You are currently viewing Infinix GT 30 इंडिया में लॉन्च, 20 हजार से भी कम प्राइस में मिल रहे ये एडवांस फीचर्स
Infinix GT 30 price and Specifications in hindi

Infinix GT 30 इंडिया में लॉन्च, 20 हजार से भी कम प्राइस में मिल रहे ये एडवांस फीचर्स

Infinix GT 30: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix इंडिया में बजट स्मार्टफोन लॉन्च करती है।

इसके ज्यादातर स्मार्टफोन 20 से 25 हजार की रेंज में ही लॉन्च होते हैं, लेकिन उसमें मिलने वाले फीचर्स अपने से अधिक रेंज वाले स्मार्टफोन के फीचर्स को भी टक्कर देते नजर आते हैं।

अभी हाल ही में इंफिनिक्स ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है और ये भी 20 हजार की रेंज में ही भारतीय बाजार में आया है। बता दें इस स्मार्टफोन का नाम Infinix GT 30 है।

यह एक गेमिंग स्माटफोन बताया जा रहा है जोकि 20 हजार की रेंज में आता है, आईए इंफिनिक्स जीटी 30 के फीचर्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Infinix GT 30 Specifications in hindi

इंफिनिक्स का लेटेस्ट स्मार्टफोन GT 30 एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसे इंडिया में लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, BDS, GSM / HSPA / LTE / 5G, GALILEO, NFC और USB Type-C 2.0 जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

डुएल स्टीरियो स्पीकर से लैस GT 30 में 10 सेंसर दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जीटी 30 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक मिल जाएगा, वहीं यह स्मार्टफोन IP64 की रेटिंग के साथ आया है।

इस स्मार्टफोन का डिजाइन सबसे हटके तैयार किया गया है। जब आप इसके बैक साइड में देखोगे तो आपका इसके बारे में पता चलेगा कि यह सबसे कितना अलग है, लोग देखते ही इस स्मार्टफोन की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इसकी बॉडी प्लास्टिक फ्रेम में मिल जाती है, जबकि फ्रंट ग्लास का है जो Gorilla Glass 7i से सुरक्षित किया गया है।

इसकी बैक क्वालिटी भी काफी आकर्षित और मजबूत है। वहीं इसमें करीब 190 ग्राम वजन है।

SpecificationInfinix GT 30
डिस्प्ले6.78 inch Full HD+ AMOLED display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7400 (4nm)
बैक कैमरा64MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा13MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1224 x 2720 Pixels.

Infinix GT 30 Gaming Smartphone

बता दें Infinix GT 30 को स्पेशली गेमर्स के लिए बिल्ड किया गया है। जो लोग मोबाइल में Free Fire और BGMI जैसे बड़े गेम खेलना पसंद करते हैं, वह इसे चुन सकते हैं।

क्योंकि इस गेमिंग स्मार्टफोन में Shoulder Triggers दिए गए हैं। यह सुविधा काफी कम स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। Shoulder Triggers गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बनाते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि GT 30 में Cyber Mecha Design 2.0 डिजाइन दिया गया है, जिसमें कस्टमाइजेबल LED लाइट भी लगी हैं।

ये देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है। इस फोन में 90FPS पर BGMI खेला जा सकता है। साथ ही गेम खेलते वक्त फोन हीट ना करें और यूजर्स बिंदास गेम खेलते रहे।

इसके लिए इसमें 6 Layer VC Cooling System भी दिया जा रहा है, ये इस बजट में मिलने वाले सबसे दमदार गेमिंग फीचर्स है।

Infinix GT 30 Display

Infinix GT 30 में 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1224 x 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 4500nits पीक ब्राइटनेस, 1 बिलियन कलर और 2304Hz PWM के साथ आती है है और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।

डिस्प्ले में बैजल्स काफी कम है क्योंकि इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 89.4 प्रतिशत है, वहीं इस फ्लैट डिस्पले की पिक्सल डेंसिटी 440 ppi है।

Infinix GT 30 Camera

कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ ड्यूल बैक कैमरा सेटअप देखने का मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा 13MP का है और बैक कैमरे 64MP+ 8MP के है।

जिसमें 16MP का मेन कैमरा है जो f/1.75 वाला IMX682 सोनी सेंसर है और 8MP वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो f/2.2 के साथ आता है। दोनों कैमरे 4K@30fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं।

Infinix GT 30 Processor

प्रोसेसर को स्मार्टफोन का दिल माना जाता है, जिस स्मार्टफोन में जितना अच्छा प्रोसेसर होता है।

उसकी उतनी ही अच्छी परफॉर्मेंस होती है और इंफिनिक्स के जीटी 30 को गेमिंग स्माटफोन के तौर पर लॉन्च किया है तो जाहिर सी बात है कि इसमें तो अच्छा ही प्रोसेसर मिलेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें Infinix GT 30 में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

यह एक 4nm का प्रोसेसर है जिसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7.27 लाख से भी अधिक दर्ज किया गया है। इसमें यूजर्स कितनी भी गेमिंग और मल्टीटास्किंग करें ये जरा भी हैंग नहीं करेगा।

Infinix GT 30 Battery

बैटरी की बात की जाए तो इस स्क्रीन टच हैंडसेट में 5500mAh की एक बड़ी मैसिव बैटरी दी गई है, जो काफी बड़ा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 10 घंटे प्लस बीजीएमआई और 20 घंटे प्लस युटुब चला सकता है।

इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर दिया जा रहा है, वही ये 10W की रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Infinix GT 30 Storage

बात करें Infinix GT 30 Storage की तो इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 मिल रही है।

स्टोरेज ऑप्शन में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप वैरियंट देखने को मिल जाएगा।

फिलहाल इसमें यही दो वेरिएंट आए हैं, बाद में इसे और भी वेरिएंटस में लाया जा सकता है।

Infinix GT 30 AI Features

GT 30 में काफी सारे AI फीचर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें XBoost AI, Esports Mode, मैजिक वॉइस चेंजर, AI cutout, AI extender, AI enhancer, AI eraser, AI Writing assistant और AI Assistant जैसे टूल शामिल है।

यह सभी टूल यूजर यूजर एक्सपीरियंस को काफी बढ़ाते हैं और स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना आसान बनाते हैं।

जैसे AI eraser से आप इमेज से एक्स्ट्रा ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं, AI enhancer से फोटो की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं या किसी भी इमेज पर सर्कल बनाके उसे सीधे गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

Infinix GT 30 Software

सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन की तरह इंफिनिक्स का लेटेस्ट मोबाइल भी एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्राइड 15 पर बेस्ड है और XOS 15 पर काम करता है।

इसमें 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दिए जा रहे हैं।

Infinix GT 30 Launch Date in India

अब अगर Infinix GT 30 Launch की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें यह स्मार्टफोन 8 अगस्त 2025 को इंडियन टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने एक लॉन्च इवेंट के दौरान जीटी 30 को ग्राहकों के सामने पेश किया।

बता दें इसकी पहली सेल 11 अगस्त 2025 को शुरू होगी, जिसके बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, इंफिनिक्स के स्टोर और रिटेलर स्टोर से Cyber Blue, Pulse Green और Blade White कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix GT 30 Price

Infinix GT 30 Price की बात करें तो जैसे कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपए की रेंज में आया है।

तो अब आपको बता दें कि इसके 128GB वाले वेरिएंट को 19,499 रुपए में तथा 256GB वाले वेरिएंट को 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

बता दे 11 अगस्त को शुरू होने वाली इसकी पहली सेल में आप इसे ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से 1500 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Infinix GT 30 FAQs

Conclusion

आज आपने Infinix GT 30 वाले हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ा है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

हमें खुशी है कि आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे, इससे यह लगता है कि आपको यह हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है।

बस आपसे इतनी गुजारिश है कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा लोगों तक शेयर जरूर करें और हमारे साथ आगे भी जुड़े रहे ताकि आपको नए-नए स्मार्टफोन की जानकारी सबसे पहले मिलती रहे।

Leave a Reply