You are currently viewing iPhone के पसीने छुड़ाने आ रहा Samsung ‘S’ Series का नया धमाकेदार स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च
Samsung Galaxy S25 Edge price and Features in hindi

iPhone के पसीने छुड़ाने आ रहा Samsung ‘S’ Series का नया धमाकेदार स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S25 Edge: विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Samsung आए दिन मार्केट में अपने नए-नए स्मार्टफोन लाती रहती है।

कंपनी ने Samsung A Series, F Series, M Series, S Series और Z Series जैसी कई स्मार्टफोन सीरीज चला रखी है, जिनके स्मार्टफोन अक्सर लॉन्च होते रहते हैं।

इसी बीच सैमसंग अपनी लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज ‘Samsung S Series’ में विस्तार करते हुए एक नया मोबाइल लॉन्च करने जा रही है, जो एप्पल के एक्सपेंसिव आईफोन को टक्कर देगा।

जी हां सैमसंग अपनी प्रीमियम S25 सीरीज़ को एक नए एडिशन के साथ और भी मजबूत करने जा रहा है।

Samsung Galaxy S25 और S25 Ultra की सफलता के बाद अब कंपनी इसका एडिशन वर्जन Galaxy S25 Edge इंडियन मार्केट में उतारने वाली है, जिसको लेकर अहम जानकारियां सामने आई है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज एक बेहद ही शानदार हैंडसेट होने वाला है। वहीं इंटरनेट पर लीक हो रहे इसके संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमतो ने इसे लॉन्चिंग से पहले ही सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है।

आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge Specifications and Features in hindi

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज लाइनअप में S25+ और S25 Ultra के बीच वाले मॉडल के रूप में लाया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में कम्युनिकेशन के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS और एक USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।

लीक्स के मुताबिक गैलेक्सी S25 एज में IP68-69 की रेटिंग दी जाएगी जो इसे वाटर और डस्ट से सुरक्षित रखेगी।

वहीं इस फोन में लगभग 163 वजन और इसकी मोटाई लगभग 5.8 mm होने की संभावना है, जो इसे एक स्लिम और लाइटवेट डिवाइस बनाएगा।

गैलेक्सी s25 एज को अनलॉक करने के लिए इसमें फेस लॉक और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

साथ ही इसमें Dolby Atmos के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा, जिससे इस फोन की साउंड क्वालिटी काफी तगड़ी रहेगी, हालांकि इसमें हेडफोन जैक की सुविधा नहीं मिलेगी।

वही गैलेक्सी s25 एज में आपको एक से बढ़िया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले फीचर्स मिलने वाले हैं जिनकी वजह से यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव लगेगा।

इसमें Real-time Language Translation, On-device AI और AI-Powered Photo Editing जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Specifications (Expected)Samsung Galaxy S25 Edge
डिस्प्ले6.7- inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite (3nm)
फ्रंट कैमरा200MP OIS + 12MP
रेयर  कैमरा12MP
रैम12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी3,900mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1440 x 3120 Pixels.

Samsung Galaxy S25 Edge Display

मालूम हो सैमसंग अपनी डिस्प्ले को लेकर ही जाना जाता है, सैमसंग के स्मार्टफोन की डिस्प्ले इतनी शानदार होती है कि अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी इसी से डिस्प्ले खरीदती हैं।

इसके आगामी स्मार्टफोन s25 एज की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 1440 x 3120 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसके साथ कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट दे सकती है।

वही इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Ceramic 2 के जरिए सुरक्षित किया जा सकता है।

इसके अलावा इस डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 88.5 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi तक हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 Edge Camera

सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलने की बात कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इसमें 12MP के सेल्फी कैमरे के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS के सपोर्ट के साथ आ सकता है।

वहीं 12MP का एक अन्य लेंस दिया जा सकता है जो अल्ट्रा वाइड या टेलीफोटो लेंस हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge Battery

जैसे कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि यह स्मार्टफोन एकदम हल्का और पतला रखा जाएगा इसीलिए इसमें कम पावर वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के इस नए एडिशन में 3,900 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है

वहीं इसे चार्ज करने के लिए 25W का चार्जर मिल सकता है, वहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायर चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

फोन में हल्की बैटरी होने की वजह से यह काफी कम समय में फुल चार्ज हो सकेगा।

बता दे गैलेक्सी s25 सीरीज के सिर्फ इसी स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि अन्य दोनों स्मार्टफोन में भी कम एमएएच की बैटरी दी गई थी।

बता दें Galaxy S25 में 4,200mAh और Galaxy S25 Ultra में 5,000mAh का बैटरी पैक दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Edge Storage

सैमसंग गैलेक्सी s25 एज में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार इस हैंडसेट के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि यदि इनके अलावा भी कोई स्टोरेज वेरिएंट आता है तो लॉन्च के बाद उसका पता चल ही जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Edge Processor

सैमसंग के इस अपकमिंग 5G हैंडसेट में 3 nm के चिपसेट मिलने की संभावना है।

माना जा रहा है कि इसमें Qualcomm SM8750-3-AB Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है जो 7-core CPU और Adreno 830 GPU पर वर्क करता है।

वही इस प्रोसेसर का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 2.7 मिलियन से भी ज्यादा निकलकर आया है।

Samsung Galaxy S25 Edge Software

सैमसंग गैलेक्सी का यह प्रीमियम 5G स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड होने वाला है और One UI 7 पर इसका इंटरफेस हो सकता है।

हालांकि इसके बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 6 से 7 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 7 से 8 साल के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date in India

अब अगर गैलेक्सी S25 एज की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन इसी महीने की 13 तारीख यानी 13 मई को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

जहां से इसे सभी देशों की मार्केट में पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया से ऐसी जानकारी मिली है कि इस फोन की बिक्री सबसे पहले चीन और साउथ कोरिया में शुरू होगी।

यहां 23 मई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी जबकि भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में इसे 30 मई से उपलब्ध कराया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India

अब अगर गैलेक्सी S25 ऐज की कीमतों की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

लेकिन कुछ रयूमर्स सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं जिनमें इसकी कीमतों के बारे में बताया जा रहा है।

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 ऐज 5जी के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत यूरोप में 1,249 यूरो यानी लगभग 1,12,900 रुपए हो सकती है।

वहीं इसके 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,369 यूरो यानी लगभग 1,23,700 रुपए बताई जा रही है। खैर इसकी ऑफिशियल कीमते तो लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी।

Samsung Galaxy S25 Edge FAQs

Conclusion

Samsung Galaxy S25 Edge सैमसंग का एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जो इसी महीने हमें देखने को मिलने वाला है।

हालांकि एक्सपेंसिव होने की वजह से किसी हर कोई नहीं खरीद सकता है लेकिन इसके फीचर ऐसे हैं कि अपने सभी कंपीटीटर्स को कड़ी टक्कर देगा।

Leave a Reply