You are currently viewing Amoled Display Smartwatch : सस्ती और मस्त डिज़ाइन के साथ अनेकों फीचर से लैस स्मार्टवाच
Amoled Display Smartwatches features & Price in India

Amoled Display Smartwatch : सस्ती और मस्त डिज़ाइन के साथ अनेकों फीचर से लैस स्मार्टवाच

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smart Watch
  • Post last modified:November 21, 2024
  • Reading time:12 mins read

Amoled Display Smartwatch : Amoled Display वाली स्मार्टवॉच कौन पसंद नहीं करता!

लेकिन काफी महंगी होने के कारण लोगो के बजट से बाहर होती हैं, जिससे हर कोई चाह कर भी इसे खरीद नहीं पाता।

यहाँ पर हम ऐसी कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं, साथ ही अनेकों फीचर का लुफ्त उठा सकते है।

इतनी सस्ती कीमत में आप TFT डिसप्ले वाली स्मार्टवॉच का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Amoled Display Smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं, इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Amoled Display Smartwatch क्या है

Amoled Display एक प्रकार की TFT डिसप्ले होती है, जिसमे ऊर्जा की खपत काफी कम होती है।

इस तरह की डिसप्ले वाली स्मार्टवॉच लॉन्ग लाइफ बैटरी वाली वाच होती है।

ऐसी स्मार्टवाच में आप Always On Screen फैसिलिटी देख सकते है, जोकि आपको इस्तेमाल करने में काफी आरामदायक अनुभव प्रदान करती है।

Amoled Screen आपको हाई क्वालिटी का अनुभव प्रदान करती है। इस तरह की स्मार्टवॉचअन्य घडियो के मुकाबले बेहतर स्पीड फीचर वाली होती है।

आप इस स्मार्टवॉचको सूरज की खुली रोशनी में एक बेहतर ब्राइटनेस के साथ उपयोग कर पायेंगे। इस तरह की स्क्रीन में आप अनेको कलर देख सकते है जोकि टीवी जैसा अनुभव देती है।

Amoled Display की बेस्ट स्मार्टवॉच कौन सी हैं ?

जैसा कि आपने Amoled Display के बारे में जान लिया है। इस तरह की डिसप्ले वाली स्मार्टवॉच मार्केट में सस्ती कीमतों में भी उपलब्ध हैं।

लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग ज्यादा फीचर को देखते हुए महंगी स्मार्टवॉच खरीद लेते हैं। 

यहाँ पर कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉचके बार में बताया गया है जिसे कम बजट में भी आसानी से ख़रीदा जा सकता है।

आप यहाँ पर कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच के फीचर के बारे में पढेंगे और साथ ही अपने बजट के अनुसार मनपसंद स्मार्टवॉच काचुनाव कर पायेंगे। 

boAT Cosmos Plus Smartwatch

यह स्मार्टवॉच भारत द्वारा निर्मित वाच है इस डिवाइस में आप 1.78 इंच की डिसप्ले के साथ Always On Display का अनुभव ले सकते हैं।

इस स्मार्टवॉच की कार्यक्षमता की बात की जाए तो यह 45°C Temperature में भी अच्छी तरह से काम कर सकती है।

इसमें ब्लूटूथ 5.1 वर्ज़न होने के कारण Voice Calling का अच्छा अनुभव लिया जा सकता है।

इसमें Water Resistant IP68 होने के कारण waterproof का बेहतरीन फीचर है जिससे आप स्विमिंग करते समय भी पहन सकते हैं।

हेल्थ से जुड़े फीचर की बात करें तो इस घडी में Heart Rate, Blood Oxygen, Sleeping Activity को इसमें मौजूद सेंसर द्वारा चेक किया जा सकता है।

भारत में इस घडी की कीमत लगभग ₹2,799 है, जिसे आप बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

boAT Cosmos Plusस्पेसिफिकेशन
Model NameCosmos Plus
DisplayHeart Rate Tracking, Blood Oxygen Tracking, Sleep Tracking
Battery Capacity240mAh
Bluetooth VersionV5.1
TemperatureMax 45 Degree Celsius
Charging Timing2 hour
Battery BackupNormally 10-14 Days
Manufacture CountryINDIA
Health TrackerHeart Rate Tracking, Blood Oxigen Tracking, Sleep Tracking
WaterproofYes

boAt Xtend Talk Smartwatch

boAt की यह वाच ब्लूटूथ कालिंग के साथ जबरदस्त अनुभव प्रदान करती है।

इसमें 5.0 वर्जन वाला ब्लूटूथ इनबिल्ट है। इसकी डिसप्ले 1.69 इंच के साथ टच फीचर देती है।

वाटर प्रूफ की बेहतर क्षमता के लिए इसमें IP68 का रेसिस्टेंट मौजूद है।

इस घडी में एक ख़ास बात यह है कि इसमें डस्ट प्रूफ का फीचर दिया गया है, जिस कारण इस स्मार्टवाच को Dust से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती।

इस smartwatch में heart rate monitor, Sleep Monitoring, Blood Oxygen Monitoring, Step Count को ट्रैक करने के लिए सेंसर मौजूद है।

इस स्मार्टवॉचकी बैटरी समानतः 10 दिनों तक चलती है। अगर आप कालिंग के साथ इसका उपयोग करते है तब लगभग 24 घंटे तक इसका उपयोग कर पायेंगे।

अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत मात्र ₹1,099 है।

boAt Xtend Talkस्पेसिफिकेशन
Model NameboAt Xtend
Display1.69 inch With AMOLED Display
Battery Capacity300mAh
Bluetooth Version5.0
Bluetooth Range10M
Charging Timing2 Hour
Battery BackupNormal 7 to 10 days
Manufacture CountryChina
Operated Temperature-10°C To 45°C
WaterproofYes

Fire Boltt Visionary Smartwatch

Fire Boltt की यह स्मार्टवॉच Amoled Display से लेस है जिसका साइज़ 1.78 इंच है साथ ही आप टच स्क्रीन के साथ इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

इस स्मार्टवॉचका स्क्रीन पिक्सल  लगभग 368*448 Resolution है।

इसमें Bluetooth 5.0 इनबिल्ट है जिससे आप बहुत ही आसानी से वोइस कालिंग कर सकते है।    

यह स्मार्टवॉचएक वाटर प्रूफ वाच है, जिसे आप बारिश के मौसम में भी बिना डर के पहन सकते हैं।

इसमें हेल्थ फीचर में Heart Rate Monitoring, Blood Oxygen Monitoring, Sleeping Monitoring, Step Count जैसी एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है।

अगर आप इस स्मार्टवॉचका नार्मल इस्तेमाल करे तो आपको 7 दिनों की बैटरी लाइफ देखने को मिल जाती है।

भारतीय कीमत के अनुसार  यह स्मार्टवॉच मात्र ₹1,599 में मिल जाती है।

Fire Boltt Visionaryस्पेसिफिकेशन
Model NameFire boltt Visionery
DisplaySleep Track, Heart rate Track, Blood Oxygen Track
Battery Capacity250mAh
Bluetooth Version5.0
Operating SystemAndroid, iOS
Charging Timing2 hour
Battery Backup5-7 days
Calling SupportYes
Health TrackerSleep Track, Heart rate Track, Blood Oxigen Track
WaterproofYes

beatXP Unbound Nova Smartwatch

Nova की यह स्मार्टवॉच1.96 इंच की डिसप्ले के साथ टच स्क्रीन फैसिलिटी प्रदान करती है।

इस स्मार्टवॉच का Resolution 410*502 है। इसमें कालिंग फीचर मौजूद है।

Bluetooth 5.3 वर्जन होने के कारण कालिंग कनेक्टिविटी का अच्छा अनुभव देती है।

यह स्मार्टवॉचवाटरप्रूफ है जिसकी Water Resistant, IP68 है।

इस स्मार्ट वाच में SpO2 Monitoring, Heart Rate Monitoring, Sleep Monitoring और Step Count ट्रैकर सेंसर मौजूद हैं।

इसमें 270 mAh की बैटरी लगी है जोकि 7 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। यह एक  Dust Proof  स्मार्ट वाच है। इस स्मार्टवाच की कीमत ₹1,399 है। 

beatXP Unbound Novaस्पेसिफिकेशन
Model NamebeatXP Unbound Nova
Display1.96 Inch
Battery Capacity270mAh
Bluetooth Version5.3
Voice Assistant Yes, Ai Assistant
Charging Timing2 hour
Battery Backup5-7 Day
Calling SupportYes
Health TrackerBlood Pressure, Heart Rate, Sleep Activity, SpO2 Tracker
WaterproofYes

Cult Sport Burn Smartwatch

इस स्मार्टवॉचमें 1.78 इंच की टच डिसप्ले लगी है जिससे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

इस स्मार्टवॉचमें Bluetooth Calling फीचर मौजूद है।

Bluetooth 5.1 वर्जन होने के कारन कालिंग कनेक्टिविटी बहुत ही सरल और बेहतर है। यह स्मार्टवॉचपूरी तरह से वाटर प्रूफ है।

इसमें Heart Rate, Blood Oxygen Rate, Sleep Activity, Step Count, को Track किया जा सकता है।

250mAh वाली बैटरी सामन्यतः 7 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

अन्य फीचर का उपयोग करते हुए आप 2 से 3 दिन तक बैटरी के साथ उपयोग कर पायेंगे।

E-commerce साईट Flipkart पर इसकी शुरुआती कीमत ₹2,799 है।

Cult Sport Burnस्पेसिफिकेशन
Model NameCult Sport Burn
Display1.78 inch
Battery Capacity250 mAh
Bluetooth Version5.1
Brightness Capacity550 Nits
Charging Timing1.5 hour
Battery Backup7 days
Bluetooth Range10M
GPS AvailabilityYes
WaterproofYes

Amoled Display Smartwatches FAQs

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल में आपने बेस्ट अमोलेड डिसप्ले वाली स्मार्टवॉच के बारे में जाना। यहाँ पर 3000 रूपए से कम की अमोलेड स्क्रीन की स्मार्टवॉच के बारे में बताया गया है और साथ ही इन सभी स्मार्टवाच के अनेकों फीचर जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Features की बात करें तो यह सभी Smartwatches आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इनमे से आप किसी भी Smartwatch को आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि यह सभी के बजट में फिट हैं।

Leave a Reply