You are currently viewing Apple Watch Series 9 को इशारों से ही कर पाएंगे कंट्रोल, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!
Apple Watch Series 9 review in hindi

Apple Watch Series 9 को इशारों से ही कर पाएंगे कंट्रोल, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!

  • Post author:
  • Post category:Apple / Smart Watch
  • Post last modified:October 13, 2024
  • Reading time:12 mins read

Apple Watch Series 9 : एप्पल की smartwatch को काफी पसंद किया जाता है। इसकी वजह इस स्मार्टवाच के दमदार फीचर्स और बेहतरीन क्वालिटी मानी जाती है।

12 सितम्बर 2023 के दिन Apple Watch Series 9 लांच होने के साथ ही Apple Watch Ultra 2 ने भी मार्केट में अपना कदम रखा।

इस घड़ी की खास बात है की एक हाथ के व्यस्त होने पर इंडेक्स फिंगर और अंगूठे से डबल टैप करके आप इस घडी की इंस्टेंट एक्टिविटी को पूरी तरह कंट्रोल कर पाते हैं।

एप्पल की इस घड़ी में S9 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जोकि पुरानी घड़ी के S8 चिपसेट से बहुत ज्यादा फ़ास्ट है।

इंटरनेशनल लेवल की बात की जाए तो यह इस घड़ी में मंदारिन भाषा उपलब्ध है जो कि चाइना जैसे देशों के लिए हेल्पफुल है।

इस घडी की डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी है जिससे इसके फंक्शन को आसानी से समझा जा सकता है।

अगर आप  Apple Watch Series 9 के बेहतरीन फीचर्स को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।  

Contents

Apple Watch Series 9 Specifications Table

Apple की यह घडी अपने फीचर्स के दम पर मार्केट में तेजी से वायरल हो रही है, जिसके चलते इन्टरनेट पर इसकी सर्च वॉल्यूम काफी बढ़ गयी है।

इसके स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता है। लोगो की जरूरतों का ध्यान देते हुए,  हमने इस आर्टिकल में Apple Watch Series 9 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन की टेबल बनाई  है जिसे आप आगे पढ़ेंगे-  

SpecificationsApple Watch Series 9
  Screen size41mm/45mm
  DisplayOLED Retina, upto 2000 Nits Peak Of Brightness
Compatible DeviceiOS
  BatteryUpto 18 hour
  Calling FeatureEmergency SOS, International Emergency Calling, Fail Detection And Crash Detection
  TouchscreenYes
  Weight Qty42.3G / 51.5G
Available In TypeAluminum, GPS, Cellular, Stainless Steel
Health IndicatorBlood Oxygen App, ECG App, High and low heartbeat Indicator, Irregular Rhythm Notification
Dial ShapeRectangle  
SenserCompass, Accelerometer, Ambient Light Sensor
Charger AvailabilityYes
Bluetooth / WifiYes
Calorie CountYes
SpeakerYes
MicrophoneYes
Voice ControllerAvailable
Gesture ControllerAvailable
GPSAvailable
Released12 September 2023

Apple Watch Series 9 के बेहतरीन फीचर्स

आप इस आर्टिकल के माध्यम से Apple Watch Series 9 की सभी खूबियों को जान पायेंगे।

18 घंटे बैटरी बैकअप और 2000 निट ब्राइटनेस के साथ यह एप्पल वाच लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

लोगों में इसके सभी  फीचर को जानने की उत्सुकता बढ़ी है। यहाँ पर आप इसके सभी फीचर्स को आगे जान पायेंगे।

एक शक्तिशाली प्रोसेसर वाली घड़ी

इस घड़ी में S9 SiP with 64-bit dual-core processor लगा हुआ है, जो इस घड़ी को तेज गति प्रदान करता है।

इस घडी को इंडेक्स फिंगर और अंगूठे आपस में टैप करके कण्ट्रोल कर सकते हैं

इस घड़ी में यह फीचर एक जबरदस्त लेवल का है। अगर आपकी घड़ी वाला हाथ व्यस्त है तब आप घड़ी पर आ रही कॉल को दूसरे हाथ की ऊँगली और अंगूठे को आपस में टैप कर के काल को रिसीव किया जा सकता है।

आप चाहे तो म्यूजिक चला या बंद कर सकते है, इंस्टेंट नोटिफिकेशन को ओपन कर के आप चेक कर सकते हैं।

दुगुनी पॉवर वाली ब्राइटनेस

इस घडी में 2000 Nits कैपेसिटी वाली ब्राइटनेस है, जोकि धूप में देखने पर भी आँखों के लिए आरामदायक रहती है। आप बाहर रहकर भी आसानी से सभी तरह की सूचनाओं को देख सकते हैं।

Siri Voice Assistant की उपलब्धता है

इस एप्पल वाच में सीरी जैसी सर्विस मौजूद है जोकि आपके डिवाइस को सिक्योर और फास्टर बनती है। 25% Voice Detection के साथ आपके डेली रूटीन को आसन बना देती है।

आटोमेटिक मीडिया के लिए सुझाव देती है

यह दूसरी पीढ़ी की अल्ट्रावाइड चिप के साथ नयी टेक्नोलॉजी की एप्पल वाच है जिसके कारण इसमें आपको एडवांस फीचर में म्यूजिक जैसे कि मीडिया का सुझाव दिया जाता है, जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार म्यूजिक को प्ले और बंद कर सकते है। 

आपके आइफोन को ढूढने में मदद करती है

अगर आपका फ़ोन आपसे कहीं दूर है और आप उसे देख नहीं पा रहे है तब आप इस घडी की मदद से आप अपने फ़ोन का पता लगा सकते है और उसे ढूढ सकते हैं।

इस घडी में आप रिमाइंडर बना पाते है

इस घड़ी में आपको रिमाइंडर जैसी सर्विस मिल जाती है जिसे आप बना या डिलीट कर सकते है। इसका उपयोग करके आप अपने डेली लाइफ रूटीन में बदलाव कर सकते हैं।

इस घडी के द्वारा अपने हेल्थ सम्बंधित स्तिथि को ट्रैक कर सकते हैं

आप अपनी हेल्थ सम्बंधित जानकारियों को ट्रैक कर पाते हैं जैसे हार्टबीट, ब्लड प्रेशर, जैसी एक्टिविटी का सही-सही अंदाजा लगा सकते हैं।

आपकी जरूरतों का खयाल रखती है

किसी फ़ोन के द्वारा लोगो की ज्यादा से ज्यादा जरूरतें पूरी हो जाती हैं, लेकिन एप्पल की यह वाच लोगों की जरूरतों से सम्बंधित हर बात का ख्याल फ़ोन से भी ज्यादा रखती है।

फ्लेक्सिबल होने के कारण हाथ से गिरने/निकलने का कोई डर नहीं

इस घडी को इतना ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाया गया है कि आपके हाथ की सिचुएशन में खुद को ढाल लेती है जिससे आप एक्सरसाइज़, साइकिलिंग या रनिंग करते समय बेफिक्र होकर पहन सकते हैं।

आपकी इमरजेंसी सिचुएशन में साथ देती है

आगर किसी आपातकालीन स्थिति में होते हैं जैसे कि आपका कहीं एक्सीडेंट हो जाता है या आप किसी प्रॉब्लेम में फंस जाते हैं।

तब यह घड़ी आपसे सहायता के लिए पूछती है। अपनी स्थिति के अनुसार आप इससे हेल्प की कमांड दे सकते हैं।

वाटरप्रूफ क्वालिटी के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस

इस घडी की खास बात यह है कि आप इसे स्विमिंग करते समय भी बिना किसी डर के पहन सकते हैं। इसमें वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी होने के कारण भीगने से कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता है।    

Apple Watch Series 9 की भारत में क्या कीमत है

भारत में इस डिवाइस की विभिन्न वैराइटी उपलब्ध हैं जिसके अनुसार सबके अलग-अलग रेट हैं, यहाँ नीचे आपको इन सब की डिटेल बताई गयी है।

Apple Watch Series 9 Type Price
Apple Watch Series 9 Aluminum Case 41mm, GPSRs.41,900/-
Apple Watch Series 9 Aluminum Case 45mm, GPS + CellularRs.51,900/-
Apple Watch Series 9 Price in India

Apple Watch Series 9 के Competitor कौन-कौन हैं? 

हर एक डिवाइस के लॉन्च होते ही कोई न कोई Competitor उससे अच्छी क्वालिटी का डिवाइस लांच करने की तैयारी में जुट जाते हैं।

यहाँ पर हमने Apple Watch models Comparison Table बनाई है जिसमें आप इनके फीचर्स को आपस में Compare कर सकते हैं।

यहाँ पर Apple Watch Series 9 के कुछ और मॉडेल्स के साथ स्पेसिफिकेशन को टेबल में दर्शाया गया है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।   

SpecificationsApple Watch Series 9Apple Watch SEApple Watch Ultra 2
  Screen size41mm/45mm40mm/44mm49mm
Water Resistant50m Swim Proof 50m Swim Proof 100m, With High Speed water sport.
Compatible DeviceiOS iOS 16 iOS 17
  BatteryUpto 18 hours, On Standby Mood 72 Hours With Fast ChargingUpto 18 HoursUpto 18 hours, On Standby Mood 72 Hours With Fast Charging
  Calling FeatureEmergency SOS, International Emergency Calling, Fail Detection And Crash DetectionEmergency SOS, International Emergency Calling, Fail Detection And Crash DetectionEmergency SOS, International Emergency Calling, Fail Detection And Crash Detection, Siren
    DisplayOLED Retina Display, upto 2000 Nits Peak Of BrightnessRetina Display, upto 1000 Nits Peak Of Brightness Always On Retina Display, Upto 3000 Nits Peak of Brightness
  Weight Qty42.3G / 51.5G 36.4G 61.4G  
Available In TypeAluminum, GPS, Cellular, Stainless Steel Cellular Connectivity Dual Frequency GPS Cellular Connectivity
Health IndicatorBlood Oxygen App, ECG App, High and low heartbeat Indicator, Irregular Rhythm Notification High and low heartbeat Indicator, Irregular Rhythm Notification   Blood Oxygen App, ECG App, High and low heartbeat Indicator, Irregular Rhythm Notification

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक आपने Apple Watch Series 9 की महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पढ़ा।

डबल टैप फीचर इस डिवाइस का सबसे नया फीचर है जोकि इसे और स्मार्टवाच से अलग बनाता है।

इस घडी में 2000 nits के जितनी ब्राइटनेस आटोमेटिक इनेबल है, जिससे आपको बाहर रहकर भी इस smart watch का उपयोग करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती।

आप इस डिवाइस से सम्बंधित किसी भी सवाल को कमेंट में पूछ सकते हैं।

Apple Watch Series 9 FAQs

Leave a Reply