आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ते समय के साथ तेजी से विस्तार हो रहा है। आज के समय में व्हाट्सएप, स्नैपचैट, एक्स आदि जैसे दुनिया भर में प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एआई के फीचर आने लगे हैं।
इसी बीच Gmail का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ईमेल ऐप Gmail भी AI से लैस होने वाली है।
Contents
- 1 गूगल ने जीमेल में एआई फीचर देने का किया ऐलान | Google Announced to Provide AI Feature in Gmail
- 2 एक क्लिक में मिलेंगे महत्वपूर्ण ईमेल
- 3 Gmail का AI-Powered Search Engine करेगा समय की बचत
- 4 यूजर्स को मिलेगा Gmail AI फीचर का कंट्रोल
- 5 Gmail में कब उपलब्ध होगा AI-पावर्ड सर्च फीचर
- 6 Gmail’s AI-Powered Search Engine FAQs
- 7 निष्कर्ष | Conclusion
गूगल ने जीमेल में एआई फीचर देने का किया ऐलान | Google Announced to Provide AI Feature in Gmail
जैसा कि आपको पता है मशहूर टेक कंपनी Google अपने सर्च इंजन और अन्य ऐप को एआई से लैस कर रही है।
इसी बीच अभी हाल ही में गूगल ने घोषणा की है कि वह Gmail में एक स्मार्ट AI पावर्ड सर्च फीचर पेश कर रहा है।
यह फीचर सभी वेब ब्राउजर, एंड्रॉयड और iOS के जीमेल ऐप में उपलब्ध होगा, जिससे किसी भी डिवाइस से इसका लाभ लिया जा सकेगा।
ईमेल ऐप जीमेल में एआई आने के बाद करोड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
एक क्लिक में मिलेंगे महत्वपूर्ण ईमेल
बता दें गूगल जीमेल में एक स्मार्ट AI पावर्ड सर्च फीचर पेश कर रहा है, जिसका सीधा लाभ उसके यूजर्स ले पाएंगे।
इस फीचर्स के आने के बाद जीमेल के सर्च रिजल्ट बेहतर होंगे और यूजर को सबसे ज्यादा रिलिवेंट ईमेल पहले से काफी कम समय में खोजने में मदद मिलेगी।
दरअसल इस अपडेट के आने के बाद कीवर्ड पर बेस्ड क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में ईमेल दिखाने की बजाय सबसे ज्यादा क्लिक किए गए और फ्रीक्वैंट कॉन्टैक्ट आदि के ईमेल ऊपर दिखाए जाएंगे।
आसान भाषा में समझे तो एआई सबसे ऊपर उन ईमेल को रखेगा जो आपके लिए सबसे जरूरी है।
यानी अब इनबॉक्स में रिसेंट की जगह उन ईमेल को सबसे ऊपर दिखाया जाएगा, जो AI को लगता है कि आपके लिए सबसे जरूरी है।
कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का काफी समय बचेगा और वो अपनी जरूरी जानकारी आसानी से खोज सकेंगे।
Gmail का AI-Powered Search Engine करेगा समय की बचत
जैसे कि आपको पता होगा कि जीमेल में दिनभर में न जाने कितने ईमेल आते हैं।
पहले क्या होता था कि ज्यादा ईमेल आने की वजह से कई बार हमारी कुछ जरूरी ईमेल इनबॉक्स में बहुत नीचे पहुंच जाती थी जिसकी वजह से उन्हें खोजने में काफी ज्यादा वक्त लगता था।
जीमेल में जब कोई ईमेल खोजा जाता था, तो सिर्फ कीवर्ड के आधार पर ईमेल दिखते थे, लेकिन अब इसमें शामिल होने वाला नया एआई फीचर इन चीजों को ध्यान में रखेगा।
जिससे महत्वपूर्ण ईमेल जल्द से जल्द मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, क्योंकि यह फीचर क्रॉनोजिकल ऑर्डर में ईमेल ही नहीं दिखाएगा।
बल्कि अब यह अन्य एलिमेंट जैसे- हाल ही में आए ईमेल्स, सबसे ज्यादा क्लिक किए गए ईमेल और बार-बार कॉन्टैक्ट किए ईमेल को सबसे ऊपर रखेगा।
यूजर्स को मिलेगा Gmail AI फीचर का कंट्रोल
जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी जीमेल पर आने वाले एआई फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर्स के हाथों में ही देने वाली है।
यूजर अपने हिसाब से AI-पावर्ड सर्च इंजन या ट्रेडिशनल सर्च फीचर में से एक चुन सकेंगे और अपने आप ही इस फीचर को ऑन-ऑफ कर सकेंगे।
अगर कोई यूजर एआई की मदद से सर्च नहीं करना चाहता, तो जीमेल में एक टॉगल ऑप्शन होगा, जिससे वे पुराने तरीके से ईमेल खोज सकते हैं।
ऐसे में उन पर इस फीचर को इस्तेमाल करने का कोई जोर दबाव नहीं होगा।
Gmail में कब उपलब्ध होगा AI-पावर्ड सर्च फीचर
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हमारे जीमेल ऐप में आई पावर सर्च इंजन का फीचर कब तक आएगा।
तो आपको बता दे कि कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर यह फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
वेब के साथ एंड्रॉयड और iOS में भी यह फीचर उपलब्ध होना शुरू हो गया है।
हालांकि यह भारतीय ग्राहकों के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में यह सभी के लिए उपलब्ध हो सकता है।
Gmail’s AI-Powered Search Engine FAQs
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
निष्कर्ष | Conclusion
गूगल अपने सर्च और शॉपिंग पोर्टल में भी AI का इस्तेमाल बढ़ा रहा है और अब जल्द ही दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल ऐप जीमेल में भी एआई फीचर देखने को मिलने वाला है।
Gmail में मिलने वाला यह फीचर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनके पास दिन भर में कई ईमेल आती हैं और इसकी वजह से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ईमेल नीचे पहुंच जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें आपके स्मार्टफोन में भी यह फीचर्स जल्दी आ जाएगा।