Motorola Razr 60 Ultra: मोटोरोला एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसका एक समय पर पूरी तरह से नाम खत्म हो चुका था।
लेकिन अब इसमें फ्लॉप होने के बाद फिर से तगड़ा कमबैक किया है। आज के समय में मोटोरोला के स्मार्टफोन दुनिया भर के देशों में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
वहीं भारत में तो इसके स्मार्टफोन का अलग ही लेवल पर क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी क्रेज को देखते हुए कंपनी लगातार एक से एक शानदार स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है।
इसी बीच मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने वाली है, जो डुएल डिस्प्ले वाला एक शानदार स्मार्टफोन होगा।
दरअसल मोटोरोला जल्द ही इंडिया में अपना नया फोल्डेबल स्माटफोन Motorola Razr 60 Ultra लॉन्च करने वाली है।
रेजर 60 अल्ट्रा इसके पिछले वर्जन मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा का अपग्रेडिड वर्जन होने वाला है जो नए और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा।
आईए Motorola Razr 60 Ultra Specifications and Features के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Contents
Motorola Razr 60 Ultra Specifications in Hindi
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन है जिसकी खासियत यह है कि यह बीच में से मुड़ सकता है।
स्लिप होने वाले इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी गई है जो बेहद ही शानदार कलर्स और हाई ब्राइटनेस के साथ आती हैं।
साथ ही स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह मोबाइल आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी लेस है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोटो ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी इसके ऑफिशियल फीचर्स की जानकारी नहीं दी है।
लेकिन सोशल मीडिया पर इसके कुछ फीचर्स लीक हो रहे हैं, जिससे इसकी खासियत का पता चल रहा है।
लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO, NFC, सेरियो स्पीकर, GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कम्युनिकेशन मिलने वाले हैं।
वही फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक भी मिलेगा।
अनुमानित 200 ग्राम के इस 5G स्मार्टफोन में IP48 की रेटिंग मिल सकती है, जो इसे डस्ट और पानी से बचाएगी।
इसके अलावा इसमें Look and talk to ask Moto AI anything और AI-Powered Photo Editing जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर देखने को मिलेंगे।
Motorola Razr 60 Ultra | Specifications (Expected) |
डिस्प्ले | 6.96 inch Internal FlexView 1.5K pOLED display, 4 – inch external AMOLED display with 165hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite (3nm) |
फ्रंट कैमरा | 50MP OIS + 50MP |
रेयर कैमरा | 50MP |
रैम | 16GB |
स्टोरेज | 512GB, 1TB |
बैटरी | 4,700mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 15 |
रिज़ॉल्यूशन | 1224 x 2912 Pixels. |
Motorola Razr 60 Ultra Display
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें दो स्क्रीन देखने को मिलेगी।
जब यह स्मार्टफोन ओपन यानी अनफोल्ड होगा तब इसमें 1224 x 2912 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.96 FlexView 1.5K प्राइमरी स्क्रीन देखने को मिलेगी जो pOLED LTPO पैनल पर बनी है और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
यह डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट करती है और 1 बिलियन कलर व HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है।
वहीं इस स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Ceramic की प्रोटेक्शन दी गई है और इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 84.1 प्रतिशत का है।
इसकी सेकेंडरी एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दे कि इसमें 1272 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
यह डिस्प्ले भी 1B colors, Dolby Vision, 165Hz और HDR10+सपोर्ट करती है, हालांकि इसमें पीक ब्राइटनेस 3000 nits की मिलती है।
वही कंपनी स्मार्टफोन को Silicone Polymer बिल्ड क्वालिटी और Alcantara, Vegan Leather और Wood Finish तीन प्रकार की फिनिशिंग के साथ पेश करेगी।
Motorola Razr 60 Ultra Processor
मोटो रेजर 60 अल्ट्रा परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें 3nm फेब्रिकेशन पर बना Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
यह चिपसेट 2. 7 मिलियन अंतूतू स्कोर के साथ आता है और 4.47GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 830 GPU मिलता है।
Motorola Razr 60 Ultra Camera
Moto Razr 60 Ultra में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। बीच से मुड़ने वाले इस स्मार्टफोन में OIS तकनीक से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा।
वहीं इसके साथ 2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा।
फोन को अनफोल्ड करने के बाद आपको इसमें एक सिंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा और यह भी 50MP का ही लेंस होगा।
हालांकि आप इसे फोल्ड करके इसके बैक कैमरे से ही सेल्फी ले सकते हैं जो इन फोल्ड फोंस की सबसे बड़ी खासियत होती है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो आप इसके सेल्फी और और फ्रंट दोनों कैमरो से 8K@30fps, 4K@30/60/120fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Motorola Razr 60 Ultra Storage
मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में कितने स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे?
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन कुछ सोर्सेज के मुताबिक यह दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है, जिसमें 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट शामिल हो सकता है।
Motorola Razr 60 Ultra Battery
मोटो अपने अपकमिंग हैंडसेट Razr 60 Ultra को काफी स्लिम रखने वाली है, जिस वजह से इसमें छोटा पावर पैक देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी मिलने वाली है।
इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W का सुपर फास्ट चार्ज दिया जाएगा, साथ ही यह स्मार्टफोन 30W तक की वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ भी आएगा, इतना ही नहीं बल्कि रेजर 60 अल्ट्रा में 5W की रिवर्स चार्जिंग की भी तकनीक देखने को मिलेगी।
Motorola Razr 60 Ultra Launch Date in India
अब अगर Motorola Razr 60 Ultra Launch Date की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च होने की तारीख की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने रेजर 60 अल्ट्रा की इमेज को एक ट्वीट के साथ शेयर करते हुए बताया कि यह स्मार्टफोन इसी महीने 13 मई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर एक माइक्रोसाइट बनाकर रेजर 60 अल्ट्रा को लिस्ट कर दिया गया है और वहां इसके लॉन्च इवेंट को भी लाइव देखा जा सकता है।
साथ ही कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह इवेंट लाइव होगा। बता दे ब्रांड ने इसे World Most AI Powerful Flip Phone टैग के साथ लिस्ट किया है।
Motorola Razr 60 Ultra Price in India
अब अगर आखिरी में Motorola Razr 60 Ultra Price की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसकी ऑफिशियल कीमतें तो 13 तारीख को ही सामने आएंगी।
हालांकि लीक्स खबरों में माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 99,999 रुपए तक जा सकती है।
बता दें इस सीरीज के पिछले मॉडल Motorola Razr 50 Ultra की कीमत 70 हजार रुपए के आसपास है,
वहीं 60 अल्ट्रा तो और एडवांस फीचर के साथ आ रहा है तो ऐसे में देखकर लग रहा है कि 60 अल्ट्रा के टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।
Motorola Razr 60 Ultra FAQs
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Motorola RAZR 60 Ultra (2025) Review (English)
Conclusion
दोस्तों Motorola Razr 60 Ultra को लेकर कंपनी बड़े-बड़े दावे कर रही है, कंपनी ने इसे World Most advanced 3X 50 MP Flip camera system वाला स्मार्टफोन बताया है।
इंडियन यूजर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं, अब देखना यह होगा कि यह लोगों की उम्मीद पर कितना खरा उतरता है।