You are currently viewing Realme GT 6T: इस दिन लॉन्च होगा Realme का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स!
Credit: https://buy.realme.com/

Realme GT 6T: इस दिन लॉन्च होगा Realme का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स!

Realme GT 6T: स्माटफोन ब्रांड रियलमी अपने नए-नए स्मार्टफोन अक्सर इंडिया में लॉन्च करती रहती है, कंपनी किफायती कीमत में दमदार फोन देने के मामले में सबसे आगे रहती है, इसके फोन ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं।

इसी बीच रियलमी अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी लंबे समय के बाद अपनी ‘GT’ सीरीज को इंडिया में लेकर आ रही है, इस सीरीज में वह अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 6T पेश करेगी।

कुछ समय पहले रियलमी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रियलमी जीटी 6टी को टीज किया था, वहीं अब उनकी तरफ से इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। वहीं कुछ वेबसाइट पर Realme GT 6T Specification and Price भी लीक हो रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme GT 6T Specifications in hindi

कंपनी की तरफ से अभी तक रियलमी जीटी 6टी के ऑफिशल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स शेयर नहीं किए गए हैं लेकिन कई टेक वेबसाइट पर इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं, जिनके मुताबिक इस फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, डुअल LED फ्लैश, डुअल सेरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। ये स्मार्टफोन केबल 8.65mm पतला होगा और इसमें लगभग 190 ग्राम वजन होगा।

Specifications (Expected)Realme GT 6T
डिस्प्ले6.78-inch punch hole OLED display with 120hz Refresh Rate
प्रोसेसरSnapdragon 7 Plus Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा32MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी5500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels
Realme GT 6T

Realme GT 6T Display

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच पंच-होल OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और 1.5K रेजोल्यूशन पर काम करेगी। ये डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आएगी। माना जा रहा है कि इसमें 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस हो सकती है।

Realme GT 6T Camera

कैमरे क्वालिटी की बात करें तो रियलमी की तरफ से शेयर किए गए स्मार्टफोन के बैक के फोटो में यह साफ नजर आ रहा है कि फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

जानकारी के मुताबिक इसके बैक पैनल पर OIS से लैस 50MP Sony IMX882 सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड IMX355 लेंस देखने को मिल सकता है।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जीटी 6टी में 32MP Sony IMX615 सेंसर लैस होने की उम्मीद है।

Realme GT 6T Processor

प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको बता दे कि यह फोन अपने प्रोसेसर की वजह से ही सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। दरअसल रियलमी इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर क्वालकॉम Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टा-कोर का इस्तेमाल करने वाली है।

कंपनी ने ये जानकारी खुद फोन की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए की है। यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस प्रोसेसर के साथ आ रहा है। 4nm का यह चिपसेट गेमिंग से लेकर वीडियो रिकॉर्डिंग तक सभी मामले में सबसे तेज है।

कंपनी ने इसका Antutu score भी शेयर किया है जोकि 15 लाख से भी अधिक है। ये चिपसेट 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ऐसे में आप कितने भी हैवी से हैवी यूजर हो, इस स्मार्टफोन पर जरा भी फर्क नहीं पड़ेगा।

Realme GT 6T Software

Realme GT 6T स्मार्टफोन एंड्रॉयड के अब तक के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा और यह 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आ सकता है।

Realme GT 6T Storage

स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो रयूमर्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। Realme GT 6T आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज,

8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज चार विकल्पों में देखने को मिल सकता है। हालांकि लॉन्च के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह फोन कितने स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।

Realme GT 6T Battery

पावर बैकअप के लिए इसमे 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, वहीं यह 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी स्पोर्ट देखने को मिल सकता है।

Realme GT 6T Launch in India

अब अगर Realme GT 6T Launch Date की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि रियलमी की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि यह स्मार्टफोन 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस दिन कंपनी एक लॉन्च इवेंट रखेगी।

इसी ईवेंट के मंच से Realme GT 6T Price and Specifications ऑफिशियल किये जाएगे। अफवाह है कि इस लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने कुछ अन्य स्मार्ट गैजेट भी लॉन्च कर सकती है। रियलमी जीटी 6टी लॉन्च ईवेंट को आप सभी रियलमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते है।

Realme GT 6T Price in India

रियलमी जीटी 6टी की आधारित कीमतें इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी, लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 29,999,

8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 31,999,

12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 33,999 और

12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है।

Realme GT 6T FAQ’s

Conclusion

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 6T को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि यह स्मार्टफोन रियलमी का अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन होने वाला है जो इसी महीने की 22 तारीख को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है।

हमने आपको इसके लॉन्च से पहले इसकी सभी स्पेसिफिकेशन जैसे Realme GT 6T Display, Battery, Processor, Camera, Storage, Software and Price के बारे में जानकारी दी है, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply