You are currently viewing OPPO लेकर आ रही पहला IP69 की रेटिंग वाला स्मार्टफोन, 3D Curved डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च!
OPPO F27 Pro+ 5G price & Specifications in hindi | Credit: https://www.oppo.com/

OPPO लेकर आ रही पहला IP69 की रेटिंग वाला स्मार्टफोन, 3D Curved डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च!

OPPO F27 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो के ज्यादातर सभी स्मार्टफोन सुपरहिट साबित होते हैं, क्योंकि कंपनी कम बजट में ऐसे-ऐसे हैंडसेट निकालती है कि वो देखते ही हर किसी को पसंद आ जाते हैं और लोग उन्हें खरीदने के लिए कंपनी के स्टोर्स पर लाइन लगाकर खड़े नज़र आते हैं।

अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं।

दरअसल ओपो की F सीरीज अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोंस के साथ एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हो गई है।

कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वह इंडियन मार्केट में नई F27 Series लेकर आ रही है जिसके तहत OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

चलिए OPPO F27 Pro+ 5G Launch date, Price, Specifications and features के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO F27 Pro+ 5G Specifications in Hindi

OPPO F27 Pro+ 5G वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.3, GPS, Glonass, Galileo, ड्यूल बेंड, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे स्मार्ट फीचर्स और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आने वाला है।

हालांकि इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट, रेडियो और 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं होगा।

फोन की बैक बॉडी पर विगन लेदर की फिनिशिंग देखने को मिलेगी।

इस हैंडसेट की सबसे खास बात यह है कि ये IP69 की रेटिंग के साथ आएगा जो कि इस रेटिंग के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

इतना ही नहीं बल्कि इसमें IP69 के अलावा IP68 और IP66 की रेटिंग भी मिल रही है।

इस फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते है, साथ ही इसे पानी के अंदर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बता दे IP69 रेटिंग का मतलब है कि यह डिवाइस 80 डिग्री सेल्सियस तक के टेंपरेचर पर धूल और हाई-प्रेशर वॉटर झेल सकता है।

Specification (Expected)OPPO F27 Pro+ 5G
डिस्प्ले6.53- inch 3D Curved  AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050 (6nm)
फ्रंट कैमरा8MP
रेयर  कैमरा64GB + 2MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2412 pixels.
OPPO F27 Pro+ 5G Specifications

OPPO F27 Pro+ 5G Display

जानकारी के मुताबिक ओपो एफ27 प्रो पल्स 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD + 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

यह डिस्प्ले 1080 x 2412 pixels के साथ आएगी और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

यह डिस्प्ले एक बिलियन कलर और 950nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाली है और इसका Body To Screen Ratio 89.4 प्रतिशत होने वाला है।

वहीं इसके पिक्सल की डेंसिटी 394ppi होने वाली है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की लेयर चढ़ाई गई है।

फोन को MIL-STD-810H ​मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन दिया गया है जो गिरने पर भी हैंडसेट को सुरक्षित रखता है।

OPPO F27 Pro+ 5G Camera

स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का हो सकता है जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है।

वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिल सकता है। इसके प्राइमरी कैमरे से आप 4K@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

OPPO F27 Pro+ 5G Processor

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 6nm का है और 2.6GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

इस चिपसेट का AnTuTu Score 6.72 लाख से भी ज्यादा मापा गया है, ऐसे में यह काफी हेवी लोड झेल सकता है।

OPPO F27 Pro+ 5G Software

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आपको बता दे OPPO F27 Pro+ 5G में एंड्राइड के अब तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 का इस्तेमाल किया गया है और ये Color OS 14 पर काम करेगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

OPPO F27 Pro+ 5G Storage

बता दें ओपो का यह आगामी स्मार्टफोन कितने स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन माना जा रहा है कि इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दो ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

OPPO F27 Pro+ 5G Battery

माना जा रहा है कि ओपो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है, वहीं इसके साथ 67W की चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाने वाला है।

बता दे इस चार्जर से यह हैंडसेट 20 मिनट में लगभग 55 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है और फुल चार्ज होने में यह 40 मिनट तक का समय ले सकता है।

OPPO F27 Pro+ 5G Launch Date in India

अब अगर OPPO F27 Pro+ 5G Launch date की बात की जाए तो आपको बता दें कि ओपो ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान यह पुष्टि की है कि वह अपने इस आगामी स्मार्टफोन को 13 जून 2024 को इंडियन मार्केट में पेश करेगी और इसी दौरान कंपनी OPPO F27 Pro+ 5G Official Specifications & Features जारी करेगी।

लॉन्च के बाद आप इसे ओपो के रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

ऑनलाइन खरीदने पर इस पर अच्छा कैशबैक ऑफर और बैंक डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।

लॉन्च के बाद यह Dusk Pink और Midnight Navy दो कलर में उपलब्ध होगा।

OPPO F27 Pro+ 5G Price in India

वहीं अब अगर F27 Pro+ 5G की कीमतों की बात करें तो इस बारे में भी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

लेकिन कुछ लीक्स रिपोर्ट्स और अंदरुनी सूत्रों की माने तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती प्राइस 25-30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

खैर अब तो इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा कि यह कितने स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसकी कीमत क्या होगी।

OPPO F27 Pro+ FAQ’s

निष्कर्ष | Conclusion

आज आपने ओपो के आगामी स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+ 5G के बारे में जानकारी हासिल की है। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अभी इस मोबाइल को लॉन्च होने में वक्त है लेकिन हम आपके लिए पहले ही OPPO F27 Pro+ 5G Specification and Features in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी खोजकर लाए हैं, अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हो तो इसे आगे जरुर शेयर करें।

Leave a Reply