You are currently viewing नए डिजाइन और एडवांस कैमरे फीचर्स के साथ दिल जीतने आ गई iPhone 16 Series, इस दिन शुरू होगी पहली सेल!
iPhone 16 & iPhone 16 Plus Specifications in Hindi

नए डिजाइन और एडवांस कैमरे फीचर्स के साथ दिल जीतने आ गई iPhone 16 Series, इस दिन शुरू होगी पहली सेल!

iPhone 16 Series: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के अपकमिंग स्मार्टफोन का क्रेज यूजर्स में अलग ही तरह का देखने को मिलता है।

इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी साल में केवल एक बार अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जिसका सभी को इंतजार रहता है।

इसी बीच कंपनी ने एक बार फिर अपनी आईफोन सीरीज में विस्तार करते हुए iPhone 16 Series देश और दुनिया की मार्केट में उतार दी है।

इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं।

इन नए आईफोंस मे नया डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और एआई फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

यदि आप लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको iPhone 16 और iPhone 16 Plus दो स्मार्टफोन के बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी देंगे, जिसके बाद आप डिसाइड कर सकते हैं कि ये आपके लायक है या नहीं।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Specifications in Hindi

एप्पल के नए स्मार्टफोन आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस दोनों एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ एंट्री लिए हैं।

दोनो स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, GALILEO, NFC और USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आए हैं।

बता दे आईफोन 16 महज 7.8mm मोटा है और इसमें केवल 170 ग्राम वजन है, वही आईफोन 16 प्लस की थिकनेस भी 7.5mm ही है।

लेकिन इसमें 199 ग्राम वजन है। एप्पल के ये दोनों एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन Ceramic Shield glass 2024 Gen की प्रोटेक्शन के साथ आए हैं।

पानी और धूल मिट्टी से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है और सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी ने फेस आईडी का फीचर दिया है।

इसके साथ ही इनमें Emergency SOS और Find My via satellite की सुविधा भी दी गई है।

SpecificationsApple iPhone 16
डिस्प्ले6.1 inch Super Retina Dynamic Island XDR OLED display
प्रोसेसरApple A18 Bionic
फ्रंट कैमरा12MP
रेयर  कैमरा48MP + 12MP with 2X Telephoto lens
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी3561mAh
Apple OSiOS 18
रिज़ॉल्यूशन1179 × 2556 Pixels
Apple iPhone 16 Specifications
SpecificationsApple iPhone 16 Plus
डिस्प्ले6.7 inch Super Retina Dynamic Island XDR OLED display
प्रोसेसरApple A18 Bionic 
फ्रंट कैमरा12MP
रेयर  कैमरा48MP + 12MP with 2X Telephoto lens
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 256GB
बैटरी4006mAh
 Apple OSiOS 18
रिज़ॉल्यूशन1290 x 2796 Plxels
Apple iPhone 16 Plus Specifications

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Display

कंपनी ने इन दोनों लेटेस्ट आईफोंस में iPhone 15 Series सीरीज की तरह Dynamic Island डिस्प्ले दी है, यह Super Retina XDR स्क्रीन है जो OLED पैनल पर बनी है।

बता दे आईफोन 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1179 × 2556 पिक्सल, पिक्सल डेंसिटी 461 ppi और बॉडी टू स्क्रीन रेशों 86.4 प्रतिशत है।

वहीं आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1290 x 2796 पिक्सल, बॉडी टू स्क्रीन रेशों 88 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है।

दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 2000 nits की ब्राइटनेस पीक ब्राइटनेस मिलेगी और HDR10 के साथ Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Camera

कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दें कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस दोनों स्मार्टफोन में सिंगल सेल्फी कैमरे के अलावा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 48 MP, f/1.6, 26mm सेंसर है जो f/1.6 अपर्चर पर काम करता है।

वहीं 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो f/2.2, 13mm का लेंस है, यह 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है और इसे 2X टेलीफोटो के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही इसमें ट्रू टोन फ्लैश भी मिलती है।

वहीं सेल्फी के लिए इसमें 12 MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। बता दे इसके फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से 4K@60fps मे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बता दे इन नए आइकंस में कंपनी ने नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया है जो इनके राइट फ्रेम पर लगा हुआ है।

यह एक सेंसर की तरह काम करता है और इसे टच करते ही कैमरा ओपन हो जाता है। वहीं इसे टैप और स्क्रोल करने पर कैमरे की सभी सेटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Battery

जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने अभी अपनी आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है।

लेकिन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 में 3561mAh और आईफोन 16 प्लस में 4006 mAh की बैटरी मिलने वाली है।

एप्पल ने लॉन्च इवेंट में बताया कि आईफोन 16 एक बार चार्ज होने के बाद 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक और 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है और आईफोन 16 प्लस 27 घंट का वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है।

आईफोन 16 और 16 प्लस में 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ 25W की MegaSafe वायरलेस चार्जिंग और 15W की Qi2 वायरलेस चार्जिंग तथा 4.5W रिवर्ज्ड वायर चार्जिंग की सुविधा मिलने वाली है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Storage

iPhone 16 & iPhone 16 Plus दोनों स्मार्टफोंस को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है, जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB बेस वाला वेरिएंट, 256GB मिड वेरिएंट और 512GB वाला टॉप वैरियंट शामिल है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Processor

जैसा कि आप सभी जानते हैं एप्पल अपने नए स्मार्टफोन को नए प्रोसेसर के साथ लेकर आती है।

वही इस बार भी कंपनी ने इन लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ नया चिपसेट लॉन्च किया है और आईफोन 16 और 16 प्लस में आपको कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर A18 Bionic चिपसेट ही देखने को मिलेगा।

यह चिपसेट 3 nm पर बना है और इसका CPU 5-Core है, जिसमें 3.89GHz Clock स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर और 2.2GHz Clock स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में यह अब तक का सबसे फास्टेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है और हैवी से हैवी गेमिंग और मल्टी टास्किंग के बावजूद भी इस पर जरा सा फर्क नहीं पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक यह आईफोन 15 सीरीज में मोजूद Apple A17 Pro चिपसेट से दो गुना फास्ट है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Software

iPhone 16 और 16 प्लस दोनों आईफोंस एप्पल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) iOS 18 के साथ लाए गए हैं और इनमें 7 से 8 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट और एंड्राइड अपडेट मिल सकता है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus AI Features

iPhone 16 & iPhone 16 Plus में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप फोटोस खींचने के बाद उन्हें बढ़िया से एडिट कर सकते हैं।

पिक्चर में मौजूद एडिशनल ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और फोटो को नॉर्मल फोटो के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इमेल से लेकर चैटिंग व मैसेजिंग तक यह तकनीक यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करेगी।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus launch Date in India

iPhone 16 & iPhone 16 Plus launch date की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें एप्पल ने अपने इस लेटेस्ट सीरीज को 9 सितंबर 2024 को ग्लोबल मार्केट में रिवील किया है और iPhone 16 Series first sale 18 सितंबर से शुरू होगी।

हालांकि इसकी प्री बुकिंग सेल 13 सितंबर से ही शुरू कर दी जाएगी, इस दौरान आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और एप्पल स्टोर से इसे बुक कर सकते हैं।

बता दें इसकी पहली सेल में कुछ इस बैक कार्ड द्वारा आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Price in India

iPhone 16 & iPhone 16 Plus के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल यानी आईफोन 16 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।

जबकि इसका 256GB वाला वेरिएंट 89,999 रुपए और 512GB वाला वैरिएंट 1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा iPhone 16 Plus का 128GB वाला मॉडल 89,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इसका 256GB वाला मॉडल 99,999 रुपए और 512GB वाला मॉडल 1,19,900 रुपये की प्राइस के साथ आया है।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Colour Shades

जानकारी के लिए आपको बता दें iPhone 16 & iPhone 16 Plus Sale शुरू होने के बाद आप इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामैरिन और जैसे शानदार कलर शेड्स में अपना बना सकते हैं।

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Specifications in Hindi

iPhone 16 & iPhone 16 Plus FAQs

Conclusion

आज हमने आपको चुनिंदा मॉडल्स के दम पर दुनियाभर में अपनी सफलता का झंडा गाड़ने वाली एप्पल कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Apple iPhone 16 Series के दो स्मार्टफोन iPhone 16 & iPhone 16 Plus के बारे में सभी छोटी-बड़ी जानकारी दी है।

उम्मीद है आप इन दोनो स्मार्टफोन की सभी खूबियां व खामियां जान गए होंगे, इसके अलावा यदि आप इस सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे, क्योंकि यहां हम उनके बारे में भी जल्द ही ऐसी ही जानकारी से भरी पोस्ट अपलोड करेंगे।

Leave a Reply