You are currently viewing Best Smartphone Under 10k: 10,000 रुपये से कम में आने वाले मोबाइल (2025)
Best smartphone under 10k

Best Smartphone Under 10k: 10,000 रुपये से कम में आने वाले मोबाइल (2025)

Best smartphone under 10k: 10 से 15 हजार रुपए की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन कहलाते हैं।

इस रेंज में आपको एक से बढ़िया एक स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपके लिए इससे भी सस्ते और धांसू स्मार्टफोन लेकर आए हैं।

आज हम आपको 10 हजार रुपए की रेंज में आने वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिनमें नए और आधुनिक फीचर देखने का मिल रहे हैं।

साथ ही इन सबकी कीमत भी 10 हजार रुपए से कम है, तो आइए Best smartphone under 10k 2025 के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

10,000 रुपये से कम में आने वाले मोबाइल (2025)

10 हजार रुपए एक आम बजट है। इस बजट में एक साधारण सा स्मार्टफोन मिल सकता है।

इस रेंज में तमाम कंपनी के अनेक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं, जो अपनी अलग-अलग खूबियों के लिए जाने जाते हैं।

यदि आप किसी रिटेल स्टोर पर 10,000 रुपए तक का कोई स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे, तो वहां आपके सामने इतने सारे मॉडल रख दिए जाएंगे कि आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सा Best smartphone under 10k है।

यदि आप भी 10 हजार रुपए तक का कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको नहीं पता कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदें तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपकी इस चिंता को पूरी तरह से दूर करने वाले है।

दरअसल आज हम आपको 10 हजार रुपए की रेंज में आने वाले चार ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिनमें जरूरत के अनुसार सभी फीचर मिलेंगे।

इन स्मार्टफोन में एक अच्छा बैटरी बैक होगा। फोटोग्राफी के लिए बढ़िया कैमरा, HD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी स्टोरेज व रैम देखने को मिल जाएगी।

इस सब फीचर्स के साथ-साथ हम आपको उस स्मार्टफोन को खरीदने की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा सीधे लिंक भी देंगे।

Samsung Galaxy F07

सबसे पहला स्मार्टफोन सैमसंग की तरफ से आता है जिसका नाम Galaxy F07 है।

इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।

इस 4G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का माइक्रो लेंस शामिल है।

वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मौजूद है। Side mounted fingerprint टेक्नोलॉजी से लैस यह स्मार्टफोन केवल ग्रीन कलर में ही आता है।

IP54 की रेटिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Helio G99 chipset मिलेगा।

यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ट है और इसमें 5000mAh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

SpecificationSamsung Galaxy F07
डिस्प्ले6.7 inch FHD + PLS LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Helio G99  (6nm)
बैक कैमरा50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick Here to Check Current Price

Samsung Galaxy M07

यह सैमसंग का दूसरा स्मार्टफोन है जो पिछले वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy F07 की तरह ही है, लेकिन इसकी कीमत उससे कम है। इसमें 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच PLS LCD के साथ 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही इसमें फेस लॉक भी मिलता है। ये IP54 की रेटिंग से लैस है और इसे केवल ब्लैक कलर के सिंगल वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

6nm वाले MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है। 5000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन अमेजॉन शॉपिंग ऐप से लोएस्ट प्राइस में खरीदा जा सकता है।

SpecificationSamsung Galaxy M07
डिस्प्ले6.7 inch FHD + PLS LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Helio G99  (6nm)
बैक कैमरा50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick Here to Check Current Price

Realme Narzo N61

लिस्ट में आगे बढ़ने पर तीसरा स्मार्टफोन Realme Narzo N61 आता है। यह स्मार्टफोन 6.74 इंच की Full HD + IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वाले दो वेरिएंट आते हैं, साथ ही आप इसमें 2TB तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।

32MP के बैक कैमरे और 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस स्क्रीन टच मोबाइल में Unisoc, ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो एक एवरेज प्रोसेसर है और रोजमर्रा के कामों के लिए बढ़िया है।

वही बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है, लेकिन उसे चार्ज करने के लिए सिर्फ 10W का ही चार्जर मिलता है।

Android 14 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन Realme UI 5.0 इंटरफेस पर काम करता है और इसे वॉयेज ब्लू और मार्बल ब्लैक दो कलर में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

SpecificationRealme Narzo N61
डिस्प्ले6.74 inch FHD + IPS LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरUnisoc Tiger T612, Octa core
बैक कैमरा32MP
फ्रंट कैमरा5MP
रैम4GB, 6GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkCheck Here to Check Current Price

Poco M7 5G

पोको m7 इस लिस्ट का आखिरी और सबसे दमदार स्मार्टफोन है, क्योंकि यह भी 10 हजार के बजट के अंदर ही आता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह इस लिस्ट का इकलौता 5G डिवाइस है।

Poco M7 5G में 6.88-इंच की Full HD + LCD डिस्प्ले दी गई है जो वॉटर ड्रॉप नोज डिजाइन के साथ आती है।

इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1640 पिक्सल है, साथ ही यह 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और फेस लॉक की सिक्योरिटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 33W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP के बैक कैमरे के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है और इसमें 2 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें पोको m7, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB वाले टॉप वैरियंट के साथ आता है।

इसे आप Mint green, Ocean blue और Satin black तीन रंगों में शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

SpecificationPoco M7 5G
डिस्प्ले6.88 inch FHD + IPS LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 4 Gen 2
बैक कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5,160mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick Here to Check Current Price

Conclusion

आज हमने अपने इनफॉर्मेटिव आर्टिकल की मदद से आपको Best smartphone under 10k के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है आपको यह पसंद आई होगी। दोस्तों यह अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन है और इनमें कीमत के हिसाब से भरपूर फीचर मिलते हैं।

आप इनमें से जो भी स्मार्टफोन अपने लिए खरीदना चाहते हैं, उसे या तो हमारे द्वारा दी गई अमेजॉन और फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट की लिंक से खरीद सकते हैं, या आप इन्हें रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है। अगर आप टेक जानकारी वाले ऐसे आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे साथ जुड़ जाएं, क्योंकि यहां हम अक्सर ऐसे इनफॉर्मेटिव आर्टिकल शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply