You are currently viewing Vivo Y29 5G: बजट सेगमेंट में लॉन्च हो रहा वीवो का नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज
Vivo Y29 5G Specifications in Hindi | इमेज क्रेडिट : www.smartprix.com

Vivo Y29 5G: बजट सेगमेंट में लॉन्च हो रहा वीवो का नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज

Vivo Y29 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने हर सेगमेंट में अक्सर नए-नए स्मार्टफोन लेकर आती रहती है।

कंपनी जल्द ही अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 series को लॉन्च करने वाली है, जिसका बहुत लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब इसी बीच वीवो ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है जो बजट सेगमेंट में आएगा।

बता दें वीवो कंपनी अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y29 5G इंडिया में लेकर आ रही है। यह फोन सस्ता होने के साथ-साथ एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा।

आपको बता दें कि अभी Vivo Y29 5G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके ज्यादातर फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं, जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y29 5G Specifications and features in Hindi

वीवो के अपकमिंग बजट 5G स्मार्टफोन वीवो y29 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 802, GSM / HSPA / LTE, USB Type-C 2.0 और 5G का सपोर्ट मिलने वाला है।

वहीं फोन की मोटाई लगभग 8.1 mm और वजन 198 ग्राम हो सकता है।

वीवो Y29 5G में आपको IP64 की आईपी रेटिंग देखने को मिलेगी जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होती है। वहीं डिवाइस SGS सर्टिफिकेशन और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस के साथ आएगा।

वहीं सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पंच होल फ्लैट डिस्पले देखने को मिल सकती है।

वहीं बैक पैनल पर ड्यूल कैमरे के साथ ओरा लाइट दी जा सकती है। प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग देखने को मिल सकती है।

Vivo Y29 5GSpecifications
डिस्प्ले6.88- inch IPS LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300  (6nm)
फ्रंट कैमरा8MP
रेयर  कैमरा50MP + 0.8MP
रैम4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15

Vivo Y29 5G Display

एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवो के इस स्मार्टफोन में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.88 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलने वाली है।

यह डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बनी होगी और इसका रिफ्रेश रेट 720 x 1612 पिक्सल तक का होगा।

इसके अलावा यह डिस्प्ले 1000 nits पीक ब्राइटनेस 269 ppi पिक्सल डेंसिटी और HDR 10+ के सपोर्ट के साथ आएगी।

Vivo Y29 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए वीवो V29 5G में एक फ्रंट कैमरे के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें OIS से लैस 50MP का मेन कैमरा हो सकता है। इसके साथ में 0.8MP QVGA सेकेंडरी लेंस मिल सकता है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रह सकता है। बता दे इन कैमरे से 1080p @ 30 fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo Y29 5G Processor

मिली जानकारी के मुताबिक वीवो के आगामी स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है।

यह चिपसेट 6nm फैब्रिकेशन पर बना है और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने कर सकता है।

Vivo Y29 5G Software

Vivo Y29 5G एंड्रॉयड 15 पर आधारित हो सकता है और FunTouch 14 पर इसका इंटरफेस देखने को मिल सकता है।

वही कंपनी इसमे 2 से 3 साल का एंड्राइड अपडेट और तीन से चार साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे सकती है।

Vivo Y29 5G Storage

अब अगर स्टोरेज वेरिएंट की बात की जाए तो माना जा रहा है कि वीवो का यह 5G स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज चार ऑप्शन में मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Vivo Y29 5G Battery

सोशल मीडिया पर जानकारी लीक हो रही है, जिसमें माना जा रहा है कि वीवो Y29 स्मार्टफोन एक 5,500mAh की मैसिव बैटरी के साथ आएगा।

इसके साथ ही 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से डिवाइस कुछ ही समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगा।

Vivo Y29 5G launch date in india

बता दे Vivo Y29 5G की ऑफिशल लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है।

इस स्मार्टफोन की 10-15 दिनों के अंदर लॉन्च होने की उम्मीदें हैं। खैर जब भी वीवो Y29 स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो हम आपको इसके बारे में जरूर बताएंगे।

Vivo Y29 5G Price in India

अब अगर Y29 5G स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात की जाए तो जैसे कि हमने आपको शुरू में ही बताया यह स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है और इसकी कीमत काफी कम देखने को मिलने वाली है।

91Mobile द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए से शुरू हो सकती है।

वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी जा सकती है।

इसके अलावा इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल 18,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें जब इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होगी तो इस दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको 1 हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y29 5G Smartphone FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

आज आपने हमारे इस लेख में वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y29 5G के बारे में लोन से पहले ही सभी जानकारी हासिल कर ली है। उम्मीद है आपको लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के बारे में जानना अच्छा लगा होगा।

अगर आप इस तरह के आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे इस ब्लॉग/ वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें क्योंकि यहां हम आए दिन नए-नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते रहते हैं।

Leave a Reply