLED display |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 2MP |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB, 512GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with 3 year OS Update. |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 x 2400 Pixels |
Realme 13 Series Display
जानकारी के मुताबिक रियलमी 13 में 6.72 इंच की Full HD + AMOLED डिस्पले दी जा सकती है जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी।
वही इसके टॉप वैरियंट रियलमी 13 प्लस में 6.67 इंच की Full HD + AMOLED डिस्पले देखने को मिल सकती है।
यह डिस्प्ले भी 120hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और एक बिलियन कलर्स के साथ आएगी और इनका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 88.9 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi हो सकती है।
Realme 13 Series Camera
कैमरे के मामले में सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाले हैं, क्योंकि इनमें OIS सपोर्ट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें OIS से लैस 50MP का मेन कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा हो सकता है।
वहीं इसकी पंच होल डिस्पले में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इसके बैक कैमरे से आप 4K@30fps में और फ्रंट कैमरे 1080p@30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
Realme 13 Series Battery
बताया जा रहा है कि रियलमी के इन आगामी दोनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो आराम से एक दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस होंगे।
रियलमी 13 के साथ 45W की चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जबकि रियलमी 13 प्लस 67W के फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है।
बैटरी बैकअप के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन बढ़िया होंगे।
Realme 13 Series Storage
रियलमी ब्रांड अपनी 13 सीरीज के सभी स्मार्टफोंस को कई स्टोरेज वेरिएंट में लेकर आने वाला है।
हालांकि इनमें कौन-कौन से स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि रियलमी 13, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले ऑप्शन में आ सकता है।
वही रियलमी 13 प्लस को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB वाले वेरिएंट में लाया जा सकता है।
बता दे दोनों फोन में आपको एक्सपेंडेबल रैम का भी फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप इसकी रैम को 24GB तक बढ़ा पाएंगे।
Realme 13 Series Processor
रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस दोनों मोबाइल अलग-अलग प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।
इसके बेस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 6nm पर बना है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4.14 लाख से भी अधिक निकलकर सामने आता है।
वही रियलमी 13 प्लस में MediaTek Dimensity 7300 दिया जा सकता है जो 4nm पर बना है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 6.42 लाख से भी अधिक मापा गया है।
दोनों स्मार्टफोन में आप 90FPS में गेमिंग और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं।
इनमें आपको किसी भी तरह की लैग और हीटिंग की परेशानी नहीं होगी।
हालांकि गेमिंग के दौरान रियलमी 13 प्लस में आपको ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा, क्योंकि इस फोन को हैवी टास्किंग के दौरान नॉर्मल रखने के लिए वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
ऐसे में जो लोग फ्री फायर, BGMI और कॉल आफ ड्यूटी जैसे हेवी गेम खेलना पसंद करते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
Realme 13 Series Software (Android Version)
वर्तमान समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 सॉफ्टवेयर सबसे लेटेस्ट है और रियलमी के आगामी दोनों स्मार्टफोन इसी सॉफ्टवेयर पर बेस्ड होंगे और Realme UI 5.0 पर काम करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इनमें 2 से 3 साल के मेजर अपडेट और 3 से 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जा सकते हैं।
Realme 13 Series Launch Date in India
रियलमी 13 सीरीज की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने यह officially तौर पर बताया है कि रियलमी 13 सीरीज 29 अगस्त 2024 को इंडिया में लॉन्च की जाएगी।
इस दौरान एक इवेंट का आयोजन होगा और दोपहर 12 रियलमी 13 सीरीज के मॉडल्स को रिवील किया जाएगा और तभी इसकी ऑफिशियल कीमत और फीचर्स भी सामने आएंगे।
रियलमी 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट गुरुवार को कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव देखा जा सकता है।
Realme 13 Series Price in India
यदि आप रियलमी 13 सीरीज के स्मार्टफोंस की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस की आधिकारिक कीमतें नहीं बताई गई है।
लेकिन माना जा रहा है कि इनकी कीमतें पिछले मॉडल रियलमी 12 के स्मार्टफोंस के समान ही हो सकती हैं।
खबरों के मुताबिक रियलमी 13 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16 हज़ार से 20 हजार रुपए तक हो सकती है।
वहीं रियलमी 13 प्लस स्मार्टफोन की बेस वेरिएंट की कीमतें 25 हजार रुपए तक रखी जा सकती है।
FAQs (Realme 13 Series)
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा रियलमी कंपनी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 Series के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी और आप जो जानने आए होंगे उसके बारे में भी आपको जरूर पता लग गया होगा।
इसलिए आपसे हमारी एक गुजारिश है कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके जरूर पहुंचाएं और साथ ही हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट/चैनल को सब्सक्राइब करके रखें, ताकि आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी मिलती रहे।