You are currently viewing Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 में से कौन सी स्मार्टवाच है जबरदस्त और सस्ती!
Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 comparison in Hindi

Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 में से कौन सी स्मार्टवाच है जबरदस्त और सस्ती!

Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6: अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर वाली स्मार्टवाच की तलाश कर रहे है तो आप इस आर्टिकल में Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप एडवांस लेवल का फीचर चाहते है तब आप Apple Watch Series 9 के बारे में पढ़ सकते है, जोकि ज्यादा कीमत के साथ आपको सुपर लेवल का फीचर प्रदान करती है।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे Apple watch Series 9 Smartwatch 12 सितम्बर 2023 को लांच हुई थी, जबकि Samsung Galaxy Watch 6, 11 अगस्त 2023 को लांच हुई थी।

मुख्य रूप से इस पूरे आर्टिकल में एप्पल और सैमसंग की दोनों स्मार्टवाच की तुलना की गयी है। तो आइए जानते हैं दोनों स्मार्टवाच में से कौन सी स्मार्टवाच बेहतर है-:

Contents

Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 की कुछ महत्वपूर्ण बाते

एप्पल और सैमसंग की इन दोनों घडियो में अनेकों खासियत ऐसी हैं जो आपके लिए जानना जरुरी है।

यहाँ पर कुछ ऐसी ख़ास बातों को आपके साथ शेयर किया गया है, जोकि आपके बहुत काम आने वाली हैं।

अगर आप इन्टरनेट पर इन दोनों घडियों के तुलनात्मक तथ्यों को ढूढ रहे हैं, तब निचे दिए गए details को जरुर पढ़ें।

  • Apple Watch Series 9 का आकार चौकौर है, जोकि हाथ में पहनने पर एक अलग लुक प्रदर्शित करती है, वहीं Samsung Galaxy की Watch 6 का आकर गोलाकार है जिसे हाथ में पहनने पर काफी आरामदायक महसूस होता है।
  • दोनों घडी का साइज़ छोटे रूप में है।
  • Apple की घडी में बहुत सारी एप मौजूद हैं जबकि सैमसंग की Watch में कम ही एप देखने को मिलते हैं।
  • Apple Watch का सेंसर काफी फ़ास्ट वर्क करता है जबकि सैमसंग के Watch में सेंसर की स्पीड कम है।
  • एप्पल की Watch थोड़ी ज्यादा महंगी है, लेकिन इसमें अधिक फीचर मौजूद है जोकि आपके दैनिक जीवन में सहायता प्रदान करते है। वही सैमसंग की Watch इससे काफी सस्ती है और एप्पल की Watch के मुकाबले कम फीचर होने के कारण लोगो की नजरो में कम ही उतर पायी है।

Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 के फीचर में अंतर

Design And Size

दोनों स्मार्टवाच के साइज़ की बात की जाए तो इनमें कोई ख़ास अंतर नहीं है।

छोटे साइज़ में एप्पल की स्मार्टवाच का साइज़ 41mm है और सैमसंग की स्मार्टवाच का साइज़ 40mm है।

बड़े साइज़ में एप्पल की Watch 45mm और सैमसंग की Watch 44mm साइज़ में देखने को मिल जाती है।

Battery and Charging

दोनों Watch के बैटरी की बात की जाए तो दोनों में खास फर्क नहीं है।

एप्पल की Watch स्टैंडबाई मोड़ के साथ लगभग 30 घंटे तक आराम से चल जाती है।

जबकि नार्मल उपयोग करने के साथ 18 घंटे तक आराम से चलाया जा सकता है।

वहीं सैमसंग की Watch लगभग 25 घंटे तक बैकअप दे सकती है।

अगर बैटरी के कैपसिटी के ऊपर गौर किया जाए तो कुछ इस प्रकार जानकारी देखने को मिलती है:-

Watch TypeCapacity
Samsung Watch 6 (40mm)300 mAh
Apple Watch Series 9 (41mm)282 mAh
Samsung Watch 6 (44mm)425 mAh
Apple Watch Series 9 (45mm)308 mAh
Apple & Samsung Smartwatch Battery

डबल टैप और सैमसंग पे फैसिलिटी

एप्पल की घड़ी में डबल टैप की फैसिलिटी उपलब्ध है, जिसमें फिंगर का उपयोग करके काफी सारी एक्टिविटी को सेट कर सकते हैं।

कॉल, मेसेज, म्यूजिक फीचर का कंट्रोल हाथ की उंगलियों से किया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ सैमसंग की Watch में सैमसंग पे की मदद से आसन से आपकी पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है।

इस तरह के एक्स्ट्रा फीचर देकर दोनों घडियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

सॉफ्टवेर सुविधाए

दोनों घडी में सॉफ्टवेर की बात की जाए तो एप्पल की स्मार्टवाच iOS के साथ आती है।

वही सैमसंग की Smartwatch में Wear OS मौजूद है।

दोनों Watch में हेल्थ सम्बंधित एप मौजूद हैं, जोकि आपके हेल्थ से संबधित जानकारियों में सहायता प्रदान करती हैं जो कि निम्न प्रकार हैं-

  • Heartbeat Tracking
  • Workout Tracking
  • Sleeping Tracking
  • Blood and Oxygen Measurement
  • ECG Report

सेफ्टी और सुरक्षा

दोनों ही Smartwatch में आपकी सुरक्षा के लिए अनेकों एप देखने को मिल जाते हैं।

अगर आप किसी इमरजेंसी सिचुएशन में फंस जाते हैं तब आप इस डिवाइस की मदद से किसी के द्वारा हेल्प ले सकते हैं।

इमरजेंसी कॉल, इम्पोर्टेन्ट पर्सन कॉल, जैसी अवस्था में आटोमेटिक कॉल के लिए पूछा जाता है।

वाटरप्रूफ फैसिलिटी  

एप्पल और सैमसंग दोनों घडियो में वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसमे बारिश या पानी से सेफ्टी रहती है।

बस इन दोनों smartwatch में फर्क इतना है कि आप एप्पल की Watch को स्विमिंग पूल या तेज पानी के बहाव में भी सुरक्षित रख पाते हैं जबकि सैमसंग Watch इस मामले में कमजोर है।

 ब्राइटनेस कैपेसिटी

एप्पल और सैमसंग की घडी में ब्राइटनेस कैपेसिटी 2000 Nits है, जो सूरज की किरणों में भी अच्छी visibility देती है।

किसी भी जगह पर आसानी से आप बिना आँखों पर जोर डाले इन घड़ियों का उपयोग आसानी से कर पायेंगे। 

सेफ्टी और सिक्यूरिटी

जैसा की हम सभी जानते हैं कि इन दोनों घड़ियों में काफी स्टोरेज मौजूद है। इस तरह इसमें आपका काफी सारा डाटा स्टोर हो जाता है।

आपके डाटा के लिए दोनों घड़ियों में सिक्यूरिटी सर्विस उपलब्ध है जो कि आपके डाटा को पूरी तरह से सेफ रखती है।

Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 के बीच तुलनात्मक टेबल | Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 Comparison Table

यह पूरा आर्टिकल Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 की तुलना पर आधारित है।

आपने इस आर्टिकल में दोनों स्मार्टवाच के फीचर के बारे में जानकारी हासिल की।

लेकिन आगे हम आपके साथ इसकी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन, टेबल के साथ शेयर करेंगे जिससे आप इनके फीचर्स को आसानी से समझ पाएंगे।

Apple watch Series 9 Samsung Galaxy Watch 6
Model
Watch Series 9Galaxy Watch 6
Weight
31 Gram28 Gram
color
Pink, Red, Silver, Midnight, StarlightGraphite, Gold
Display Size
1.91 inch1.3 inch
Display Resolution
484*396 Pixel432*432 Pixel
Pixel Density
327 PPI470 PPI
Display Technology
LTPO AMOLEDSUPER AMOLED
Touch Screen
Yes, Multi-TouchYes
Compatibility
iOSAndroid
Charging Mode
Charging Via WirelessCharging Via Wireless
Battery Capacity
308 mAh, Non Removable300 mAh
Battery Type
Lithium LonLi-ion
Yes, Multi-Touch18h
Bluetooth
YesYes
Wireless
Yes, Wi-Fi 802.11,Yes, Wi-Fi 802.11, 5Ghz
Accelerometer
YesYes
Light
YesYes
GPS
Up to 18hYes, with A-GPS, Galileo, Glonass
Storage
internal, 64GBInternal 16GB
Text Messaging
YesYes
Incoming Call
YesYes
Alarm
YesYes
Timer
YesYes
Find My Phone Services
YesYes
Music Control
YesYes
Water Resistance
Yes, IP Certified IP6XYes, IP Certified IP6X
Stopwatch
YesYes
Launch Date
12/September/202311/August/2023
Price Status (Approximately)
Rs.41,900/-Rs 22,000
Apple watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 Comparison Table

Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 की कीमत में अंतर

एप्पल और सैमसंग स्मार्टवाच कई variety में उपलब्ध हैं, जिसके आधार पर दोनों स्मार्टवाच की कीमत निर्धारित है।

यहाँ पर इन दोनों स्मार्टवाच की भारतीय कीमतें दी गयी हैं जिसे आप नीचे दिखाई गयी तालिका में देख सकते हैं।

Apple Watch & Samsung Galaxy WatchPrice (Approximately)
Apple Watch Series 9 Aluminum Case 41mm, GPSRs.41,900/-
Apple Watch Series 9 Aluminum Case 45mm, GPS + CellularRs.51,900/-
Samsung Galaxy Watch 6 (40mm)Rs 22,000
Samsung Galaxy Watch 6 (44mm)Rs 25,000
Apple Watch & Samsung Galaxy Watch Price Comparison

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 दोनों smartwatch के फीचर्स और दोनों के comparison को जाना।

Double Tap, Health Help, SOS Emergency Calling जैसे फीचर लोगो की लाइफ में काफी मददगार साबित होते हैं।

अगर आपका बजट कम है तब सैमसंग की Watch को ले सकते है, लेकिन आपको ज्यादा फीचर की चाहत है और अधिक फीचर का आनंद लेना चाहते है तब एप्पल की सीरीज 9 को ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में दोनों घडी की तुलना को पढने के बाद अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तब आप कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।

Apple Watch Series 9 Vs Samsung Galaxy Watch 6 FAQs

Leave a Reply