स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola एक बार फिर से मार्केट में अपने कदम जमा चुकी है, कंपनी आए दिन एक से एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो उसी रेंज में आने वाले बाकी कंपनियों के स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दे रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रहीं हैं कि मोटरोला जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक मोटरोला अपनी जी-सीरीज (Motorola G Series) में विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है, जिसके तहत वह अपना नया स्मार्टफोन Moto G85 5G ला सकती है।
बता दे यह खबरें तब से बाहर आई है जब से इस स्मार्टफोन को भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS), TDRA और TENAA वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, वहीं इसके बाद से तमाम टेक वेबसाइट पर इसके स्पेसिफिकेशंस (Moto G85 5G Specification) लीक हो रहे हैं, आईए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Contents
Motorola G85 5G Specifications in Hindi
मोटरोला के आगामी स्मार्टफोन मोटो जी85 5जी कई नए और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आने वाला है। जानकारी के मुताबिक इसमें वाई-फी 802, ब्लूटूथ 5.2, GPS, Glonass, Galileo और यूएसबी टाइप सी की कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है।
फेस अनलॉक और अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को My Smart Price वेबसाइट ने BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर XT2427-3 के साथ स्पॉट किया है।
वहीं Moto G85 5G में IP54 की रेटिंग के साथ ग्लास फ्रंट, प्लास्टिक फ्रेम, प्लास्टिक बैक और Eco लेदर बैक की बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल सकती है, इसके अलावा इसका डायमेंशन 161.9×73×7.5 mm और वजन 171 ग्राम रखा जा सकता है।
Specifications (Expected) | Moto G85 5G |
डिस्प्ले | 6.67- inch FHD+, Curved POLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Snapdragon 4 Gen 3 (4nm) |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 8MP |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB, 512GB |
बैटरी | 5000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 x 2400 pixels. |
Moto G85 5G Display
लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटो g85 5g में 6.67 इंच की FHD+ POLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, 1080 x 2400 pixels के रेजोल्यूशन के साथ आएगी और 120hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। 1 बिलीयन से भी अधिक कलर्स के साथ आने वाली इस डिस्प्ले की पिक्सएल डेंसिटी 395 ppi है और इसका बॉडी टू स्किन रेशो 90.9% है।
Moto G85 5G Camera
मोटो के इस नए आगामी स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है, वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है। इसके बैक और फ्रंट दोनों कैमरे से 1080p@30/60fps में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Moto G85 5G Processor
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस हैंडसेट में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है जो कि 4nm का एक फास्टेस्ट प्रोसेसर है। बता दे ऑक्टा कोर के इस प्रोसेसर का AnTuTu score 4.27 लाख से भी अधिक है ऐसे में यह काफी हेवी वर्क झेल सकता है।
Moto G85 5G Software
Moto G85 5G स्मार्टफोन 2.3GHz पीक क्लॉक स्पीड वाला एंड्राइड का अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा, वही यह 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आ सकता है।
Moto G85 5G Storage
सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि Moto G85 5G स्मार्टफोन में स्टोरेज के कई वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। हालांकि इनके अलावा भी यह स्मार्टफोन और वेरिएंट्स में भी देखने को मिल सकता है।
Moto G85 5G Battery
इस हैंडसेट में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इसमें 4850mAh की बैटरी हो सकती है तो वही कुछो का कहना है कि इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है और उसके साथ 30W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है, हालांकि इसमें कितनी बड़ी बैटरी दी जाएगी यह तो लॉन्चिंग के बाद ही साफ हो पाएगा।
Moto G85 5G Launch Date in India
अब अगर Moto G85 5G लॉन्च डेट की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सांझा नही की गयी है, लेकिन खबर है कि मोटो पहले इसे अपनी होम मार्केट चीन में लॉन्च की करेगी।
चीन में यह 25 जून को लॉन्च हो सकता है और इसके बाद इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है, ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह जुलाई के महीने में इंडिया में पेश किया जा सकता है।
Moto G85 5G Price in India
Moto G85 5G Price के बारे में भी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हैंडसेट की प्राइस जी-सीरीज के पिछले मॉडल Moto G84 5G के आसपास ही होगी। बता दे Moto G84 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, ऐसे में मानकर चले तो मोटो के इस आगामी स्मार्टफोन को भी 20 हज़ार रुपये की शुरुआती कीमत के आसपास लाया जा सकता है।
Moto G85 5G FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
आज आपने मोटरोला कंपनी के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन Moto G85 5G के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है उम्मीद है आपको इस हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स का पता चल गया होगा। दोस्तों अभी यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही इसके फीचर्स शेयर किए गए हैं।
हमारे द्वारा बताए गए सभी संभावित फीचर्स है, जो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेक वेबसाइट पर लीक हो रहे हैं। Moto G85 5G launch होने के बाद हम इसकी प्राइस के साथ स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स अपडेट कर देंगे, बस इसके लिए आपको हम से जुड़े रहना होगा।